मुंबईः सुपरस्टार सलमान खान की लेटेस्ट एक्शन-ड्रामा रिलीज 'दबंग 3' की रिलीज के बाद दूसरे दिन फिल्म के रन टाइम में कटौती की गई.
फिल्म के टोटल रन टाइम में से दूसरे दिन 9 मिनट, 40 सेकेंड का सीक्वेंस हटाया गया. फिल्म की रिलीज के बाद यह बहुत बड़ा बदलाव है.
फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक्सक्लूसिवली इस जानकारी को शेयर किया.
पढ़ें- 'दबंग 3' की स्क्रीनिंग में शामिल हुए संजू बाबा, संगीता बिजलानी, यूलिया वंतूर
क्रिटिक ने लिखा, '#एक्सक्लूसिवः #दबंग3 डे 2 पर छांटी गई... रन टाइम में से 9 मिनट, 40 सेकेंड्स का हिस्सा निकाला गया.'
फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर शानदार बॉक्स कलेक्शन की शुरूआत की थी. दर्शकों को खूब भाई फिल्म ने पहले दिन 24.5 करोड़ की कमाई की थी.
फिल्म क्रिटिक ने ही अपने एक और ट्वीट में लिखा था, '#दबंग 3 शुक्र 24.5 करोड़. ...इंडिया बिजनस. नोटः सभी वर्जन्स में.'
-
#Xclusiv: #Dabangg3 trimmed on Day 2... 9 minutes, 40 seconds portions reduced from the run time.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 22, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#Xclusiv: #Dabangg3 trimmed on Day 2... 9 minutes, 40 seconds portions reduced from the run time.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 22, 2019#Xclusiv: #Dabangg3 trimmed on Day 2... 9 minutes, 40 seconds portions reduced from the run time.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 22, 2019
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
इसके अलावा फिल्म के टाइटल सॉन्ग 'हुड़ हुड़ दबंग' की रिलीज के वक्त ही गाने के घाट सीक्वेंस को लेकर कई राजनैतिक पार्टियों और धार्मिक संगठनों ने भी विरोध जताया था.
पढ़ें- Public Review: चुलबुल पांडे ने फिर जीता फैंस का दिल, दर्शकों को पसंद आई 'दबंग 3'
दरअसल, जब चुलबुल पांडे बने सलमान खान घाट के ऊपर जा रहे हैं तो बैकग्राउंड में सॉन्ग के म्यूजिक के साथ साधुओं को गिटार बजाते हुए दिखाया गया है. इसी बात को लेकर विरोध बहुत ज्यादा बढ़ गया था. जिसके जवाब में सलमान ने कहा था, 'यह (हुड़ हुड़ दबंग) गाना शुरू से हमारा रहा है. लोग बस हमसे खुद को जोड़कर सिर्फ 2 मिनट का नाम कमाना चाहते हैं. उन्होंने पब्लिसिटी पाने की कोशिश की है और उन्हें मिल भी गई है. फैंस भी उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं. तो, अच्छा है. मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है.'
हालांकि फिल्म के ओपनिंग डे कलेक्शन को देखकर लगता है कि भाईजान के फैंस ने उन्हें तमाम कंट्रोवर्सीज के बाद भी नहीं नकारा है.
इसके अलावा अभिनेता फिलहाल अपकमिंग फिल्म 'राधे' की शूटिंग में बिजी हैं जिसमें उनके साथ विलन का किरदार निभाएंगे रंदीप हुड्डा. फिल्म अगली ईद पर रिलीज होने वाली है.