मुंबई : एक्टर रजनीकांत अपनी अपकमिंग फिल्म दरबार को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म में वह पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगे. इसमें एक्ट्रेस नयनतारा फीमेल लीड का रोल प्ले कर रही हैं. फिल्म सेट से रजनीकांत और नयनतारा के कई फोटो और वीडियो लीक हो चुके हैं. हाल ही में रजनीकांत की एक तस्वीर सामने आई थी जिसमें वह कॉप लुक में दिखे थे. अब फिल्म का नया पोस्टर सामने आया है, जिसमें वह खतरनाक वर्क आउट करते नजर आ रहे हैं.
इस पोस्टर को ओणम के खास मौके पर लायका प्रोडक्शन के ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है. पोस्टर में रजनीकांत काफी यंग लग रहे हैं. लायका प्रोडक्शन के इस ट्वीट को डायरेक्टर एआर मुरुगदास ने रीट्वीट करते लिखा, ''यंग, स्मार्ट, समझदार, मजबूत. थालाइवा का वह अवतार जो पहले कभी नहीं देखा गया.'' रजनीकांत के पोस्टर को जमकर लाइक और शेयर किया जा रहा है. रजनीकांत मुंबई में कई जगहों पर इस फिल्म की शूटिंग कर रह रहे हैं. फिल्म के डायरेक्टर एआर मुरुगदास हैं.
-
Rajinikanth... New poster of #Darbar... Directed by AR Murugadoss... #Pongal2020 release. #DarbarSecondLook pic.twitter.com/9k9ORCRtBI
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 11, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Rajinikanth... New poster of #Darbar... Directed by AR Murugadoss... #Pongal2020 release. #DarbarSecondLook pic.twitter.com/9k9ORCRtBI
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 11, 2019Rajinikanth... New poster of #Darbar... Directed by AR Murugadoss... #Pongal2020 release. #DarbarSecondLook pic.twitter.com/9k9ORCRtBI
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 11, 2019
गौरतलब है कि इससे पहले रजनीकांत फिल्म पेट्टा में नजर आए थे. इसका निर्देशन कार्तिक सुब्बाराज ने किया था. फिल्म में रजनीकांत ने एक हॉस्टल वॉर्डन का रोल प्ले किया था. नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक नेता की भूमिका में दिखे थे. एक्टर विजय सेतुपति ने नवाजुद्दीन के बेटे का किरदार निभाया था. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला था.