मुंबईः अगर लाइमलाइट में आने के लिए थोड़ी बहुत कॉन्ट्रोवर्सी न हो तो मजा ही नहीं आता. ऐसा ही कुछ हुआ है कटरीना कैफ के नए मेकअप लाइन को लेकर. अभिनेत्री ने हाल ही में अपना नया मेकअप लाइन लॉन्च किया है जिसके बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें कॉपी कैट कह दिया.
दरअसल बॉलीवुड अभिनेत्री कटरीना कैफ ने अपना मेकअप ब्रांड 'के' लॉन्च किया है जिसके साथ ही कॉपी कैट की कंट्रोवर्सी शुरू हो गई है. कटरीना के नए मेकअप प्रोड्क्ट के विज्ञापन के आर्ट डायरेक्शन और रियलिटी टीवी स्टार किम कार्दशियन वेस्ट के मेकअप ब्रांड 'केकेडब्ल्यू ब्यूटी' के विज्ञापनों में काफी हद तक समानताएं हैं.
एक अंजान इंस्टाग्राम अकाउंट 'डाइटस्बया' ने इस समानता को पहचानते हुए बुधवार को किम और कटरीना के ब्रांड प्रमोशन की तस्वीरों को पोस्ट करते हुए तुलना की.
पढ़ें- कैटरीना कैफ ने लॉन्च की अपनी ब्यूटी लाइन
यूजर ने तंज कसते हुए इन फोटोज को कैप्शन दिया, 'गंदी आर्ट डायरेक्शन या महज संयोग? एक चुन लो... #डाइटस्बया #ब्यूटी #डाइट ब्यूटी #टू क्लोज टू होम.'
किम कार्दशियन के 'केकेडब्ल्यू ब्यूटी' आर्ट डायरेक्शन में किम और मॉडल विनी हार्लॉ के उल्टी दिशा में चेहरे नजर आ रहे हैं जिसे यिन-यांग अवस्था कहते हैं, वहीं 'के' के आर्ट डायरेक्शन में दो मॉडल्स के साथ सेम पॉज है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">