हैदराबाद : एक्ट्रेस पायल रोहतगी एक बार फिर विवादों में आ गई हैं. एक्ट्रेस के खिलाफ पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू और गांधी परिवार पर झूठा और आपत्तिजनक बयान देने के चलते पुणे के शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज हुआ है. पायल के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी की महासचिव संगीता तिवारी ने शिकायत दर्ज कराई है. पायल ने गांधी परिवार पर आपत्तिजनक बातें और मानहानि संबंधित एक वीडियो पर बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया है.
एक्ट्रेस पर आरोप है कि उन्हें इस माध्यम से दो समुदायों में कलह पैदा करने को कोशिश की है. वहीं, साइबर थाने में भी एक्ट्रेस के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुणे स्थित शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन ने एक्ट्रेस और वीडियो बनाने वाले अनाम शख्स के खिलाफ आईपीसी की धारा 153ए, 500, 505/2, और 34 के तहत खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. असिस्टेंट इंस्पेक्टर इस मामले की आगे की तहकीकात कर रहे हैं.
एफआईआर के बाद पायल रोहतगी का पोस्ट, 'पुलिस भारत के अंदर कानून संभालती है, कानून का पालन करवाती है आम आदमी से, गरीब से और अमीर से ??? पुलिस का हम सम्मान करते हैं, परंतु पुलिस से सिर्फ एक सवाल है कि आप इतना अग्रेसिव होकर उन लोगों को क्यों गिरफ्तार करते हैं, जो पढ़े लिखे होते हैं ? आतंकवादी हो, चोर चकारे हो, बलात्कारी हो तो समझ सकते हैं कि वो शायद आप को देख भाग जाए, परंतु एक पढ़े-लिखे इंसान को अगर आप गिरफ्तार करने भी जाते हैं, तो वो भागने वाला नहीं, तो फिर नोटिस दिखाकर कानूनी तौर से क्यूं गिरफ्तार नहीं करते ?? अग्रेसिव गिरफ्तारी सोशल मीडिया के जमाने में उस व्यक्ति के साथ जो सहयोग कर रहा है आपकी छवि खराब करता है, आशा करती हूं कि आप हमारी भावनाओं को समझेंगे.
इससे पहले पायल रोहतगी ने सोशल मीडिया (फेसबुक) पर छत्रपति शिवाजी महाराज और महात्मा गांधी पर आपत्तिजनक पोस्ट साझा किया था. उस वक्त लोगों ने एक्ट्रेस के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की थी.
बता दें, हाल ही में एक्ट्रेस ने बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस कैटरीना कैफ पर एक विवादित पोस्ट साझा किया था. पायल ने कैटरीना की डेब्यू फिल्म 'बूम' से उनके बोल्ड सीन की कुछ तस्वीरें साझा कर लिखा था, 'सबकी शुरुआत होती है...सलमान की एक्ट्रेस की भी.'
ये भी पढ़ें : कैटरीना कैफ की B ग्रेड तस्वीरें दिखाकर बोलीं पायल रोहतगी, सलमान से मिलने से पहले...