ETV Bharat / sitara

दीपिका ने डिप्रेशन पर मारा 'भाईजान' को टौंट!

बॉलीवुड की लीडि्ंग लेडी दीपिका पादूकोण काफी समय पहले भारी डिप्रेशन का शिकार हो चुकी हैं, उसी को लेकर हाल ही में अभिनेत्री ने एक इंटरव्यू में खुलकर बात की. साथ ही दीपिका ने बिना नाम लिए सलमान को उनके डिप्रेशन पर किए गए कमेंट के लिए टौंट भी मारा.

deep
author img

By

Published : Aug 6, 2019, 10:27 PM IST

मुंबईः अभिनेत्री दीपिका पादूकोण ने एक्टर सलमान खान के डिप्रेशन पर किए गए कमेंट 'मैं डिप्रेस्ड होने की लग्जरी नहीं अफोर्ड कर सकता', के जवाब में टौंट भरा रिप्लाई किया है.


अभिनेत्री दीपिका पादूकोण ने 2015 में अपने डिप्रेशन और उसके क्लीनिकल ट्रीटमेंट के बारे में बात की थी. तब से लेकर अब तक अभिनेत्री इसके खिलाफ लगातार कैंपेनिंग भी करती रहती हैं.

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में दीपिका ने बिना सलमान खान का नाम लिए अप्रत्यक्ष रूप से हिट करते हुए कहा कि डिप्रेशन कोई चॉइस नहीं है इसीलिए इसकी कोई लग्जरी नहीं हो सकती.

पढ़ें- दीपिका को है एक 'बुरी लत', करीबी दोस्‍त ने खोला राज



एक लीडिंग मैग्जीन से बात करते हुए अभिनेत्री ने कहा, "लोग थोड़ा सा सैड होने को लेकर कन्फ्यूज हो जाते हैं. एक मेल स्टार ने हाल ही में कहा था कि उसके पास डिप्रेस्ड होने की लग्जरी नहीं है. जैसे कि, डिप्रेशन कोई चॉईस है."

आगे बताते हुए दीपिका बोलीं, "मेरे डिप्रेशन को अच्छे से समझाने के लिए बेस्ट वर्ड 'स्ट्रगल' है. हर सेकेण्ड स्ट्रगल था. मैं पूरे टाइम घुट रही थी."

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान ने पिछले साल कहा था, "मैं बहुत से लोगों को इमोशनल और डिप्रेस्ड होते हुए देखता हूं, लेकिन मैं डिप्रेस्ड, दुखी या इमोशनल होने की लग्जरी अफॉर्ड नहीं कर सकता हूं भले ही मैं किसी भी स्थिति से क्यों न गुजर रहा हूं. ये मेरे खिलाफ काम करता है."

दीपिका ने 10 अक्टूबर, 2015 को वर्ल्ड मेंटल हेल्थ दिवस के मौके पर लोगों में मेंटल इलनेस के प्रति अवेयरनेस बढ़ाने और उसके स्टिग्मा को कम करने के लिए अपना 'लिव लव लाफ फाउंडेशन' शुरू किया था.

मुंबईः अभिनेत्री दीपिका पादूकोण ने एक्टर सलमान खान के डिप्रेशन पर किए गए कमेंट 'मैं डिप्रेस्ड होने की लग्जरी नहीं अफोर्ड कर सकता', के जवाब में टौंट भरा रिप्लाई किया है.


अभिनेत्री दीपिका पादूकोण ने 2015 में अपने डिप्रेशन और उसके क्लीनिकल ट्रीटमेंट के बारे में बात की थी. तब से लेकर अब तक अभिनेत्री इसके खिलाफ लगातार कैंपेनिंग भी करती रहती हैं.

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में दीपिका ने बिना सलमान खान का नाम लिए अप्रत्यक्ष रूप से हिट करते हुए कहा कि डिप्रेशन कोई चॉइस नहीं है इसीलिए इसकी कोई लग्जरी नहीं हो सकती.

पढ़ें- दीपिका को है एक 'बुरी लत', करीबी दोस्‍त ने खोला राज



एक लीडिंग मैग्जीन से बात करते हुए अभिनेत्री ने कहा, "लोग थोड़ा सा सैड होने को लेकर कन्फ्यूज हो जाते हैं. एक मेल स्टार ने हाल ही में कहा था कि उसके पास डिप्रेस्ड होने की लग्जरी नहीं है. जैसे कि, डिप्रेशन कोई चॉईस है."

आगे बताते हुए दीपिका बोलीं, "मेरे डिप्रेशन को अच्छे से समझाने के लिए बेस्ट वर्ड 'स्ट्रगल' है. हर सेकेण्ड स्ट्रगल था. मैं पूरे टाइम घुट रही थी."

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान ने पिछले साल कहा था, "मैं बहुत से लोगों को इमोशनल और डिप्रेस्ड होते हुए देखता हूं, लेकिन मैं डिप्रेस्ड, दुखी या इमोशनल होने की लग्जरी अफॉर्ड नहीं कर सकता हूं भले ही मैं किसी भी स्थिति से क्यों न गुजर रहा हूं. ये मेरे खिलाफ काम करता है."

दीपिका ने 10 अक्टूबर, 2015 को वर्ल्ड मेंटल हेल्थ दिवस के मौके पर लोगों में मेंटल इलनेस के प्रति अवेयरनेस बढ़ाने और उसके स्टिग्मा को कम करने के लिए अपना 'लिव लव लाफ फाउंडेशन' शुरू किया था.

Intro:Body:

दीपिका ने डिप्रेशन पर मारा 'भाईजान' को टौंट!

मुंबईः अभिनेत्री दीपिका पादूकोण ने एक्टर सलमान खान के डिप्रेशन पर किए गए कमेंट 'मैं डिप्रेस्ड होने की लग्जरी नहीं अफोर्ड कर सकता', के जवाब में टौंट भरा रिप्लाई किया है.

अभिनेत्री दीपिका पादूकोण ने 2015 में अपने डिप्रेशन और उसके क्लीनिकल ट्रीटमेंट के बारे में बात की थी. तब से लेकर अब तक अभिनेत्री इसके खिलाफ लगातार कैंपेनिंग भी करती रहती हैं.

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में दीपिका ने बिना सलमान खान का नाम लिए अप्रत्यक्ष रूप से हिट करते हुए कहा कि डिप्रेशन कोई चॉइस नहीं है इसीलिए इसकी कोई लग्जरी नहीं हो सकती.

एक लीडिंग मैग्जीन से बात करते हुए अभिनेत्री ने कहा, "लोग थोड़ा सा सैड होने को लेकर कन्फ्यूज हो जाते हैं. एक मेल स्टार ने हाल ही में कहा था कि उसके पास डिप्रेस्ड होने की लग्जरी नहीं है. जैसे कि, डिप्रेशन कोई चॉईस है."

आगे बताते हुए दीपिका बोलीं, "मेरे डिप्रेशन को अच्छे से समझाने के लिए बेस्ट वर्ड 'स्ट्रगल' है. हर सेकेण्ड स्ट्रगल था. मैं पूरे टाइम घुट रही थी."

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान ने पिछले साल कहा था, "मैं बहुत से लोगों को इमोशनल और डिप्रेस्ड होते हुए देखता हूं, लेकिन मैं डिप्रेस्ड, दुखी या इमोशनल होने की लग्जरी अफॉर्ड नहीं कर सकता हूं भले ही मैं किसी भी स्थिति से क्यों न गुजर रहा हूं. ये मेरे खिलाफ काम करता है."

दीपिका ने 10 अक्टूबर, 2015 को वर्ल्ड मेंटल हेल्थ दिवस के मौके पर लोगों में मेंटल इलनेस के प्रति अवेयरनेस बढ़ाने और उसके स्टिग्मा को कम करने के लिए अपना 'लिव लव लाफ फाउंडेशन' शुरू किया था.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.