ETV Bharat / sitara

मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन पर बॉलीवुड ने जताया शोक... - रणदीप हुड्डा

गोवा के CM मनोहर पर्रिकर का रविवार को निधन हो गया. उनके निधन पर राजनीति समेत अलग-अलग क्षेत्र की बड़ी हस्तियों ने दुख प्रकट किया है. इसमें अमिताभ बच्‍चन से लेकर अक्षय कुमार तक शामिल हैं.

Pic- Official Instagram Account
author img

By

Published : Mar 18, 2019, 7:44 AM IST

हैदराबाद : गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का रविवार को निधन हो गया. पर्रिकर फरवरी 2018 से कैंसर की गंभीर बीमारी से पीड़ित थे. उनके निधन से देश भर में शोक की लहर दौड़ गई है. सरकार ने सोमवार को राष्‍ट्रीय शोक का ऐलान किया है. मनोहर पर्रिकर का पार्थ‍िव शरीर अंतिम दर्शन के लिए पणजी के बीजेपी ऑफिस में सुबह 9.30 मिनट से 10.30 बजे तक रखा जाएगा.

  • T 3122 - Manohar Parrikar CM of Goa, passes away .. a gentle , soft spoken simple minded person .. respected .. fought his illness with dignity and great spirit .. had on a few occasions spent some time with him .. a soft smile always adorned his face .. sad with the news .. 🙏🙏 pic.twitter.com/vFTCeMMDxf

    — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 17, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">


उसके बाद उनका पार्थ‍िव शरीर कला अकादमी में रखा जाएगा. सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक उनके समर्थक और आम लोग उनके दर्शन कर सकेंगे. पणजी के एसएजी मैदान पर शाम 5 बजे पर्रिकर का अंतिम संस्‍कार किया जाएगा. उनके निधन पर राजनीति के साथ ही बॉलीवुड ने भी शोक जताया है.
  • Extremely sad at hearing about the demise of Sh. Manohar Parrikar Ji. I feel blessed to have had the fortune of meeting and knowing a sincere and good soul as he was. Heartfelt condolences to his family🙏🏻

    — Akshay Kumar (@akshaykumar) March 17, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">


अमिताभ बच्चन ने पर्रिकर के निधन पर ट्वीट कर शोक जताते हुए लिखा कि गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर नहीं रहे. वह एक जेंटलमैन, सादगीपूर्ण व्यवहार वाले और सम्मानित व्यक्ति थे. उनके साथ कुछ समय बिताने का मौका मिला था. वह बेहद शालीन थे. वह अपनी बीमारी के साथ बहादुरी से लड़े. उनके लिए प्रार्थनाएं और परिवार के लिए संवेदनाएं.
  • So very Saddened to hear about the sudden demise if Shri. MANOHAR Parrikar Ji. A dynamic and Honorable Soul.. Rest now in peace in Heaven sir .🙏🙏🙏@manoharparrikar

    — Ranganathan Madhavan (@ActorMadhavan) March 17, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">


उनके निधन पर अभिनेता अक्षय कुमार ने भी शोक जताया है. अक्षय कुमार ने लिखा कि मनोहर पर्रिकर के निधन के बारे में सुनकर बेहद दुख हुआ. मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं कि मुझे एक ईमानदार और अच्छे व्यक्ति से मिलने और जानने का मौका मिला. उनके परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना.


अभिनेता रणदीप हुड्डा ने ने लिखा कि साधारण, अखंडता और दक्षता के प्रतीक, डिफेंस मिनिस्‍टर, 3 बार गोवा के सीएम, सत्ता में रहने वाले शख्‍स से घिरे न रहने वाले, आइआइटीएन, शिष्‍ट, राष्ट्र के सच्चे सेवक, सभी के लिए एक उदाहरण.. सल्‍यूट.
  • Man of few words,simple,epitome of integrity&efficiency,a straight shooter,defence minister,3 time chief minister of Goa,away from the trappings of a person in power,IITian,well mannered,a true servant of the nation, an example to follow for one and all.. Salute #ManoharParrikar pic.twitter.com/geIG1dA0vz

    — Randeep Hooda (@RandeepHooda) March 17, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • Had the honour of meeting him when he was the #defenceminister of #india..at the launch of a movie about the #indianarmy under the #BritishRaj he leaned over & said “uniforms too nice for #indian soldiers at the time”he said.”we will age it suitably sir” I said. He nodded “good”

    — Randeep Hooda (@RandeepHooda) March 17, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">


दूसरे ट्वीट में हुड्डा ने लिखा कि जब वह भारत के डिफेंस मिनिस्‍टर थे, तब उनसे मिलने का मौका मिला. यह इंडियन आर्मी पर बेस्‍ड एक फिल्‍म के लॉन्‍च का मौका था. फिल्‍म देखने के बाद उन्‍होंने कहा कि भारतीय जवानों की यूनिफॉर्म्‍स काफी अच्‍छी थीं।
  • Goa ke Mukhya Mantri Manohar Parrikar ji ke nidhan ki vaarta sunkar mujhe bahut dukh hua,unke aur hamare bahut acche sambandh the.Unke jaane se hamare desh ki bahut haani hui hai,ek atyant saccha insaan aur neta desh ne kho diya hai. Ishwar unki aatma ko shanti pradan kare.

    — Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) March 17, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • Deeply deeply saddened to know about the untimely demise of Shri #ManoharParrikar ji. He was one of the most real, dignified, intelligent, warm, down-to-earth & honest person I had met. He had a great quality of inspiring people so effortlessly. Will miss him. Om Shanti.🙏 pic.twitter.com/4i4noSWSDZ

    — Anupam Kher (@AnupamPKher) March 17, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">


लता मंगेशकर ने दुख जताते हुए लिखा कि गोवा के मुख्‍यमंत्री मनोहर पर्रिकर जी के निधन की वार्ता सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ. उनके और हमारे बहुत अच्‍छे संबंध थे. उनके जाने से हमारे देश की बहुत हानि हुई है. एक अत्‍यंत सच्‍चा इंसान और नेता देश ने खो दिया है. ईश्‍वर उनकी आत्‍मा को शांति प्रदान करे.


हैदराबाद : गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का रविवार को निधन हो गया. पर्रिकर फरवरी 2018 से कैंसर की गंभीर बीमारी से पीड़ित थे. उनके निधन से देश भर में शोक की लहर दौड़ गई है. सरकार ने सोमवार को राष्‍ट्रीय शोक का ऐलान किया है. मनोहर पर्रिकर का पार्थ‍िव शरीर अंतिम दर्शन के लिए पणजी के बीजेपी ऑफिस में सुबह 9.30 मिनट से 10.30 बजे तक रखा जाएगा.

  • T 3122 - Manohar Parrikar CM of Goa, passes away .. a gentle , soft spoken simple minded person .. respected .. fought his illness with dignity and great spirit .. had on a few occasions spent some time with him .. a soft smile always adorned his face .. sad with the news .. 🙏🙏 pic.twitter.com/vFTCeMMDxf

    — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 17, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">


उसके बाद उनका पार्थ‍िव शरीर कला अकादमी में रखा जाएगा. सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक उनके समर्थक और आम लोग उनके दर्शन कर सकेंगे. पणजी के एसएजी मैदान पर शाम 5 बजे पर्रिकर का अंतिम संस्‍कार किया जाएगा. उनके निधन पर राजनीति के साथ ही बॉलीवुड ने भी शोक जताया है.
  • Extremely sad at hearing about the demise of Sh. Manohar Parrikar Ji. I feel blessed to have had the fortune of meeting and knowing a sincere and good soul as he was. Heartfelt condolences to his family🙏🏻

    — Akshay Kumar (@akshaykumar) March 17, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">


अमिताभ बच्चन ने पर्रिकर के निधन पर ट्वीट कर शोक जताते हुए लिखा कि गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर नहीं रहे. वह एक जेंटलमैन, सादगीपूर्ण व्यवहार वाले और सम्मानित व्यक्ति थे. उनके साथ कुछ समय बिताने का मौका मिला था. वह बेहद शालीन थे. वह अपनी बीमारी के साथ बहादुरी से लड़े. उनके लिए प्रार्थनाएं और परिवार के लिए संवेदनाएं.
  • So very Saddened to hear about the sudden demise if Shri. MANOHAR Parrikar Ji. A dynamic and Honorable Soul.. Rest now in peace in Heaven sir .🙏🙏🙏@manoharparrikar

    — Ranganathan Madhavan (@ActorMadhavan) March 17, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">


उनके निधन पर अभिनेता अक्षय कुमार ने भी शोक जताया है. अक्षय कुमार ने लिखा कि मनोहर पर्रिकर के निधन के बारे में सुनकर बेहद दुख हुआ. मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं कि मुझे एक ईमानदार और अच्छे व्यक्ति से मिलने और जानने का मौका मिला. उनके परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना.


अभिनेता रणदीप हुड्डा ने ने लिखा कि साधारण, अखंडता और दक्षता के प्रतीक, डिफेंस मिनिस्‍टर, 3 बार गोवा के सीएम, सत्ता में रहने वाले शख्‍स से घिरे न रहने वाले, आइआइटीएन, शिष्‍ट, राष्ट्र के सच्चे सेवक, सभी के लिए एक उदाहरण.. सल्‍यूट.
  • Man of few words,simple,epitome of integrity&efficiency,a straight shooter,defence minister,3 time chief minister of Goa,away from the trappings of a person in power,IITian,well mannered,a true servant of the nation, an example to follow for one and all.. Salute #ManoharParrikar pic.twitter.com/geIG1dA0vz

    — Randeep Hooda (@RandeepHooda) March 17, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • Had the honour of meeting him when he was the #defenceminister of #india..at the launch of a movie about the #indianarmy under the #BritishRaj he leaned over & said “uniforms too nice for #indian soldiers at the time”he said.”we will age it suitably sir” I said. He nodded “good”

    — Randeep Hooda (@RandeepHooda) March 17, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">


दूसरे ट्वीट में हुड्डा ने लिखा कि जब वह भारत के डिफेंस मिनिस्‍टर थे, तब उनसे मिलने का मौका मिला. यह इंडियन आर्मी पर बेस्‍ड एक फिल्‍म के लॉन्‍च का मौका था. फिल्‍म देखने के बाद उन्‍होंने कहा कि भारतीय जवानों की यूनिफॉर्म्‍स काफी अच्‍छी थीं।
  • Goa ke Mukhya Mantri Manohar Parrikar ji ke nidhan ki vaarta sunkar mujhe bahut dukh hua,unke aur hamare bahut acche sambandh the.Unke jaane se hamare desh ki bahut haani hui hai,ek atyant saccha insaan aur neta desh ne kho diya hai. Ishwar unki aatma ko shanti pradan kare.

    — Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) March 17, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • Deeply deeply saddened to know about the untimely demise of Shri #ManoharParrikar ji. He was one of the most real, dignified, intelligent, warm, down-to-earth & honest person I had met. He had a great quality of inspiring people so effortlessly. Will miss him. Om Shanti.🙏 pic.twitter.com/4i4noSWSDZ

    — Anupam Kher (@AnupamPKher) March 17, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">


लता मंगेशकर ने दुख जताते हुए लिखा कि गोवा के मुख्‍यमंत्री मनोहर पर्रिकर जी के निधन की वार्ता सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ. उनके और हमारे बहुत अच्‍छे संबंध थे. उनके जाने से हमारे देश की बहुत हानि हुई है. एक अत्‍यंत सच्‍चा इंसान और नेता देश ने खो दिया है. ईश्‍वर उनकी आत्‍मा को शांति प्रदान करे.


Intro:Body:

हैदराबाद : गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का रविवार को निधन हो गया. पर्रिकर फरवरी 2018 से कैंसर की गंभीर बीमारी से पीड़ित थे. उनके निधन से देश भर में शोक की लहर दौड़ गई है. सरकार ने सोमवार को राष्‍ट्रीय शोक का ऐलान किया है. मनोहर पर्रिकर का पार्थ‍िव शरीर अंतिम दर्शन के लिए पणजी के बीजेपी ऑफिस में सुबह 9.30 मिनट से 10.30 बजे तक रखा जाएगा. 

उसके बाद उनका पार्थ‍िव शरीर कला अकादमी में रखा जाएगा. सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक उनके समर्थक और आम लोग उनके दर्शन कर सकेंगे. पणजी के एसएजी मैदान पर शाम 5 बजे पर्रिकर का अंतिम संस्‍कार किया जाएगा. उनके निधन पर राजनीति के साथ ही बॉलीवुड ने भी शोक जताया है. 

अमिताभ बच्चन ने पर्रिकर के निधन पर ट्वीट कर शोक जताते हुए लिखा कि गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर नहीं रहे. वह एक जेंटलमैन, सादगीपूर्ण व्यवहार वाले और सम्मानित व्यक्ति थे. उनके साथ कुछ समय बिताने का मौका मिला था. वह बेहद शालीन थे. वह अपनी बीमारी के साथ बहादुरी से लड़े. उनके लिए प्रार्थनाएं और परिवार के लिए संवेदनाएं.

उनके निधन पर अभिनेता अक्षय कुमार ने भी शोक जताया है. अक्षय कुमार ने लिखा कि मनोहर पर्रिकर के निधन के बारे में सुनकर बेहद दुख हुआ. मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं कि मुझे एक ईमानदार और अच्छे व्यक्ति से मिलने और जानने का मौका मिला. उनके परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना.  

अभिनेता रणदीप हुड्डा ने ने लिखा कि साधारण, अखंडता और दक्षता के प्रतीक, डिफेंस मिनिस्‍टर, 3 बार गोवा के सीएम, सत्ता में रहने वाले शख्‍स से घिरे न रहने वाले, आइआइटीएन, शिष्‍ट, राष्ट्र के सच्चे सेवक, सभी के लिए एक उदाहरण.. सल्‍यूट.

दूसरे ट्वीट में हुड्डा ने लिखा कि जब वह भारत के डिफेंस मिनिस्‍टर थे, तब उनसे मिलने का मौका मिला. यह इंडियन आर्मी पर बेस्‍ड एक फिल्‍म के लॉन्‍च का मौका था. फिल्‍म देखने के बाद उन्‍होंने कहा कि भारतीय जवानों की यूनिफॉर्म्‍स काफी अच्‍छी थीं।

लता मंगेशकर  ने दुख जताते हुए लिखा कि गोवा के मुख्‍यमंत्री मनोहर पर्रिकर जी के निधन की वार्ता सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ. उनके और हमारे बहुत अच्‍छे संबंध थे. उनके जाने से हमारे देश की बहुत हानि हुई है. एक अत्‍यंत सच्‍चा इंसान और नेता देश ने खो दिया है. ईश्‍वर उनकी आत्‍मा को शांति प्रदान करे. 

 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.