कृष्णा, आंध्र प्रदेशः तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के कई स्टार्स जिनमें चिंरजीवी और नागार्जुन समेत अन्य निर्देशक और निर्माता शामिल हैं, सभी मंगलवार को हैदराबाद से स्पेशल फ्लाइट लेकर आंध्र प्रदेश के सीएम वाई एस जगनमोहन रेड्डी से मुलाकात करने के लिए करीब 3 बजे दोपहर में गणनावरम एयरपोर्ट पहुंचे.
मुलाकात के लिए इन सितारे के साथ निर्माता डी सुरेश बाबू, दिल राजू, सी कल्याण और निर्देशक त्रिविक्रम श्रीनिवास, एसएस राजामौली और अन्य अभिनेता भी शामिल थे. सभी आज मुख्यमंत्री के अमरावती स्थित निवास पर मुलाकात करेंगे.
तेलुगू इंडस्ट्री के सभी बड़े स्टार्स मीटिंग में मौजूदा कोविड-19 संकट के बीच फिल्मों की शूटिंग, सिनेमाघरों को खोलने आदि पर सीएम से बातचीत कर सकते हैं.
कोरोना वायरस की वजह से बीते 25 मार्च को लॉकडाउन लगाया गया था, और उसके कारण देश भर में सभी फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के प्रोजेक्ट्स की शूटिंग पर रोक लगा दी गई. हालांकि, पड़ोसी राज्य तेलंगाना में सख्त नियमों के साथ फिल्मों की शूटिंग की इजाजत दे दी गई है.
पढ़ें- बॉलीवुड ने लोगों को किया सचेत, लॉकडाउन का अंत महामारी का अंत नहीं
उल्लेखनीय है कि तमिलनाडु और मुंबई में फिल्मों की शूटिंग की इजाजत पहले ही मिल गई थी.
(इनपुट्स- एएनआई)