हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मेगास्टार चिरंजीवी फिल्मों से अलग अपने मिलनसार स्वभाव के लिए भी जाने जाते हैं. एक्टर सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहते हैं. एक्टर अकसर अपनी फिल्में और सामाजिक मुद्दों से जुड़ी वीडियो साझा करते रहते हैं. दक्षिण भारत में मकर संक्रांति का क्रेज ज्यादा है, तो ऐसे में एक्टर्स ने अपने पूरे परिवार संग फैंस को मकर संक्रांति (14 जनवरी) की शुभकामनाएं दी हैं. इस मौके पर एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है. वीडियो में चिरंजीवी ने अपने परिवार के एक-एक सदस्य की झलक दिखाई है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
'इंद्रा द टाइगर' फेम स्टार चिरंजीवी ने शुक्रवार 14 जनवरी को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मकर संक्रांति सेलिब्रेशन का एक वीडियो साझा किया है. एक्टर ने इस वीडियो में घर के एक-एक सदस्य को कवर किया है. वीडियो में उनके बेटे रामचरण समेत एक्टर वरुण, रोड एक्सीडेंट से उबरे एक्टर साई धर्म तेज, अल्लू अर्जुन के पिता अरविंद और घर के बच्चे आदि दिख रहे हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
वहीं, एक्टर वरुण तेज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो साझा किया है. इस वीडियो में वह अपने अंकल चिरंजीवी संग डोसा बनाते दिख रहे हैं. वीडियो में देखा जा रहा है कि चिरंजीवी ने वरुण के साथ चिटिंग कर उनका डोसा बिगाड़ दिया है. कुल मिलाकर परिवार ने पोंगल के त्योहार को खुलकर इन्जॉय किया.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
वीडियो में देखा जा रहा है कि घर के सभी सदस्य बाहर गार्डन में मकर संक्रांति का त्योहार इन्जॉय कर रहे हैं. बता दें, चिरंजीवी साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मेगास्टार होने के साथ-साथ एक राजनीतिक नेता भी हैं.
ये भी पढे़ं : Makar Sankranti 2022 : अक्षय कुमार से हेमा मालिनी तक, सेलेब्स ने दी संक्रांति की बधाई