ETV Bharat / sitara

कई बदलावों के बाद रिलीज होगी 'गली बॉय'...सेंसर ने चलाई कैंची - आलिया भट्ट

आल‍िया भट्ट की फिल्म गली बॉय 14 फरवरी को र‍िलीज हो रही है. फिल्म की रिलीज का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं, लेकिन दर्शकों के लिए एक बुरी खबर है. रिपोर्ट्स की मानें तो गली बॉय के कई सीन पर सेंसर ने कैंची चला दी है.

सौ.इंस्टाग्राम.
author img

By

Published : Feb 12, 2019, 9:35 PM IST

हैदराबाद : आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की फिल्म 'गली बॉय' इन दिनों काफी चर्चा में है. ये फिल्म इस वैलेंटाइन डे 14 फरवरी को र‍िलीज हो रही है. हाल ही में फिल्म को बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में भी दिखाया गया है. साथ ही फिल्म की रिलीज का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं, लेकिन दर्शकों के लिए एक बुरी खबर है.

सौ.इंस्टाग्राम.
सौ.इंस्टाग्राम.
undefined


रिपोर्ट्स की मानें तो गली बॉय के कई सीन पर सेंसर ने कैंची चला दी है. सेंसर बोर्ड की पहली कैंची आल‍िया-रणवीर स‍िंह के बीच फिल्माए गए 13 सेकेंड के इंटीमेट सीन पर चली है. साथ ही फिल्म में कई जगह अपशब्द भाषा का यूज किया गया है, ज‍िन्हें हटाया गया है.


हालांकि ट्रेलर में आल‍िया और रणवीर के एक किस‍िंग सीन को द‍िखाया गया है. किसी फिल्म में सेंसर बोर्ड के कट लगाने का य‍ह पहला मामला नहीं है. सेंसर बोर्ड की कैंची का बॉलीवुड की कई फिल्मों को सामना करना पड़ा है. सेंसर बोर्ड के इस रवैये पर कई बार डायरेक्टर्स ने अपनी आवाज भी उठाई है.

undefined


गली बॉय के सीन में सेंसर का कट लगना फैंस के लिए न‍िराशाजनक है. फिल्म को बीते द‍िनों बर्ल‍िन फिल्म फेस्ट‍िवल में द‍िखाया गया है, जहां फिल्म को जबरदस्त र‍िस्पांस मिला है. फिल्म के गाने और ट्रेलर सोशल मीडिया पर पहले ही वायरल हो चुके हैं.


फिल्म की कहानी स्ट्रगल‍िंग रैपर ड‍िवाइन और नैजी की लाइफ से इंस्पायर है. फिल्म में रणवीर स‍िंह रैपर की भूमिका न‍िभा रहे हैं. फिल्म में रणवीर स‍िंह‍ पहली बार अपनी अदाकारी के साथ स‍िंग‍िंग के जलवे भी बिखेरते नजर आने वाले हैं.

हैदराबाद : आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की फिल्म 'गली बॉय' इन दिनों काफी चर्चा में है. ये फिल्म इस वैलेंटाइन डे 14 फरवरी को र‍िलीज हो रही है. हाल ही में फिल्म को बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में भी दिखाया गया है. साथ ही फिल्म की रिलीज का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं, लेकिन दर्शकों के लिए एक बुरी खबर है.

सौ.इंस्टाग्राम.
सौ.इंस्टाग्राम.
undefined


रिपोर्ट्स की मानें तो गली बॉय के कई सीन पर सेंसर ने कैंची चला दी है. सेंसर बोर्ड की पहली कैंची आल‍िया-रणवीर स‍िंह के बीच फिल्माए गए 13 सेकेंड के इंटीमेट सीन पर चली है. साथ ही फिल्म में कई जगह अपशब्द भाषा का यूज किया गया है, ज‍िन्हें हटाया गया है.


हालांकि ट्रेलर में आल‍िया और रणवीर के एक किस‍िंग सीन को द‍िखाया गया है. किसी फिल्म में सेंसर बोर्ड के कट लगाने का य‍ह पहला मामला नहीं है. सेंसर बोर्ड की कैंची का बॉलीवुड की कई फिल्मों को सामना करना पड़ा है. सेंसर बोर्ड के इस रवैये पर कई बार डायरेक्टर्स ने अपनी आवाज भी उठाई है.

undefined


गली बॉय के सीन में सेंसर का कट लगना फैंस के लिए न‍िराशाजनक है. फिल्म को बीते द‍िनों बर्ल‍िन फिल्म फेस्ट‍िवल में द‍िखाया गया है, जहां फिल्म को जबरदस्त र‍िस्पांस मिला है. फिल्म के गाने और ट्रेलर सोशल मीडिया पर पहले ही वायरल हो चुके हैं.


फिल्म की कहानी स्ट्रगल‍िंग रैपर ड‍िवाइन और नैजी की लाइफ से इंस्पायर है. फिल्म में रणवीर स‍िंह रैपर की भूमिका न‍िभा रहे हैं. फिल्म में रणवीर स‍िंह‍ पहली बार अपनी अदाकारी के साथ स‍िंग‍िंग के जलवे भी बिखेरते नजर आने वाले हैं.

Keywords: Badshah, Sonakshi Sinha, Vicky KAushal, Lust Stories, Kirti Kharbanda, Varun Sharma, Shilpi Dasgupta, Annu Kapoor, Badshah Acting debut, Rapper Badshah, latest news on Badshah

Rapper Badshah to make acting debut opposite Sonakshi Sinha

Description: Rapper Badshah is set to make his acting debut in a film, which also stars Sonakshi Sinha, Varun Sharma and Annu Kapoor. He says he is extremely nervous but will give it his best.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.