ETV Bharat / sitara

जैकलीन फर्नांडिस संग 500 करोड़ की फिल्म बनाना चाहता था ठग सुकेश चंद्रशेखर

author img

By

Published : Dec 20, 2021, 2:59 PM IST

ठग सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन से एक फिल्म प्रोड्यूस करने का वादा किया था. सुकेश ने जैकलीन को कुछ जाली और ए-लिस्ट के निर्माताओं के नाम भी गिनाए थे. सुकेश ने कथिततौर पर जैकलीन से कहा था कि वह उन्हें लेकर एक वुमन सुपरहीरो फिल्म प्रोड्यूस करेगा, जिसका बजट 500 करोड़ रुपये होगा.

Jacqueline
जैकलीन फर्नांडिस

हैदराबाद : दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद 200 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले ठग सुकेश चंद्रशेखर को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. सुकेश अपने आगामी प्रोजेक्ट में अपनी कथित गर्लफ्रेंड जैकलीन फर्नांडिस को लेकर फिल्म बनाना चाहता था. इस फिल्म बजट 500 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. गौरतलब है कि सुकेश जैकलीन को करोड़ों रुपये के गिफ्ट पेश कर चुका है.

इंडिया टुडे की एक खबर के मुताबिक, ठग सुकेश चंद्रशेखर बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को रिझाने के लिए बड़ा प्लान बना रहा था. रिपोर्ट के मुताबिक, सुकेश ने जैकलीन से एक फिल्म प्रोड्यूस करने का वादा किया था. सुकेश ने जैकलीन को कुछ जाली और ए-लिस्ट के निर्माताओं के नाम भी गिनाए थे. सुकेश ने कथिततौर पर जैकलीन से कहा था कि वह उन्हें लेकर एक वुमन सुपरहीरो फिल्म प्रोड्यूस करेगा, जिसका बजट 500 करोड़ रुपये होगा. साथ ही यह भी कहा था कि यह फिल्म तीन भागों में बनेगी.

रिपोर्ट के मुताबिक, सुकेश यह बात अच्छी तरह जानता था कि जैकलीन को बॉलीवुड में काम की तलाश थी और वह उनके हाथ ज्यादा फिल्में नहीं लग रही थी. ऐसे में सुकेश ने जैकलीन को रिझाने के लिए उनका इस्तेमाल किया. ऐसे में सुकेश ने जैकलीन से वादा किया था वह उन्हें लेकर भारत की पहली वुमन सुपरहीरो फिल्म प्रोड्यूस करेगा, जिसमें हॉलीवुड वीएफएक्स आर्टिस्ट काम करेंगे. साथ ही यह भी कहा था कि यह फिल्म ग्लोबल स्केल पर शूट होगी.

सुकेश ने जैकलीन से कहा था कि वह हॉलीवुड अभिनेत्री एंजेलिना जोली से मिलती-जुलती हैं और वह एक सुपरहीरो सीरीज की हकदार हैं. वहीं, जैकलीन को भी सुकेश पर विश्वास होने लगा कि सुकेश वाकई में उनके लिए कुछ बड़ा प्लान कर रहा है.

बता दें, सुकेश नामचीन फार्मास्युटीकल कंपनी रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर की पत्नी से 200 करोड़ रुपये की ठगी करने के चलते दिल्ली की तिहाड़ जेल में है. वहीं, ईडी इस तहकीकात में लगी हुई है कि सुकेश फरवरी 2021 से लगातार बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस के संपर्क में है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सुकेश ने जेल से जैकलीन को 10 करोड़ रुपये से ज्यादा के गिफ्ट्स भेजे थे. साथ ही सुकेश ने जमानत पर बाहर आने के दौरान एक्ट्रेस के लिए मुंबई से चेन्नई तक के लिए एक चार्टेड फ्लाइट भी बुक की थी.

ये भी पढे़ं : सुकेश चंद्रशेखर का ED से दावा, झूठी हैं जैकलीन फर्नांडिस, मैंने दिए 1.80 लाख डॉलर

हैदराबाद : दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद 200 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले ठग सुकेश चंद्रशेखर को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. सुकेश अपने आगामी प्रोजेक्ट में अपनी कथित गर्लफ्रेंड जैकलीन फर्नांडिस को लेकर फिल्म बनाना चाहता था. इस फिल्म बजट 500 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. गौरतलब है कि सुकेश जैकलीन को करोड़ों रुपये के गिफ्ट पेश कर चुका है.

इंडिया टुडे की एक खबर के मुताबिक, ठग सुकेश चंद्रशेखर बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को रिझाने के लिए बड़ा प्लान बना रहा था. रिपोर्ट के मुताबिक, सुकेश ने जैकलीन से एक फिल्म प्रोड्यूस करने का वादा किया था. सुकेश ने जैकलीन को कुछ जाली और ए-लिस्ट के निर्माताओं के नाम भी गिनाए थे. सुकेश ने कथिततौर पर जैकलीन से कहा था कि वह उन्हें लेकर एक वुमन सुपरहीरो फिल्म प्रोड्यूस करेगा, जिसका बजट 500 करोड़ रुपये होगा. साथ ही यह भी कहा था कि यह फिल्म तीन भागों में बनेगी.

रिपोर्ट के मुताबिक, सुकेश यह बात अच्छी तरह जानता था कि जैकलीन को बॉलीवुड में काम की तलाश थी और वह उनके हाथ ज्यादा फिल्में नहीं लग रही थी. ऐसे में सुकेश ने जैकलीन को रिझाने के लिए उनका इस्तेमाल किया. ऐसे में सुकेश ने जैकलीन से वादा किया था वह उन्हें लेकर भारत की पहली वुमन सुपरहीरो फिल्म प्रोड्यूस करेगा, जिसमें हॉलीवुड वीएफएक्स आर्टिस्ट काम करेंगे. साथ ही यह भी कहा था कि यह फिल्म ग्लोबल स्केल पर शूट होगी.

सुकेश ने जैकलीन से कहा था कि वह हॉलीवुड अभिनेत्री एंजेलिना जोली से मिलती-जुलती हैं और वह एक सुपरहीरो सीरीज की हकदार हैं. वहीं, जैकलीन को भी सुकेश पर विश्वास होने लगा कि सुकेश वाकई में उनके लिए कुछ बड़ा प्लान कर रहा है.

बता दें, सुकेश नामचीन फार्मास्युटीकल कंपनी रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर की पत्नी से 200 करोड़ रुपये की ठगी करने के चलते दिल्ली की तिहाड़ जेल में है. वहीं, ईडी इस तहकीकात में लगी हुई है कि सुकेश फरवरी 2021 से लगातार बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस के संपर्क में है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सुकेश ने जेल से जैकलीन को 10 करोड़ रुपये से ज्यादा के गिफ्ट्स भेजे थे. साथ ही सुकेश ने जमानत पर बाहर आने के दौरान एक्ट्रेस के लिए मुंबई से चेन्नई तक के लिए एक चार्टेड फ्लाइट भी बुक की थी.

ये भी पढे़ं : सुकेश चंद्रशेखर का ED से दावा, झूठी हैं जैकलीन फर्नांडिस, मैंने दिए 1.80 लाख डॉलर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.