मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अभिनेत्री अपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी सारी जानकारीयों को अपने फैंस के साथ अक्सर साझा करती रहती हैं.
इन दिनों पूरे देश में कोरोना वायरस का कहर मचा हुआ है और यह बॉलीवुड से भी अछूता नहीं है. दीपिका पादुकोण ने अपने बिजी शेड्यूल के बीच अलमारी साफ करने का काम किया है. दीपिका अपने आसपास सफाई का काफी ध्यान रखती हैं. जहां एक तरफ बॉलीवुड पूरी तरह कोरोना से खुद को सुरक्षित करने का प्रयास कर रहा है तो वहीं दीपिका ने भी इसी क्रम में सफाई करने का फैसला किया है.
इस बात की जानकारी अभिनेत्री ने अपने इंस्टग्राम अकांउट पर एक तस्वीर शेयर करके दी.
बता दें कि, मुंबई स्थित फिल्म इंडस्ट्री भी इससे सहम गई है. सभी फिल्म, टीवी और डिजिटल शूट को बंद कर दिया है.
पढ़ें : कोरोना का कहर : 19 से 31 मार्च तक फिल्म, टीवी और डिजिटल शूट बंद
भारत में कोरोना के कहर का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसके संक्रमित मरीजों की संख्या 100 से ज्यादा हो गई है.
वहीं इस महीने की शुरुआत में, दीपिका को कोरोनो वायरस महामारी के कारण फ्रांस की अपनी यात्रा रद्द करनी पड़ी थी. वह पेरिस फैशन वीक में भाग लेने वाली थीं. उनके शो में भाग लेने के लिए उन्हें लक्जरी फैशन हाउस लुइस विटॉन द्वारा आमंत्रित किया गया था.
बात करें अभिनेत्री के वर्कफ्रंट की तो, वह पिछली बार मेघना गुलज़ार की फिल्म 'छपाक' में नजर आईं. अब कबीर खान की '83' में पति रणवीर सिंह के साथ नज़र आएंगी, जिसमें वह उनकी ऑनस्क्रीन पत्नी का किरदार निभाएंगी.
यह फिल्म 1983 विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत पर आधारित है. रणवीर, कपिल देव की भूमिका में नजर आएंगे.
इसी के साथ दीपिका की पाइपलाइन में महाभारत भी है, जिसमें वह द्रौपदी की भूमिका निभाएंगी. दीपिका फिल्म का सह-निर्माण भी करेंगी, जिसे द्रौपदी के नजरिए से बताया जाएगा.