ETV Bharat / sitara

कमांडो 3: इस सीन पर मचा बवाल, प्रोड्यूसर विपुल अमृतलाल ने कही ये बात

author img

By

Published : Nov 29, 2019, 3:06 PM IST

कमांडो 3 के रिलीज के साथ ही फिल्म के इंट्रोडक्टरी सीन पर कंट्रोवर्सी शुरू हो गई है. दरअसल, पहलवान द्वारा स्कूल की एक लड़की का स्कर्ट उठाते दिखाए गए फिल्म के इंट्रोडक्टरी सीन पर लोगों ने आपत्त‍ि जताई है.

Commando 3: Vidyut Jammwal's entry shows wrestler pulling up a schoolgirl's skirt. Internet is disgusted
Commando 3: Vidyut Jammwal's entry shows wrestler pulling up a schoolgirl's skirt. Internet is disgusted

मुंबई : बॉलीवुड एक्टर विद्धुत जामवाल स्टारर फिल्म 'कमांडो 3' रिलीज होने के साथ ही कंट्रोवर्सी में पड़ गई है. सीन की शुरुआत एक पहलवान द्वारा स्कूल की बच्ची के साथ खुलेआम बदतमीजी के साथ हुई है. इस पांस मिनट के वीडियो में पहलवान द्वारा बच्ची के स्कर्ट को उठाते हुए शॉट पर लोग बवाल मचा रहे हैं.

दरअसल, कमांडो 3 के इस सीन में एक स्कूल की बच्ची लड़कियों के साथ हो रहे यौन शोषण की वीडियो वायरल करने की बात करती है. उसकी वीडियो सुनने के बाद पहलवान उसे धमकी देने लगता है. वह लड़की के नजदीक जाकर उसके स्कर्ट को उठाने लगता है.

फिल्म का यह सीन डिस्टर्ब‍िंग है जिसपर लोग आपत्त‍ि जता रहे हैं. यूट्यूब पर मौजूद इस पांच मिनट के वीडियो पर कई यूजर्स ने कमेंट कर इस सीन का विरोध किया है. लोगों का कहना है कि इस सीन में पहलवानों को दिखाना गलत है. यूजर्स ने लिखा है कि पहलवान महिलाओं की इज्जत करते हैं और फिल्म में यह सीन उनके कैरेक्टर के खिलाफ है.

पढ़ें- 'जंगली' के स्पेशल स्क्रीनिंग में विद्युत का दिखा मस्तमौला अंदाज.....

कुछ यूजर्स ने कमेंट किया है, 'कुश्ती को इसमें ना लाएं...पहलवान कभी इस तरह की गंदी हरकत नहीं करते हैं'. वहीं एक यूजर ने कमांडो 3 को बॉयकॉट करने की मांग तक कर दी है. एक व्यूअर ने लिखा, 'बच्चों की न्यूडिटी दिखाकर आप बस पब्लिसिटी चाहते हैं'. एक यूजर ने लिखा, 'अपने स्क्रिप्ट को प्रमोट करने के लिए हमारे पहलवान को बदनाम मत करो'.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक प्रोड्यूसर विपुल अमृतलाल शाह ने फिल्म के इस इंट्रोडक्टरी सीन को बोल्ड स्टेप कहा है. उन्होंने कहा, 'ऑडियंस तक पहुंचने के लिए नए तरीकों की खोज ही चाबी है. हमने इस तरह का इंट्रोडक्टरी सीन रखकर फिल्म की शुरुआत एक बोल्ड स्टेप से की है. यह एक गैंबल है लेकिन हमें विश्वास है कि इस क्ल‍िप को देखने के बाद ऑडियंस पूरी फिल्म देखना पसंद करेंगे'.

फिल्म का निर्देशन आदित्य दत्त ने किया है. इसमें विद्धुत जामवाल के अलावा अदा शर्मा, अंगिरा धर और गुलशन लीड रोल में हैं. अब त‍क फिल्म को ठीक-ठाक पब्ल‍िक रिव्यूज मिल चुके हैं.

मुंबई : बॉलीवुड एक्टर विद्धुत जामवाल स्टारर फिल्म 'कमांडो 3' रिलीज होने के साथ ही कंट्रोवर्सी में पड़ गई है. सीन की शुरुआत एक पहलवान द्वारा स्कूल की बच्ची के साथ खुलेआम बदतमीजी के साथ हुई है. इस पांस मिनट के वीडियो में पहलवान द्वारा बच्ची के स्कर्ट को उठाते हुए शॉट पर लोग बवाल मचा रहे हैं.

दरअसल, कमांडो 3 के इस सीन में एक स्कूल की बच्ची लड़कियों के साथ हो रहे यौन शोषण की वीडियो वायरल करने की बात करती है. उसकी वीडियो सुनने के बाद पहलवान उसे धमकी देने लगता है. वह लड़की के नजदीक जाकर उसके स्कर्ट को उठाने लगता है.

फिल्म का यह सीन डिस्टर्ब‍िंग है जिसपर लोग आपत्त‍ि जता रहे हैं. यूट्यूब पर मौजूद इस पांच मिनट के वीडियो पर कई यूजर्स ने कमेंट कर इस सीन का विरोध किया है. लोगों का कहना है कि इस सीन में पहलवानों को दिखाना गलत है. यूजर्स ने लिखा है कि पहलवान महिलाओं की इज्जत करते हैं और फिल्म में यह सीन उनके कैरेक्टर के खिलाफ है.

पढ़ें- 'जंगली' के स्पेशल स्क्रीनिंग में विद्युत का दिखा मस्तमौला अंदाज.....

कुछ यूजर्स ने कमेंट किया है, 'कुश्ती को इसमें ना लाएं...पहलवान कभी इस तरह की गंदी हरकत नहीं करते हैं'. वहीं एक यूजर ने कमांडो 3 को बॉयकॉट करने की मांग तक कर दी है. एक व्यूअर ने लिखा, 'बच्चों की न्यूडिटी दिखाकर आप बस पब्लिसिटी चाहते हैं'. एक यूजर ने लिखा, 'अपने स्क्रिप्ट को प्रमोट करने के लिए हमारे पहलवान को बदनाम मत करो'.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक प्रोड्यूसर विपुल अमृतलाल शाह ने फिल्म के इस इंट्रोडक्टरी सीन को बोल्ड स्टेप कहा है. उन्होंने कहा, 'ऑडियंस तक पहुंचने के लिए नए तरीकों की खोज ही चाबी है. हमने इस तरह का इंट्रोडक्टरी सीन रखकर फिल्म की शुरुआत एक बोल्ड स्टेप से की है. यह एक गैंबल है लेकिन हमें विश्वास है कि इस क्ल‍िप को देखने के बाद ऑडियंस पूरी फिल्म देखना पसंद करेंगे'.

फिल्म का निर्देशन आदित्य दत्त ने किया है. इसमें विद्धुत जामवाल के अलावा अदा शर्मा, अंगिरा धर और गुलशन लीड रोल में हैं. अब त‍क फिल्म को ठीक-ठाक पब्ल‍िक रिव्यूज मिल चुके हैं.

Intro:Body:

मुंबई : बॉलीवुड एक्टर विद्धुत जामवाल स्टारर फिल्म 'कमांडो 3' रिलीज होने के साथ ही कंट्रोवर्सी में पड़ गई है. सीन की शुरुआत एक पहलवान द्वारा स्कूल की बच्ची के साथ खुलेआम बदतमीजी के साथ हुई है. इस पांस मिनट के वीडियो में पहलवान द्वारा बच्ची के स्कर्ट को उठाते हुए शॉट पर लोग बवाल मचा रहे हैं.



दरअसल, कमांडो 3 के इस सीन में एक स्कूल की बच्ची लड़कियों के साथ हो रहे यौन शोषण की वीडियो वायरल करने की बात करती है. उसकी वीडियो सुनने के बाद पहलवान उसे धमकी देने लगता है. वह लड़की के नजदीक जाकर उसके स्कर्ट को उठाने लगता है.



फिल्म का यह सीन डिस्टर्ब‍िंग है जिसपर लोग आपत्त‍ि जता रहे हैं. यूट्यूब पर मौजूद इस पांच मिनट के वीडियो पर कई यूजर्स ने कमेंट कर इस सीन का विरोध किया है. लोगों का कहना है कि इस सीन में पहलवानों को दिखाना गलत है. यूजर्स ने लिखा है कि पहलवान महिलाओं की इज्जत करते हैं और फिल्म में यह सीन उनके कैरेक्टर के खिलाफ है.





पढ़ें- 'जंगली' के स्पेशल स्क्रीनिंग में विद्युत का दिखा मस्तमौला अंदाज.....





कुछ यूजर्स ने कमेंट किया है, 'कुश्ती को इसमें ना लाएं...पहलवान कभी इस तरह की गंदी हरकत नहीं करते हैं'. वहीं एक यूजर ने कमांडो 3 को बॉयकॉट करने की मांग तक कर दी है. एक व्यूअर ने लिखा, 'बच्चों की न्यूडिटी दिखाकर आप बस पब्लिसिटी चाहते हैं'. एक यूजर ने लिखा, 'अपने स्क्रिप्ट को प्रमोट करने के लिए हमारे पहलवान को बदनाम मत करो'.



आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक प्रोड्यूसर विपुल अमृतलाल शाह ने फिल्म के इस इंट्रोडक्टरी सीन को बोल्ड स्टेप कहा है. उन्होंने कहा, 'ऑडियंस तक पहुंचने के लिए नए तरीकों की खोज ही चाबी है. हमने इस तरह का इंट्रोडक्टरी सीन रखकर फिल्म की शुरुआत एक बोल्ड स्टेप से की है. यह एक गैंबल है लेकिन हमें विश्वास है कि इस क्ल‍िप को देखने के बाद ऑडियंस पूरी फिल्म देखना पसंद करेंगे'.



फिल्म का निर्देशन आदित्य दत्त ने किया है. इसमें विद्धुत जामवाल के अलावा अदा शर्मा, अंगिरा धर और गुलशन लीड रोल में हैं. अब त‍क फिल्म को ठीक-ठाक पब्ल‍िक रिव्यूज मिल चुके हैं.




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.