मुंबई : राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता प्रकाश झा को लगता है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म विषाक्त हो गया है, क्योंकि लोग अपनी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का जिम्मेदारी से उपयोग नहीं कर रहे हैं.
बल्कि, वह इसका इस्तेमाल खराब तरीके से कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि दूसरों को डराने के लिए उनकी राय बदलना 'गलत' है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रकाश झा वर्तमान में अपनी नई वेब सीरीज "आश्रम" के प्रति सार्वजनिक प्रतिक्रिया के लिए तैयार हैं, जिसका प्रीमियर आज यानी शुक्रवार से शुरु हो चुका है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
इस वेब सीरीज में आस्था, राजनीति और अपराध का एक गठबंधन दिखाया गया है जो सनसनीखेज है. प्रकाश झा और बॉबी देओल की इस सीरीज को देखते हुए आस्था के नाम पर पाखंड करने वाले कई बाबाओं का सच आंखों के सामने घूम जाएगा.
पढ़ें : दिसंबर से शुरू होगी 'तेजस' की शूटिंग, कंगना ने ट्वीट कर दी खुशखबरी
प्राइवेट स्कूल में बच्चों की पढ़ाई को लेकर बनाई गई फिल्म 'परीक्षा' के बाद प्रकाश झा ने एक बार फिर प्रासंगिक विषय को चुना है.