मुंबईः एक्ट्रेस दीपिका पादूकोण ने अपने पति एक्टर रणवीर सिंह के द्वारा सोशल मीडिया पर उनकी फोटो पर कमेंट करने के लिए मजाकिया ट्रोल किया है.
दीपिका ने सोमवार की रात अपने इंस्टाग्राम पर अपने स्कूल की रिपोर्ट्स की फोटोज शेयर की थी.
उन रिपोर्ट्स की फोटो सीरीज में से एक फोटो में रिमार्क लिखा हुआ था कि 'पद्मावत' एक्ट्रेस को आदेश मानना जरूर सीखना चाहिए.
अभिनेत्री फोटो के साथ 'हम्मममम...' कैप्शन लिखा था. जिसके बाद रणवीर अभिनेत्री की टीचर से असहमत नहीं हो सके.
अभिनेता ने इस पर लिखा, 'हां टीचर, मैं मानता हूं.'पढ़ें- शाहरुख की इस बात से खफा हैं दीपिका पादुकोणranveer's teasing comment अपने पति के चिढ़ाने वाले कमेंट का जवाब देते हुए दीपिका ने कहा, 'आज रात तुम्हें खाना नहीं मिलेगा.'अभी तक चेन्नई एक्सप्रेस एक्टर के फनी कमेंट को ही 28. 415 से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं.एक्टिंग की बात करें तो अभिनेत्री एसिड अटैक सर्वाइवर पर बनीं फिल्म 'छपाक' में नजर आने वाली हैं. फिल्म में दीपिका के साथ विक्रांत मैसी भी नजर आएंगे. फिल्म 10 जनवरी, 2020 में रिलीज होगी.अभिनेत्री अपने पति के साथ भी कबीर खान की अपकमिंग स्पोर्टस ड्रामा फिल्म '83' में भी नजर आने वाली हैं.