ETV Bharat / sitara

सितारों के घर पधारे 'गणपति बप्पा', इस तरह दीं शुभकामनाएं

गणेश चतुर्थी के मौके पर बॉलीवुड के कई सितारे अपने घर पर गणपति लेकर आए और अपने फैन्स को सोशल मीडिया के जरिए शुभकामनाएं भी दीं. जिनमें सलमान खान, गोविंदा, शाहरुख खान, एकता कपूर, आर माधवन, कृति सेनन और अक्षय कुमार भी शामिल हैं.

Courtesy: Instagram + Twitter
author img

By

Published : Sep 2, 2019, 10:06 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 5:33 AM IST

मुंबई: आज पूरी दुनिया में गणेश चतुर्थी की धूम मची हुई है. खास तौर पर मुंबई में गणेश चतुर्थी सबसे ज्यादा धूमधाम से मनाई जाती है. इसी बीच बॉलीवुड के कई सितारे भी सोमवार को गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाते नज़र आए. यह सितारे भी अपने घर पर गणपति लेकर आए और अपने फैन्स को ट्विटर पर शुभकामनाएं भी दी हैं.

शिल्पा शेट्टी, विवेक ओबेरॉय, जैसे तमाम सितारे अपने घर पर गणपति लेकर आए हैं. वहीं तमाम सितारों ने सोशल मीडिया पर अपने फैन्स को इस तरह बधाई दे रहे हैं.

  • My favourite time of the year! Welcoming Ganpati Bappa home! May Bappa shower his blessings on each one of us. Wish you all a very happy & eco friendly #GaneshChaturthi!

    Let’s all do our bit for protecting our environment. Go green and say no to plastic!

    Ganpati Bappa Morya🙏 pic.twitter.com/mR2S0db0Q4

    — Vivek Anand Oberoi (@vivekoberoi) September 2, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आर माधवन ने गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं देते हुए लिखा है- गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं. गणेश जी आपको स्वास्थ्य, समृद्धि और खुशियां दे.

  • Happy Ganesh Chaturthi to all of you. May Ganesh Bless you with the very best of health , wealth and Happiness. pic.twitter.com/FM94U3ZiNo

    — Ranganathan Madhavan (@ActorMadhavan) September 2, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
एकता कपूर अपने घर लाए गणपति जी का वीडियो शेयर करते हुए गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी है.
कृति सेनन लिखती हैं- सभी को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं. भगवान आपको ढेर सारी खुशियां दें.
  • Happy Ganesh Chaturthi everyone!!🙏🏻💞
    May God bless you with the ability to seize every moment and find happiness in everything you do..! ❤️❤️ spread love..
    Ganpati Bappa Morya!! pic.twitter.com/UVEt03Ubp5

    — Kriti Sanon (@kritisanon) September 2, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
अक्षय कुमार ने लिखा है- भगवान गणेश आपकी जिंदगी में खुशियां लाएं. आपको और आपके परिवार को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं.
करण जौहर ने भी गणेश चुतर्थी की शुभकामनाएं दी हैं.
देखिए इन सितारों के घर आए गणपति, और इन सितारों ने भी दी है गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं-इसी प्रकार बॉलीवुड के कई स्टार्स अपने घरों में गणपति जी की मूर्ति हर साल स्थापित करते हैं. इस त्योहार की धूम 10 दिनों तक रहती है. बॉलीवुड में इसकी शुरुआत शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबेरॉय से हो गई है. आए दिन आप बॉलीवुड स्टार्स को भगवान गणेश की पूजा- अर्चना करते हुए देख सकते हैं. गणेश चतुर्थी की कई फोटो ने अभी से सोशल मीडिया पर धूम मचा कर रखी है.

मुंबई: आज पूरी दुनिया में गणेश चतुर्थी की धूम मची हुई है. खास तौर पर मुंबई में गणेश चतुर्थी सबसे ज्यादा धूमधाम से मनाई जाती है. इसी बीच बॉलीवुड के कई सितारे भी सोमवार को गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाते नज़र आए. यह सितारे भी अपने घर पर गणपति लेकर आए और अपने फैन्स को ट्विटर पर शुभकामनाएं भी दी हैं.

शिल्पा शेट्टी, विवेक ओबेरॉय, जैसे तमाम सितारे अपने घर पर गणपति लेकर आए हैं. वहीं तमाम सितारों ने सोशल मीडिया पर अपने फैन्स को इस तरह बधाई दे रहे हैं.

  • My favourite time of the year! Welcoming Ganpati Bappa home! May Bappa shower his blessings on each one of us. Wish you all a very happy & eco friendly #GaneshChaturthi!

    Let’s all do our bit for protecting our environment. Go green and say no to plastic!

    Ganpati Bappa Morya🙏 pic.twitter.com/mR2S0db0Q4

    — Vivek Anand Oberoi (@vivekoberoi) September 2, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आर माधवन ने गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं देते हुए लिखा है- गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं. गणेश जी आपको स्वास्थ्य, समृद्धि और खुशियां दे.

  • Happy Ganesh Chaturthi to all of you. May Ganesh Bless you with the very best of health , wealth and Happiness. pic.twitter.com/FM94U3ZiNo

    — Ranganathan Madhavan (@ActorMadhavan) September 2, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
एकता कपूर अपने घर लाए गणपति जी का वीडियो शेयर करते हुए गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी है.
कृति सेनन लिखती हैं- सभी को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं. भगवान आपको ढेर सारी खुशियां दें.
  • Happy Ganesh Chaturthi everyone!!🙏🏻💞
    May God bless you with the ability to seize every moment and find happiness in everything you do..! ❤️❤️ spread love..
    Ganpati Bappa Morya!! pic.twitter.com/UVEt03Ubp5

    — Kriti Sanon (@kritisanon) September 2, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
अक्षय कुमार ने लिखा है- भगवान गणेश आपकी जिंदगी में खुशियां लाएं. आपको और आपके परिवार को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं.
करण जौहर ने भी गणेश चुतर्थी की शुभकामनाएं दी हैं.
देखिए इन सितारों के घर आए गणपति, और इन सितारों ने भी दी है गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं-इसी प्रकार बॉलीवुड के कई स्टार्स अपने घरों में गणपति जी की मूर्ति हर साल स्थापित करते हैं. इस त्योहार की धूम 10 दिनों तक रहती है. बॉलीवुड में इसकी शुरुआत शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबेरॉय से हो गई है. आए दिन आप बॉलीवुड स्टार्स को भगवान गणेश की पूजा- अर्चना करते हुए देख सकते हैं. गणेश चतुर्थी की कई फोटो ने अभी से सोशल मीडिया पर धूम मचा कर रखी है.
Intro:Body:

मुंबई: आज पूरी दुनिया में गणेश चतुर्थी की धूम मची हुई है. खास तौर पर मुंबई में गणेश चतुर्थी सबसे ज्यादा धूमधाम से मनाई जाती है. इसी बीच बॉलीवुड के कई सितारे भी सोमवार को गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाते नज़र आए. यह सितारे भी अपने घर पर गणपति लेकर आए और अपने फैन्स को ट्विटर पर शुभकामनाएं भी दी हैं.

शिल्पा शेट्टी, विवेक ओबेरॉय, अर्पिता खान शर्मा जैसे तमाम सितारे अपने घर पर गणपति लेकर आए हैं. वहीं तमाम सितारों ने सोशल मीडिया पर अपने फैन्स को इस तरह बधाई दे रहे हैं.

आर माधवन ने गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं देते हुए लिखा है- गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं. गणेश जी आपको स्वास्थ्य, समृद्धि और खुशियां दे.

एकता कपूर अपने घर लाए गणपति जी का वीडियो शेयर करते हुए गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी है.

कृति सेनन लिखती हैं- सभी को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं. भगवान आपको ढेर सारी खुशियां दें.

अक्षय कुमार ने लिखा है- भगवान गणेश आपकी जिंदगी में खुशियां लाएं. आपको और आपके परिवार को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं.

करण जौहर ने भी गणेश चुतर्थी की शुभकामनाएं दी हैं.

देखिए इन सितारों के घर आए गणपति, और इन सितारों ने भी दी है गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं-

इसी प्रकार बॉलीवुड के कई स्टार्स अपने घरों में गणपति जी की मूर्ति हर साल स्थापित करते हैं. जिनमें से प्रमुख है सलमान खान, गोविंदा, शाहरुख खान, एकता कपूर. गणेश चतुर्थी महाराष्ट्र के मुख्य त्योहार में से सबसे प्रमुख है. इस त्योहार की धूम 10 दिनों तक रहती है. बॉलीवुड में इसकी शुरुआत शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबेरॉय से हो गई है. आए दिन आप बॉलीवुड स्टार्स को भगवान गणेश की पूजा- अर्चना करते हुए देख सकते हैं. गणेश चतुर्थी की कई फोटो ने अभी से सोशल मीडिया पर धूम मचा कर रखी है.




Conclusion:
Last Updated : Sep 29, 2019, 5:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.