ETV Bharat / sitara

सिल्वर स्क्रीन पर दिखेगा चिरजीवी और बिग-बी का जलवा!

author img

By

Published : Aug 5, 2019, 10:23 PM IST

जब तेलुगू मेगास्टार चिरंजीवी और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन एक ही सिल्वर स्क्रीन पर एक साथ नजर आएंगे तो सिनेमाप्रेमियों के लिए वह एक यादगार लम्हा होगा. जल्द ही चिरंजीवी और बिग-बी का जलवा सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएगा. जानिए कब और कैसे...

chiranjeevi

मुंबईः तेलुगू मेगास्टार चिरंजीवी ने अपनी ग्रांड अपकमिंग फिल्म 'सी रा नरसिम्हा रेड्डी' की अनाउंसमेंट की है. फिल्म 2 अक्टूबर को सिल्वर स्क्रीन्स पर नजर आएगी. फिल्म की खास बात यह है कि पर्दे पर तेलुगू मेगास्टार चिरंजीवी और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन एक साथ नजर आएंगे.

बिग-बी के अलावा फिल्म में अनुष्का शेट्टी, नयनतारा, तमन्ना भाटिया, सुदीप, विजय और जगपथी बाबू भी चिरंजीवी के को-एक्टर बनेंगे.

चिरंजीवी ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट अपनी बहू उपासना कोनिडेला की मैग्जीन 'बी पॉजिटिव' के लॉन्च के दौरान एक इंटरव्यू में की.

पढ़ें- अमिताभ बच्चन ने मनाया अपना 'दूसरा जन्मदिन'



सुरेंद्र रेड्डी द्वारा डायरेक्टेड फिल्म कुर्नूल बेस्ड फ्रीडम फाइटर 'उय्यालावड़ा नरसिम्हा रेड्डी' की कहानी बयान करेगी.

चिरंजीवी ने ऐतिहासिक कैरेक्टर प्ले करने की अपनी इच्छा जाहिर करते हुए कहा, "भगत सिंह प्ले करना मेरा हमेशा से सपना था. हालांकि रोल मुझे ऑफर हुआ था लेकिन कुछ कारणों की वजह से नहीं कर सका. मुझे इस बात का अफसोस है क्योंकि आज शायद ही उन पर कोई फिल्म बनाए."

फिल्म में अमिताभ बच्चन, चिरंजीवी के मेंटर का रोल प्ले करेंगे. सेट पर पहुंचने से पहले अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा था कि वह इस प्रोजेक्ट को करने के लिए काफी थ्रिल्ड हैं.

बिग-बी ने अपने ब्लॉग में लिखा, "प्यारे दोस्त चिरंजीवी, आंध्रा और तेलुगू फिल्मों के जादुई सुपरस्टार और आईकोन, ने अपने ग्रांड प्रोजेक्ट में गेस्ट अपीरियंस करने की रिक्वेस्ट की, तो मैं मान गया. तो, मैं कुछ घंटों में शूट के लिए हैदराबाद निकल रहा हूं."

मुंबईः तेलुगू मेगास्टार चिरंजीवी ने अपनी ग्रांड अपकमिंग फिल्म 'सी रा नरसिम्हा रेड्डी' की अनाउंसमेंट की है. फिल्म 2 अक्टूबर को सिल्वर स्क्रीन्स पर नजर आएगी. फिल्म की खास बात यह है कि पर्दे पर तेलुगू मेगास्टार चिरंजीवी और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन एक साथ नजर आएंगे.

बिग-बी के अलावा फिल्म में अनुष्का शेट्टी, नयनतारा, तमन्ना भाटिया, सुदीप, विजय और जगपथी बाबू भी चिरंजीवी के को-एक्टर बनेंगे.

चिरंजीवी ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट अपनी बहू उपासना कोनिडेला की मैग्जीन 'बी पॉजिटिव' के लॉन्च के दौरान एक इंटरव्यू में की.

पढ़ें- अमिताभ बच्चन ने मनाया अपना 'दूसरा जन्मदिन'



सुरेंद्र रेड्डी द्वारा डायरेक्टेड फिल्म कुर्नूल बेस्ड फ्रीडम फाइटर 'उय्यालावड़ा नरसिम्हा रेड्डी' की कहानी बयान करेगी.

चिरंजीवी ने ऐतिहासिक कैरेक्टर प्ले करने की अपनी इच्छा जाहिर करते हुए कहा, "भगत सिंह प्ले करना मेरा हमेशा से सपना था. हालांकि रोल मुझे ऑफर हुआ था लेकिन कुछ कारणों की वजह से नहीं कर सका. मुझे इस बात का अफसोस है क्योंकि आज शायद ही उन पर कोई फिल्म बनाए."

फिल्म में अमिताभ बच्चन, चिरंजीवी के मेंटर का रोल प्ले करेंगे. सेट पर पहुंचने से पहले अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा था कि वह इस प्रोजेक्ट को करने के लिए काफी थ्रिल्ड हैं.

बिग-बी ने अपने ब्लॉग में लिखा, "प्यारे दोस्त चिरंजीवी, आंध्रा और तेलुगू फिल्मों के जादुई सुपरस्टार और आईकोन, ने अपने ग्रांड प्रोजेक्ट में गेस्ट अपीरियंस करने की रिक्वेस्ट की, तो मैं मान गया. तो, मैं कुछ घंटों में शूट के लिए हैदराबाद निकल रहा हूं."

Intro:Body:

मुंबईः तेलुगू मेगास्टार चिरंजीवी ने अपनी ग्रांड अपकमिंग फिल्म 'सी रा नरसिम्हा रेड्डी' की अनाउंसमेंट की है. फिल्म 2 अक्टूबर को सिल्वर स्क्रीन्स पर नजर आएगी. फिल्म की खास बात यह है कि पर्दे पर तेलुगू मेगास्टार चिरंजीवी और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन एक साथ नजर आएंगे.

बिग-बी के अलावा फिल्म में अनुष्का शेट्टी, नयनतारा, तमन्ना भाटिया, सुदीप, विजय और जगपथी बाबू भी चिरंजीवी के को-एक्टर बनेंगे.

चिरंजीवी ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट अपनी बहू उपासना कोनिडेला की मैग्जीन 'बी पॉजिटिव' के लॉन्च के दौरान एक इंटरव्यू में की.

सुरेंद्र रेड्डी द्वारा डायरेक्टेड फिल्म कुर्नूल बेस्ड फ्रीडम फाइटर 'उय्यालावड़ा नरसिम्हा रेड्डी' की कहानी बयान करेगी.

चिरंजीवी ने ऐतिहासिक कैरेक्टर प्ले करने की अपनी इच्छा जाहिर करते हुए कहा, "भगत सिंह प्ले करना मेरा हमेशा से सपना था. हालांकि रोल मुझे ऑफर हुआ था लेकिन कुछ कारणों की वजह से नहीं कर सका. मुझे इस बात का अफसोस है क्योंकि आज शायद ही उन पर कोई फिल्म बनाए."

फिल्म में अमिताभ बच्चन, चिरंजीवी के मेंटर का रोल प्ले करेंगे. सेट पर पहुंचने से पहले अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा था कि वह इस प्रोजेक्ट को करने के लिए काफी थ्रिल्ड हैं.

बिग-बी ने अपने ब्लॉग में लिखा, "प्यारे दोस्त चिरंजीवी, आंध्रा और तेलुगू फिल्मों के जादुई सुपरस्टार और आईकोन, ने अपने ग्रांड प्रोजेक्ट में गेस्ट अपीरियंस करने की रिक्वेस्ट की, तो मैं मान गया. तो, मैं कुछ घंटों में शूट के लिए हैदराबाद निकल रहा हूं."


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.