मुंबईः अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने दुनिया में कोरोना वायरस की मौजूदा परेशानी को देखते हुए, चल रहे पैरिस फैशन वीक में जाने से मना कर दिया है.
अभिनेत्री जिन्हें लुई वीटॉन द्वारा आयोजित लग्जरी फैशन शो पैरिस फैशन वीक में आमंत्रित किया गया था, वह 3 मार्च तक चलने वाला है.
अभिनेत्री को दुनिया भर में बढ़ रहे कोरोना वायरस के खतरे की वजह से अपना ट्रिप कैंसिल करना पड़ा है.
दीपिका की ऑफिशियल स्पोकपर्सन ने इसकी जानकारी देते हुए कहा, 'दीपिका पादुकोण लुई वीटॉन के फैशन वीक 2020 शो में शामिल होने वाली थीं लेकिन कोरोना वायरस की दुनियाभर से आ रही खबरों के कारण ट्रिप कैंसिल करना पड़ा है, क्योंकि अब कोरोना वायरस फ्रांस में भी पहुंच चुका है.'
पढ़ें- Birthday Special: 'हीरोपंती' कर फिल्मी दुनिया में मारी एंट्री, 'बागी' बन जीता फैंस का दिल
अभिनेत्री अब आगामी स्पोर्ट्स-ड्रामा फिल्म '83' में रोमी देव का किरदार निभाती हुई नजर आएंगी. '83' की कहानी कपिल देव और उनकी 1983 की क्रिकेट टीम के बारे में है जिसने भारत को क्रिकेट में पहला वर्ल्ड कप दिलाया. रणवीर सिंह फिल्म में कपिल देव का रोल कर रहे हैं.
कबीर खान द्वारा निर्देशित और रिलाइंस एंटरटनमेंट द्वारा निर्मित फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली है.
इसके अलावा अभिनेत्री हॉलीवुड फिल्म 'द इंटर्न' के बॉलीवुड रीमेक में भी नजर आएंगी. रॉबर्ट डी नीरो और ऐनी हैथवे स्टारर हिट कॉमेडी फिल्म के रीमेक में दीपिका, ऐनी का रोल कर रही हैं और ऋषि कपूर रॉबर्ट के कैरेक्टर को प्ले करेंगे. फिल्म 2021 में रिलीज होने वाली है.
(इनपुट्स- आईएएनएस)