ETV Bharat / sitara

दिलीप कुमार की नई किताब में है कामिनी कौशल के साथ ट्रैजिक अफेयर का जिक्र

दिलीप कुमार की बायोग्राफी उनके शानदार फिल्मी सफर और उम्दा निजी जीवन के बारे में बताने के अलावा पाठकों को अभिनेता और कामिनी कौशल के बीच हुई ट्रैजिक लव लाइफ के बारे में भी बताती है.

ETVbharat
दिलीप कुमार की नई किताब में है कामिनी कौशल के साथ ट्रैजिक अफेयर का जिक्र
author img

By

Published : Mar 10, 2020, 10:18 PM IST

मुंबईः बॉलीवुड के लिविंग लेजेंड दिलीप कुमार के जीवन और फिल्मों पर आई नई किताब में ट्रेजेंडी किंग की कई रोमांटिक दास्तान बताई गई है, जिनमें से एक कामिनी कौशल के बारे में हैं.

त्रिनेत्रा बाजपेयी और अंशुला बाजपेयी की किताब 'दिलीप कुमार : पीयरलेस आइकॉन इंस्पायरिंग जनरेशन' के मुताबिक 'शहीद', 'शबनम' और 'नदिया के पार' की हिरोइन कामिनी कौशल के साथ ही पहली बार दिलीप कुमार को इश्क हुआ था और दिल भी टूटा था.

हालांकि दिलीप साब ने कभी भी कामिनी कौशल के साथ अपने प्यार के बारे में खुलकर बात नहीं की, लेकिन किताब उस जमाने के रोमांस की गवाही देता है. किताब के मुताबिक मशहूर कथक मास्टर सितारा देवी ने बताया कि कथित कपल से उनकी मुलाकात साथ वक्त बिताते हुए मुंबई लोकल की फर्स्ट क्लास में हुई थी.

पढ़ें- 'सत्यमेव जयते 2' : मिलाप जवेरी ने 'हल्क' से की जॉन के लुक की तुलना

निर्माता-निर्देशक पीए अरोड़ा, जिन्होंने सुपरहिट फिल्म 'पुगरी' में अभिनेत्री को निर्देशित किया था, इस बात की जानकारी देते हैं कि दिलीप कुमार अक्सर सेट पर अभिनेत्री से मिलने के लिए आया करते थे. अरोड़ा इस बात का भी जिक्र करते हैं कि एक बार कामिनी के 'मिलिट्री वाले भाई' सेट पर पहुंचे और बंदुक लहराकर अभिनेत्री को धमकी दी कि अगर वह दिलीप कुमार के साथ अपने रोमांस को खत्म नहीं करती तो वह उन्हें मार देगा. किताब की माने तो कामिनी के भाई ने दिलीप कुमार को भी मारने की धमकी दी थी.

रिपोर्ट्स की माने तो यहां तक कि उस समय जीवित, उर्दू की मशहूर लेखिका इस्मत चुगतई ने भी दिलीप कुमार को इस अफेयर के संबंध में चेताया था.

किताब में तो इस बात का भी जिक्र है कि कामिनी और दिलीप का अफेयर खत्म न करने पाने की हालत में अभिनेत्री के भाई ने खुद को ही गोली मार ली थी. और शायद यही दोनों के रिश्ते के अंत की अहम वजह बनी.

दोनों वेटरन सितारों ने 1950 की 'आरजू', 1948 की 'नदिया के पार', 1948 की ही 'शहीद' और 1949 की 'शबनम' में साथ काम किया था.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

मुंबईः बॉलीवुड के लिविंग लेजेंड दिलीप कुमार के जीवन और फिल्मों पर आई नई किताब में ट्रेजेंडी किंग की कई रोमांटिक दास्तान बताई गई है, जिनमें से एक कामिनी कौशल के बारे में हैं.

त्रिनेत्रा बाजपेयी और अंशुला बाजपेयी की किताब 'दिलीप कुमार : पीयरलेस आइकॉन इंस्पायरिंग जनरेशन' के मुताबिक 'शहीद', 'शबनम' और 'नदिया के पार' की हिरोइन कामिनी कौशल के साथ ही पहली बार दिलीप कुमार को इश्क हुआ था और दिल भी टूटा था.

हालांकि दिलीप साब ने कभी भी कामिनी कौशल के साथ अपने प्यार के बारे में खुलकर बात नहीं की, लेकिन किताब उस जमाने के रोमांस की गवाही देता है. किताब के मुताबिक मशहूर कथक मास्टर सितारा देवी ने बताया कि कथित कपल से उनकी मुलाकात साथ वक्त बिताते हुए मुंबई लोकल की फर्स्ट क्लास में हुई थी.

पढ़ें- 'सत्यमेव जयते 2' : मिलाप जवेरी ने 'हल्क' से की जॉन के लुक की तुलना

निर्माता-निर्देशक पीए अरोड़ा, जिन्होंने सुपरहिट फिल्म 'पुगरी' में अभिनेत्री को निर्देशित किया था, इस बात की जानकारी देते हैं कि दिलीप कुमार अक्सर सेट पर अभिनेत्री से मिलने के लिए आया करते थे. अरोड़ा इस बात का भी जिक्र करते हैं कि एक बार कामिनी के 'मिलिट्री वाले भाई' सेट पर पहुंचे और बंदुक लहराकर अभिनेत्री को धमकी दी कि अगर वह दिलीप कुमार के साथ अपने रोमांस को खत्म नहीं करती तो वह उन्हें मार देगा. किताब की माने तो कामिनी के भाई ने दिलीप कुमार को भी मारने की धमकी दी थी.

रिपोर्ट्स की माने तो यहां तक कि उस समय जीवित, उर्दू की मशहूर लेखिका इस्मत चुगतई ने भी दिलीप कुमार को इस अफेयर के संबंध में चेताया था.

किताब में तो इस बात का भी जिक्र है कि कामिनी और दिलीप का अफेयर खत्म न करने पाने की हालत में अभिनेत्री के भाई ने खुद को ही गोली मार ली थी. और शायद यही दोनों के रिश्ते के अंत की अहम वजह बनी.

दोनों वेटरन सितारों ने 1950 की 'आरजू', 1948 की 'नदिया के पार', 1948 की ही 'शहीद' और 1949 की 'शबनम' में साथ काम किया था.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.