हैदराबाद : टीवी और बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री सुधा चंद्रन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जो अब रफ्तार पकड़ रहा है. वीडियो में एक्ट्रेस खुद के साथ हुई एक घटना के बारे में बता रही हैं. साथ ही एक्ट्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी अपील की है. अब इस पूरे मामले में सीआईएसएफ ने एक्ट्रेस से असुविधा के लिए माफी मांगी है. आइए जानते हैं आखिर क्या है यह पूरा मामला.
CISF ने भेजा माफीनामा
सीआईएसएफ ने एक्ट्रेस से माफी मांगती हुए कहा, 'हम इस बात की जांच करेंगे कि संबंधित महिला कर्मियों ने सुधा चंद्रन से कृत्रिम अंग हटाने का अनुरोध क्यों किया और आश्वस्त किया कि यात्रियों को कोई असुविधा नहीं होगी.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
एक्ट्रेस ने पीएम से की थी अपील
एक्ट्रेस ने वीडियो में बताया था कि एयरपोर्ट पर सुरक्षाकर्मी संपूर्ण जांच के बाद ही किसी यात्री को अंदर जाने की अनुमति देते हैं. सुधा को हवाई यात्रा के दौरान हर बार इस तरह परेशानियों का सामना करना पड़ता है. एक्ट्रेस के लिए यह दुविधाजनक इसलिए क्योंकि एक्ट्रेस का एक पैर नहीं हैं और वह एक आर्टिफिशियल लिंब पहनती हैं.
एयरपोर्ट पर सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें इसे उतारने को कहा, जो कि एक्ट्रेस के लिए काफी पीड़ादायक है. ऐसे में एक्ट्रेस ने पीएम मोदी से अपील की थी कि वह चेक इन और चेक आउट के लिए सीनियर सिटीजन के लिए एक कार्ड जारी करें, ताकि किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े.
एयरपोर्ट पर क्या हुआ था एक्ट्रेस
उन्होंने कहा, 'मैं यहां जो बात कहने जा रही हूं वो बेहद ही व्यक्तिगत नोट है. मैं अपनी ये बात पीएम मोदी जी से कहना चाहती हूं, मेरी ये अपील राज्य और केंद्र सरकार दोनों से है, उन्होंने कहा कि, 'जब भी मैं हवाई यात्रा करती हूं तो मुझे एयरपोर्ट पर रोक दिया जाता है, जब भी मैं सीआईएसएफ अधिकारियों से अनुरोध करती हूं कि कृपया मेरे कृत्रिम अंग के लिए ईटीडी कर लें तब भी वह चाहते हैं कि मैं अपने कृत्रिम अंग को हटा दूं और उन्हें ये दिखाऊं.'
'क्या ये मानवीय रूप से संभव है मोदी जी? क्या यही हमारा देश है? क्या यही वो सम्मान है जो एक महिला दूसरी महिला को देती है? चंद्रन ने आगे कहा कि, 'मोदी जी से मेरा विनम्र अनुरोध है कि कृपया वरिष्ठ नागरिकों को क कार्ड दें जिसमें लिखा हो कि वह वरिष्ठ नागरिक हैं', उन्हें हर बार हवाई अड्डे की सुरक्षा से गुजरना अच्छा नहीं लगता है और उन्होंने केंद्र सरकार से तुरंत कार्रवाई का अनुरोध किया है.'
हादसे का शिकार हुईथी एक्ट्रेस
गौरतलब है कि एक सड़क हादसे के दौरान सुधा चंद्रन बुरी तरह जख्मी हो गईं थी, जिसके बाद इलाज में उनका एक पैर काटना पड़ा. बता दें, इतने दर्द से जूझने के बाद भी सुधा ने अपना हौसला और विश्वास डगमगाने नहीं दिया. जानकर हैरानी होंगी कि वह एक ट्रेंड डांसर और अभिनय की पक्की हैं.
ये भी पढे़ं : एअरपोर्ट पर CISF ने सुधा चंद्रन को रोका, एक्ट्रेस ने PM मोदी से की ये अपील