बिहार: टीवी क्वीन एकता कपूर की वेब सीरीज 'XXX 2' को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. वेब सीरीज में फौजी की पत्नी के लिए आपत्तिजनक दृश्य दिखाने और सैनिक की वर्दी फाड़ने वाले दृश्य के मामले में मुंगेर व्यवहार न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के पास क्षत्रिय राष्ट्रीय महासभा की प्रवक्ता कृतिका सिंह ने एकता कपूर के खिलाफ याचिका परिवाद पत्र के रूप में दायर की है.
शिकायतकर्ता कृतिका सिंह ने कोर्ट से शो को बंद करने की मांग की है और वेब सीरीज 'XXX 2' की पूरी टीम पर भारतीय सेना और उनकी वर्दी को कलंकित करने का आरोप लगाया है.
कृतिका सिंह ने बताया कि वेब सीरीज में दिखाया गया है कि सैनिकों की पत्नियां सैनिक के बॉर्डर पर तैनात रहने के दौरान गैर मर्दों के साथ अवैध संबंध बनाती हैं. यह महिलाओं को बदनाम करने की साजिश है. महिलाओं के पतिव्रता होने पर संदेह जताया जा रहा है. साथ ही वेब सीरीज के एक दृश्य में सैनिक की वर्दी को फाड़ने का दृश्य दिखाया गया है. यह सैनिकों का अपमान है.
कृतिका ने कहा कि इस वेब सीरीज को भारतीय संस्कृति के विरुद्ध बनाया गया है. इसकी मानसिकता राष्ट्र विरोधी है. इस वेब सीरीज में भारतीय संस्कृति सभ्यता को चोट पहुंचाने का काम किया गया है. साथ ही सेना को भी कलंकित किया गया है. इस पर हमारे द्वारा दिए गए परिवाद पत्र पर अविलंब संज्ञान कोर्ट को लेना चाहिए.
कृतिका सिंह के अधिवक्ता अभिषेक सिंह ने बताया कि 8 पृष्ठ में परिवाद पत्र आईटी एक्ट की धारा 66 एवं भारतीय दंड संहिता 499/500 के तहत हमारे मुवक्किल के द्वारा दिया गया है. आगे न्यायालय की प्रक्रिया में शामिल होने के लिए हम यह परिवाद पत्र दाखिल करवा रहे हैं.
Read More: एकता कपूर के खिलाफ थाने में दी गई शिकायत, सेना की छवि धूमिल करने का आरोप
मालूम हो कि वेब सीरीज 'ट्रिपल एक्स-2' में आपत्तिजनक इंटीमेट सीन्स के खिलाफ हिंदुस्तानी भाऊ द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद आर्मी के कुछ पूर्व जवानों ने भी गुरुग्राम के पालम विहार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई, उनका कहना है कि ऐसा कंटेंट देश और जवानों का अपमान है.
इसके अलावा एकता कपूर के खिलाफ साउथ ईस्ट दिल्ली के बदरपुर थाने में शिकायत दी गई. एक निजी संस्था ने थाने में लिखित में शिकायत दी, जिसमें एकता कपूर पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने वेब सीरीज के माध्यम से भारतीय सेना की छवि को धूमिल करने की कोशिश की है. इसलिए उन पर कानूनी कार्रवाई की जाए.