ETV Bharat / sitara

कोरोना पर भारी पड़ा 'ढाई किलो का हाथ', बॉलीवुड का 'तारा' जल्द लौटेगा मुंबई - बॉलीवुड का तारा

कोरोना पॉजिटिव पाए गए अभिनेता और बीजेपी सांसद सनी देओल के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है. स्वास्थ्य विभाग उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए हैं. डॉक्टर्स के मुताबिक, सनी जल्द ही सेहतमंद होकर मुंबई जा सकेंगे.

Sunny Deol
सनी देओल
author img

By

Published : Dec 12, 2020, 5:02 PM IST

कुल्लू : कोरोना पॉजिटिव पाए गए अभिनेता और बीजेपी सांसद सनी देओल की सेहत में पहले से सुधार हुआ है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम उन पर नजर रखे हुए है. सनी रोज व्‍यायाम कर रहे हैं और अपने खानपान का भी विशेष ख्‍याल रख रहे हैं.

अभिनेता को दवाई और काढ़े की दी गई किट
स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की ओर से कोरोना संक्रमित मरीजों को दी जाने वाली दवाओं और काढ़े की किट सनी देओल को भी दी गई थी. डॉक्टर, अभिनेता और उनके पीए से रोजाना बात करके उनकी सेहत के बारे में जानकारी ले रहे हैं. डॉक्टर का कहना है कि सनी देओल को कोरोना के नियमों के तहत होम क्वारंटाइन में रखा गया है. आइसोलेशन का समय पूरा होने पर ही उन्हें कहीं आने-जाने की अनुमति दी जाएगी. हालांकि, अब उनके स्‍वास्‍थ्‍य में काफी सुधार है.

सनी की सेहत पर स्वास्थ्य विभाग की नजर
डॉक्टर रणजीत ने बताया कि सनी देओल स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है और स्वास्थ्य विभाग उनके सेहत पर नजर रखे हुए हैं. अब उनका दोबारा टेस्‍ट नहीं लिया जाएगा. आइसोलेशन के 15 दिन पूरे होने पर वह बाहर घूम सकते हैं.

पढ़ें: पिछले 24 घंटे में कोरोना के 30,005 नए मामले, 442 मरीजों की मौत

कुछ दिन पहले पाए गए थे कोरोना पॉजिटिव
बता दें कि सनी देओल की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद बीते 10 दिनों से अपने मनाली स्थित दशाल कॉटेज में क्वारंटाइन हैं. कंधे की सर्जरी के बाद अभिनेता मनाली में ही हैं. उनका मनाली से गहरा नाता है.

कुल्लू : कोरोना पॉजिटिव पाए गए अभिनेता और बीजेपी सांसद सनी देओल की सेहत में पहले से सुधार हुआ है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम उन पर नजर रखे हुए है. सनी रोज व्‍यायाम कर रहे हैं और अपने खानपान का भी विशेष ख्‍याल रख रहे हैं.

अभिनेता को दवाई और काढ़े की दी गई किट
स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की ओर से कोरोना संक्रमित मरीजों को दी जाने वाली दवाओं और काढ़े की किट सनी देओल को भी दी गई थी. डॉक्टर, अभिनेता और उनके पीए से रोजाना बात करके उनकी सेहत के बारे में जानकारी ले रहे हैं. डॉक्टर का कहना है कि सनी देओल को कोरोना के नियमों के तहत होम क्वारंटाइन में रखा गया है. आइसोलेशन का समय पूरा होने पर ही उन्हें कहीं आने-जाने की अनुमति दी जाएगी. हालांकि, अब उनके स्‍वास्‍थ्‍य में काफी सुधार है.

सनी की सेहत पर स्वास्थ्य विभाग की नजर
डॉक्टर रणजीत ने बताया कि सनी देओल स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है और स्वास्थ्य विभाग उनके सेहत पर नजर रखे हुए हैं. अब उनका दोबारा टेस्‍ट नहीं लिया जाएगा. आइसोलेशन के 15 दिन पूरे होने पर वह बाहर घूम सकते हैं.

पढ़ें: पिछले 24 घंटे में कोरोना के 30,005 नए मामले, 442 मरीजों की मौत

कुछ दिन पहले पाए गए थे कोरोना पॉजिटिव
बता दें कि सनी देओल की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद बीते 10 दिनों से अपने मनाली स्थित दशाल कॉटेज में क्वारंटाइन हैं. कंधे की सर्जरी के बाद अभिनेता मनाली में ही हैं. उनका मनाली से गहरा नाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.