मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत के केस में जांच कर रही सीबीआई की जांच का आज पांचवा दिन है. मामले में सीबीआई की जांच तेज रफ्तार से चल रही है. जांच टीम के अधिकारी लगातार संबंधित लोगों से पूछताछ कर रहे हैं. इसी कड़ी में सीबीआई ने आज केस की जांच से जुड़े दो पुलिसकर्मियों को समन भेजा है.
सीबीआई द्वारा मुंबई पुलिस के भूषण बालनेकर को समन भेजा गया है. इसके अलावा बांद्रा पुलिस स्टेशन के सब इन्स्पेक्टर को भी समन भेजा गया है.
-
Central Bureau of Investigation (CBI) summons two Mumbai Police personnel-Bhushan Belnekar, the investigating officer in #SushantSinghRajput's death case and a sub-inspector from Bandra Police Station pic.twitter.com/g6d9SSwTNq
— ANI (@ANI) August 25, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Central Bureau of Investigation (CBI) summons two Mumbai Police personnel-Bhushan Belnekar, the investigating officer in #SushantSinghRajput's death case and a sub-inspector from Bandra Police Station pic.twitter.com/g6d9SSwTNq
— ANI (@ANI) August 25, 2020Central Bureau of Investigation (CBI) summons two Mumbai Police personnel-Bhushan Belnekar, the investigating officer in #SushantSinghRajput's death case and a sub-inspector from Bandra Police Station pic.twitter.com/g6d9SSwTNq
— ANI (@ANI) August 25, 2020
वहीं, दूसरी ओर सुशांत के सीए संदीप श्रीधर, सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी, रसोइए नीरज, रजत मेवाती और केशव समेत सीबीआइ 6 लोगों से डीआरडीओ गेस्ट हाउस में पूछताछ की गई.
इसी गेस्टहाउस में सुशांत के केस की जांच कर रही सीबीआई की टीम ठहरी हुई है. माना जा रहा है अब सीबीआई रिया चक्रवर्ती को कभी भी पूछताछ के लिए बुला सकती है.
उधर सीबीआई ने सुशांत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट को एम्स की फॉरेंसिक टीम को सौंप दिया है. फॉरेंसिक विभाग की पांच सदस्यीय टीम ने इनका विश्लेषण शुरू कर दिया है. एम्स की टीम समझने की कोशिश कर रही है कि पोस्टमार्टम में मौत का जो कारण बताया गया है वह सही है या नहीं.
बताया जा रहा है कि सुशांत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गर्दन की मोटाई 59.5 सेंटीमीटर लिखी गई है, जबकि गर्दन पर फंदे के निशान की लंबाई 33 सेंटीमीटर है. फॉरेंसिक विशेषज्ञ इस पर हैरानी जता रहे हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि अंतर इतना ज्यादा नहीं होना चाहिए.