फरीदाबाद : दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता के.के सिंह से हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने फरीदाबाद में आज मुलाकात की.
के.के सिंह और सीएम खट्टर की ये मुलाकात फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह के घर पर हुई.
बता दें कि पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के जीजा हैं. मिली जानकारी के अनुसार सीएम और के.के सिंह के बीच ये मुलाकात करीब 10 मिनट तक चली. मुलाकात के बाद सीएम मनोहर लाल दिल्ली के निकल गए.
गौरतलब है कि 3 अगस्त को सुशांत सिंह राजपूत के पिता के.के सिंह फरीदाबाद आए थे. उन्होंने उस दिन सुशांत आत्महत्या मामले में बड़ा बयान दिया था. के.के सिंह ने कहा था कि 25 फरवरी को उन्होंने बांद्रा पुलिस (मुंबई) को आगाह किया था कि सुशांत की जान को खतरा है. लेकिन उनके बोलने के बावजूद भी बांद्रा पुलिस द्वारा इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई.
के.के सिंह ने कहा था कि 14 जून को जब सुशांत की मौत हो गई, तो हमनें 25 फरवरी में नामित लोगों के खिलाफ एक्शन लेने को कहा. 40 दिन बीतने के बाद भी उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की. हारकर मैं पटना गया और अपने थाने में एफआईआर दर्ज की, पटना पुलिस तुरंत एक्शन में आई, लेकिन मुजरिम अब भाग रहे हैं. हम सभी को चाहिए कि हम पटना पुलिस की मदद करें.
पढ़ें : अंकिता ने #Warriors4SSR को किया सपोर्ट, कृति बोलीं 'सच जल्द सामने आएगा'
मालूम हो, सुशांत सिंह ने 14 जून को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. जिसके बाद मुंबई पुलिस इस केस की जांच कर रही थी. फिर बिहार पुलिस भी इसमें इनवाल्व हुई. लेकिन अब यह सीबीआई के पास ट्रांसफर हो चुका है. जिस पर सीबीआई ने अपनी जांच शुरु भी कर दी है.