हैदराबादः तेलुगू सुपरस्टार चिरंजीवी आखिरकार सोशल मीडिया पर आ गए हैं और जैसा कि होना ही था उनके फॉलोअर्स की तादाद कुछ ही घंटों में हजारों से लाख तक पहुंच गई.
मेगास्टार उगादी (तेलुगू में नया साल) के पावन अवसर पर ट्विटर और इंस्टाग्राम पर शामिल हुए और बुधवार को ही उन्हें बहुत बड़ी संख्या में लोगों ने फॉलो किया.
इंस्टाग्राम पर अभिनेता ने अपना डेब्यू @chiranjeevikonidela नामक हैंडल से किया है. अभी तक उनके फॉलोअर्स की संख्या 446 हजार है हालांकि उन्होंने अभी तक किसी को फॉलो नहीं किया है.
चिरंजीवी का पहला पोस्ट अपनी माताजी के साथ था. उन्होंने लोगों को उगादी की बधाई देते हुए अपनी और मां की तस्वीर साझा की. साथ ही उन्होंने कोरोना से बचने के लिए लोगों को घर में ही रहने की सलाह भी दी.
अभिनेता ने अपने डेब्यू इंस्टाग्राम पोस्ट के कैप्शन में लिखा, '#हैप्पी उगादी घर का समय .. मां के साथ.. इस नए साल पर चलिए हम वैश्विक परेशानी पर जीत हासिल करते हैं और जागरुकता फैलाते हुए जिम्मेदार बनते हैं. #कोरोना के खिलाफ एक साथ #घर पर रहें सुरक्षित रहें #पहला ऑफिशियल पोस्ट.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
वहीं अपने पहले ट्विटर पोस्ट में अभिनेता ने लोगों से 21 दिनों के लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने को कहा. अभिनेता ने तेलुगू में संदेश साझा किया और पोस्ट के कैप्शन में लिखा, '#सभी के लिए 21 दिनों तक घर में रहना #भारत सरकार का अहम कदम है ताकि हर भारतीय सुरक्षित रहे. यह समय की मांग है. चलिए हम हमारे प्यारे पीएम श्री @narendramodi. #सीएमकेसीआर और @YSJagan के साथ मिलकर अपने परिवार और अपने देश को सुरक्षित रखते हैं.'
-
#21DaysHomeStayForAll is an INEVITABLE measure taken by #GOI for the well being of Each one of us Indians. It is the need of the hour. Let us stand with our beloved PM Shri @narendramodi Shri. #CMKCR & @YSJagan to secure ourselves, our families & our country. #StayHomeStaySafe pic.twitter.com/V9N8OACMnL
— Chiranjeevi Konidela (@KChiruTweets) March 25, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#21DaysHomeStayForAll is an INEVITABLE measure taken by #GOI for the well being of Each one of us Indians. It is the need of the hour. Let us stand with our beloved PM Shri @narendramodi Shri. #CMKCR & @YSJagan to secure ourselves, our families & our country. #StayHomeStaySafe pic.twitter.com/V9N8OACMnL
— Chiranjeevi Konidela (@KChiruTweets) March 25, 2020#21DaysHomeStayForAll is an INEVITABLE measure taken by #GOI for the well being of Each one of us Indians. It is the need of the hour. Let us stand with our beloved PM Shri @narendramodi Shri. #CMKCR & @YSJagan to secure ourselves, our families & our country. #StayHomeStaySafe pic.twitter.com/V9N8OACMnL
— Chiranjeevi Konidela (@KChiruTweets) March 25, 2020
@KChirutweets नामक अभिनेता के हैंडल को अभी तक 146 हजार लोगों ने फॉलो किया और इंस्टाग्राम की तरह यहां भी सुपरस्टार ने किसी को फॉलो नहीं किया है.
पढ़ें- कोविड-19 : बिग बी ने वीडियो के जरिए दिया यह मैसेज, पीएम मोदी ने भी किया शेयर
अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल में खुद को 'भारतीय अभिनेता' के तौर पर पेश किया है.
(इनपुट्स- आईएएनएस)