हैदराबाद : बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के पिता प्रकाश पादुकोण, मां उज्जला पादुकोण और छोटी बहन अनिशा पादुकोण कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं.
खबरों के अनुसार, पादुकोण परिवार में दस दिन पहले लक्षण दिखे थे. परिवार ने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई. रिपोर्ट आने के तुरंत बाद परिवार आइसोलेशन में चला गया.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
पढ़ें : निक्की तंबोली के भाई का कोरोना से निधन
बता दें कि दीपिका की मां और बहन रिकवर कर रहे हैं, लेकिन प्रकाश का बुखार कम न होने के कारण उन्हें शनिवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बताया जा रहा है उनके स्वास्थय में सुधार हो रहा है और जल्द ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी.
इस बीच, दीपिका ने रविवार को सोशल मीडिया पर मेंटल हेल्थ से जुड़े कई हेल्पलाइन नंबर को शेयर किया. अभिनेत्री ने कोविड महामारी के दौरान मजबूत मेंटल और इमोशनल हेल्थ को बनाए रखने पर जोर दिया.