दावोसः अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने एक और बेहद खास अचिवमेंट अपने नाम कर लिया है. अभिनेत्री को सोमवार (लोकल टाइम) के दिन दावोस में आयोजित वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) में मेंटल हेल्थ के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए क्रिस्टल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.
अभिनेत्री ने यह सम्मान 'मार्टिन लूथर किंग डे' के दिन हासिल किया और अपनी स्पीच में उन्होंने मार्टिन लूथर किंग के कथन का जिक्र भी किया.
अभिनेत्री ने कहा, 'मार्टिन लूथर किंग के शब्दों में, इस दुनिया में जो कुछ भी किया जाता है उम्मीद के साथ किया जता है.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
पढ़ें- 'लव आज कल' : इम्तियाज ने बताया, सारा क्यों है 'जोइ' के लिए पर्फेक्ट चॉइस
अपने प्रोग्राम्स के जरिए अभिनेत्री ने देशभर में जागरूकता कैंपेन भी किए. फाउंडेशन का मकसद मेंटल हेल्थ, उसकी परेशानियों, बीमारियों की पहचान और उसके संभव इलाज के बारे में लोगों को जागरूक करना है.
अभिनेत्री ने आगे कहा, 'लिव लव और लाफ मेरे जीवन के निजी सिंद्धांतो का सरल रूप है. फाउंडेशन का मकसद तनाव, चिंता और डिप्रेशन के शिकार हर व्यक्ति को उम्मीद देना है.'
वर्कफ्रंट पर अभिनेत्री की फिल्म 'छपाक' हाल ही में रिलीज हुई है. मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी फिल्म में अभिनेत्री ने रियल लाइफ एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल का किरदार निभाया है, जिन पर 2005 में एसिड फैंका गया था, उस समय लक्ष्मी सिर्फ 15 साल की थीं.
इनपुट्स- एएनआई