ETV Bharat / sitara

सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामला: मायावती ने की सीबीआई जांच की मांग, कहा- 'महाराष्ट्र सरकार गंभीर हो'

author img

By

Published : Jul 30, 2020, 1:10 PM IST

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या को लेकर पूरे देश में उनके फैंस और फिल्म इंडस्ट्री के कई अभिनेताओं के साथ साथ बिहार के कुछ राजनेता भी मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. इस मामले में सीबीआई जांच की मांग करने वालों में अब उत्तर प्रदेश की कद्दावर नेता और बहुजन समाजवादी पार्टी की अध्यक्ष मायावती का नाम भी शामिल हो गया है.

Mayawati Says better if CBI steps in Sushant Singh Rajput case
Mayawati Says better if CBI steps in Sushant Singh Rajput case

लखनऊ: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में राजनीतिक दल अलर्ट मोड पर है. हाल ही में दिवंगत अभिनेता के पिता ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के खिलाफ पटना में एफआईआर दर्ज कराई. इसी क्रम में बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायवती ने भी सीबीआई से जांच कराने की मांग उठाई है.

मायावती ने गुरुवार को ट्वीटर के माध्यम से लिखा कि "बिहार मूल के युवा बालीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला रोज नए तथ्यों के उजागर होने व उनके पिता द्वारा पटना पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने से लगातार गहराता जा रहा है. अब मामले की जांच महाराष्ट्र व बिहार पुलिस द्वारा होने से बेहतर है कि प्रकरण की जांच सीबीआई ही करे."

  • 1. बिहार मूल के युवा बालीवुड अभिनेता सुशान्त सिंह राजपूत की मौत का मामला रोज नए तथ्यों के उजागर होने व उनके पिता द्वारा पटना पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने से लगातार गहराता जा रहा है। अब मामले की जाँच महाराष्ट्र व बिहार पुलिस द्वारा होने से बेहतर है कि प्रकरण की जाँच सीबीआई ही करे।

    — Mayawati (@Mayawati) July 30, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने आगे लिखा कि "सुशांत राजपूत प्रकरण में महाराष्ट्र व बिहार के काग्रेंसी नेताओं के अलग-अलग रवैये से ऐसे लगता है कि इनका असल मकसद इस प्रकारण की आड़ में पहले अपने राजनीतिक स्वार्थ की पूर्ति करना है तथा पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना बाद में, जो कतई उचित नहीं। महाराष्ट्र सरकार गंभीर हो."

  • 2. साथ ही, सुशान्त राजपूत प्रकरण में महाराष्ट्र व बिहार के काग्रेंसी नेताओं के अलग-अलग रवैये से ऐसे लगता है कि इनका असल मकसद इस प्रकारण की आड़ में पहले अपने राजनीतिक स्वार्थ की पूर्ति करना है तथा पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना बाद में, जो कतई उचित नहीं। महाराष्ट्र सरकार गंभीर हो।

    — Mayawati (@Mayawati) July 30, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

Read More: सुशांत मामले में भाजपा और कांग्रेस साथ-साथ, फिर उठी सीबीआई जांच की मांग

मालूम हो कि फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में महाराष्ट्र सरकार ने सीबीआई से जांच कराने के लिए मना कर दिया है. गृहमंत्री ने यह फैसला मुंबई के पुलिस आयुक्त सहित अन्य उच्च अधिकारियों के साथ बैठक के बाद किया. महाराष्ट्र के गृहमंत्री ने कहा कि मुंबई पुलिस मामले की जांच कर रही है. केस सीबीआई को ट्रांसफर नहीं किया जाएगा.

लखनऊ: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में राजनीतिक दल अलर्ट मोड पर है. हाल ही में दिवंगत अभिनेता के पिता ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के खिलाफ पटना में एफआईआर दर्ज कराई. इसी क्रम में बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायवती ने भी सीबीआई से जांच कराने की मांग उठाई है.

मायावती ने गुरुवार को ट्वीटर के माध्यम से लिखा कि "बिहार मूल के युवा बालीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला रोज नए तथ्यों के उजागर होने व उनके पिता द्वारा पटना पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने से लगातार गहराता जा रहा है. अब मामले की जांच महाराष्ट्र व बिहार पुलिस द्वारा होने से बेहतर है कि प्रकरण की जांच सीबीआई ही करे."

  • 1. बिहार मूल के युवा बालीवुड अभिनेता सुशान्त सिंह राजपूत की मौत का मामला रोज नए तथ्यों के उजागर होने व उनके पिता द्वारा पटना पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने से लगातार गहराता जा रहा है। अब मामले की जाँच महाराष्ट्र व बिहार पुलिस द्वारा होने से बेहतर है कि प्रकरण की जाँच सीबीआई ही करे।

    — Mayawati (@Mayawati) July 30, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने आगे लिखा कि "सुशांत राजपूत प्रकरण में महाराष्ट्र व बिहार के काग्रेंसी नेताओं के अलग-अलग रवैये से ऐसे लगता है कि इनका असल मकसद इस प्रकारण की आड़ में पहले अपने राजनीतिक स्वार्थ की पूर्ति करना है तथा पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना बाद में, जो कतई उचित नहीं। महाराष्ट्र सरकार गंभीर हो."

  • 2. साथ ही, सुशान्त राजपूत प्रकरण में महाराष्ट्र व बिहार के काग्रेंसी नेताओं के अलग-अलग रवैये से ऐसे लगता है कि इनका असल मकसद इस प्रकारण की आड़ में पहले अपने राजनीतिक स्वार्थ की पूर्ति करना है तथा पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना बाद में, जो कतई उचित नहीं। महाराष्ट्र सरकार गंभीर हो।

    — Mayawati (@Mayawati) July 30, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

Read More: सुशांत मामले में भाजपा और कांग्रेस साथ-साथ, फिर उठी सीबीआई जांच की मांग

मालूम हो कि फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में महाराष्ट्र सरकार ने सीबीआई से जांच कराने के लिए मना कर दिया है. गृहमंत्री ने यह फैसला मुंबई के पुलिस आयुक्त सहित अन्य उच्च अधिकारियों के साथ बैठक के बाद किया. महाराष्ट्र के गृहमंत्री ने कहा कि मुंबई पुलिस मामले की जांच कर रही है. केस सीबीआई को ट्रांसफर नहीं किया जाएगा.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.