मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी फिल्म 83 को लेकर चर्चे में चल रही हैं. उनकी दमदार एक्टिंग का हर कोई दीवाना है. इसके अलावा दीपिका सोशल इश्यूज पर भी खुलकर बातें करती हैं. हाल ही में वह पीएम मोदी द्वारा चलाए जा रहे अभियान 'भारत की लक्ष्मी' में नजर आईं. जिसमें उनके साथ पीवी सिंधू भी नजर आई.
-
This Diwali, let us throw light on & celebrate the contribution & accomplishments of the women of our country! #BharatKiLaxmi pic.twitter.com/ePujWeWXfe
— Deepika Padukone (@deepikapadukone) October 22, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">This Diwali, let us throw light on & celebrate the contribution & accomplishments of the women of our country! #BharatKiLaxmi pic.twitter.com/ePujWeWXfe
— Deepika Padukone (@deepikapadukone) October 22, 2019This Diwali, let us throw light on & celebrate the contribution & accomplishments of the women of our country! #BharatKiLaxmi pic.twitter.com/ePujWeWXfe
— Deepika Padukone (@deepikapadukone) October 22, 2019
पढ़ें: रणवीर ने दीपिका से लिए टाइम मैनेजमेंट के टिप्स
जिसका वीडियो पीवी सिंधू और दीपिका पादुकोण दोनों ने शेयर किया है. वीडियो में सिंधु और दीपिका समाज सेविका सिंधुताई सप्काल के बारे में बताते हुए कहती हैं- एक लक्ष्मी अपने घर में समृद्धि और सुख लाती है लेकिन सिंधु ताई जैसे देश की बेटियां पूरे भारत का नाम रोशन करती हैं. यह दीवाली ऐसी ही भारत की लक्ष्मियों के नाम करें..
इस वीडियो के अंत में पीएम मोदी लोगों से कहते हैं कि आपके आसपास कई ऐसी महिलाएं हैं बेटियां होंगी जो अपनी मेहनत, लगन और टैलेंट से परिवार, समाज और देश का नाम रोशन कर रही हैं. इन बेटियों के असाधारण कहानियां को सोशल मीडिया में भारत की लक्ष्मी हैशटैग के साथ शेयर करें.
वर्कफ्रंट की बात करें तो, दीपिका अगली बार निर्देशक मेघना गुलज़ार की 'छपाक' में दिखाई देंगी, जो एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन पर आधारित फिल्म है, जो उनके द्वारा निर्मित भी है. वह फिल्मकार कबीर खान की '83' में अपने पति रणवीर सिंह के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते हुए भी दिखाई देंगी.
रणवीर ने कपिल देव की भूमिका निभाई, जो 1983 के विश्व कप के फाइनल में पराक्रमी वेस्ट इंडीज के खिलाफ एक प्रसिद्ध जीत के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का नेतृत्व करते हैं. दीपिका ने कपिल की पत्नी रोमी का किरदार निभाया है.