मुंबई : करण सिंह ग्रोवर ने इस साल आख़िरकार टीवी पर वापसी कर ही ली, उनकी वापसी टीवी दर्शकों के लिए किसी इवेंट की तरह रही. लगभग 3 साल तक स्क्रीन से गायब रहे करण ने 'कसौटी ज़िन्दगी की' में मिस्टर बजाज के आइकॉनिक किरदार में वापसी की है.
इतना ही नहीं, अब करण जल्दी ही ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज 'बॉस: बाप ऑफ़ स्पेशल सर्विसेज' में नज़र आएंगे. इस सीरीज से 'चक दे इंडिया' की एक्ट्रेस सागरिका घाटगे भी स्क्रीन पर वापसी करने जा रही हैं. 'बॉस' का ट्रेलर आ चुका है, लेकिन हम तो इस से कुछ ख़ास इम्प्रेस नहीं हैं.
अगर आपको एक्शन और पुलिसिया फिल्मों का चस्का है, तो आपने कुछ ढंग की हॉलीवुड फ़िल्में तो देखी हो होंगी. 'बॉस' का ट्रेलर देखकर आपको समझ आएगा कि इस सीरीज में, ऐसी ही दस-बीस फिल्मों से स्टाइल चुरा के डाल दिया गया है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
करण सिंह ग्रोवर इस सीरीज के हीरो लगने की बहुत कोशिश कर रहे हैं. अपनी स्टाइलिश दाढ़ी को सूट करने के लिए खूब स्टाइल मारते करण करना क्या चाह रहे हैं, ये आपको समझ नहीं आएगा. फिर आती है सागरिका की बारी.
सागरिका एक मर्डर सॉल्व करने की कोशिश कर रही हैं और उनके साथी ऑफिसर करण हैं. आगे की कहानी गेस करना कोई मुश्किल नहीं है. सागरिका और करण को फिर धीरे-धीरे प्यार होगा और बाद में करण का कुछ कनेक्शन इस मर्डर से निकलेगा. बस, खेल ख़त्म!