मुंबई: इरफान, प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण से पहले वेटरन बॉलीवुड स्टार जीनत अमान और स्वर्गीय अभिनेता देव आनंद भी हॉलीवुड की फिल्मों में नजर आ चुके हैं. उनकी फिल्म का नाम 'द इविल विदिन' था.
इंडो-फिलिपिनो ड्रामा प्रोडक्शन के बैनर तले यह फिल्म साल 1970 में रिलीज हुई थी. इसका निर्देशन लेम्बटरे वी एवेल्लेना ने किया था.
पढ़ें- करीना को पसंद है स्लोमोशन अंदाज, इंस्टाग्राम पर साझा किया वीडियो
इस फिल्म में कई लोकप्रिय भारतीय चेहरे भी थे, जिनमें प्रेम नाथ, इफ्तेखार, एमबी शेट्टी और जगदीश राज शामिल थे.
'पासपोर्ट टू डेंजर' के नाम से भी लोकप्रिय यह फिल्म जेम्स बॉन्ड से प्रभावित एक क्राइम थ्रिलर फिल्म थी, जिसका डिस्ट्रीब्यूशन 20 सेंचुरी फॉक्स ने किया था.
बीते सालों में इरफान खान 'लाइफ ऑफ पाई', 'जुरासिक वर्ल्ड', 'इनफर्नो', 'ए माइटी हार्ट', 'पजल', 'न्यूयॉर्क आई लव यू' और 'सच अ लॉन्ग जर्नी' जैसी हॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुके हैं. वहीं दीपिका पादुकोण ने अब तक 'एक्सएक्सएक्सः रिटर्न ऑफ जेंडर केज' की है जिसमें वह विन डीजल के अपोजिट नजर आई थीं. प्रियंका चोपड़ा भी 'बेवॉच' में द रॉक के साथ नजर आई हैं. इसके अलावा उन्हें नेटफ्लिक्स की रोमांटिक-ड्रामा फिल्म 'इजन्ट इट रोमांटिक' में भी देखा गया है.
(इनपुट्स- आईएएनएस)