ETV Bharat / sitara

लता मंगेशकर के जन्मदिन पर बी-टाउन सेलेब्स ने खास अंदाज में दी बधाई - lata mangeshkar birthday special

लता मंगेशकर जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर सभी ने उन्हें बधाई दी. बॉलीवुड सितारे भी इसमें पीछे नहीं रहे. दिग्गज सिंगर आशा भोसले, कंगना रनौत, फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर और रितेश देशमुख सहित कई कलाकारों ने सोशल मीडिया पर लता जी को जन्मदिन की बधाई दी.

bollywood celebs wish lata mangeshkar on her 91th birthday
लता मंगेशकर के जन्मदिन पर बी-टाउन सेलेब्स ने खास अंदाज में दी बधाई
author img

By

Published : Sep 28, 2020, 5:19 PM IST

मुंबई : भारत कोकिला लता मंगेशकर आज 91 साल की हो गईं. इस खास अवसर पर बॉलीवुड कलाकारों ने भी सोशल मीडिया के जरिए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी.

साल 1943 में महज 13 साल की उम्र में मराठी फिल्म 'किती हसाल' के लिए 'नाचू या गाडे, खेलू सारी, मानी हौस भारी' गीत के साथ लता मंगेशकर ने अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वसंत जोगलेकर की फिल्म 'आप की सेवा में' के लिए 'पा लागूं कर जोड़ि रे' गीत के साथ उन्होंने हिंदी फिल्मों में अपनी पारी की शुरुआत की थी.

उन्हें उनका पहला बड़ा ब्रेक सन् 1948 में आई फिल्म 'मजबूर' का गाना 'दिल मेरा तोड़ा' के साथ मिला. इसके बाद फिल्म 'महल' का गाना 'आएगा, आएगा, आएगा..आएगा आनेवाला आएगा' को लोगों ने खूब पसंद किया और यह उनकी पहली म्यूजिकल हिट रही.

अब आइए, देखते हैं बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने इस दिग्गज गायिका के जन्मदिन पर उन्हें किन शब्दों में बधाई दी...

दिग्गज सिंगर आशा भोसले ने लिखा, "लता दीदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं ,जो आज 91 साल की हो गई हैं. हमारे बचपन के दिनों को याद करते हुए इस तस्वीर को याद करें जहां दीदी को बाईं ओर बैठा देखा जा सकता है और मीना ताई और मैं उनके पीछे खड़ी हैं."

  • Birthday Greetings to Lata Didi who is 91 today. Remembering our childhood days thru this picture where Didi can be seen seated left and Meena Tai and I are seen standing behind her. pic.twitter.com/bQqCT2ua0l

    — ashabhosle (@ashabhosle) September 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर ने लिखा, "लता मंगेशकर दीदी को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. वह आवाज़ जो हर दिल को छू जाए. मेरे जीवन में एक भी दिन आपके गीतों को सुने बिना नहीं रहता. भगवान गणेश आपके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करें."

रितेश देशमुख ने लता मंगेशकर की एक पुरानी तस्वीर और अपने दिवंगत पिता और राजनीतिज्ञ विलासराव देशमुख के साथ गायक की तस्वीर साझा की. उन्होंने लिखा, "आदरणीय लता मंगेशकर जी, आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. भगवान आपको अच्छे और प्रचुर जीवन का आशीर्वाद दें."

  • आदरणीय @mangeshkarlata ji , आपल्याला वाढदिवसाच्या कोटी कोटी शुभेच्छा !
    आपल्याला उत्तम आरोग्य आणि उदंड आयुष्य लाभो हीच ईश्वर चरणी प्रार्थना. #HappyBirthdayLataMangeshkar pic.twitter.com/tSAJbaoKUW

    — Riteish Deshmukh (@Riteishd) September 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कंगना रनौत ने लिखा, "दिग्गज लता मंगेशकर जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. कुछ अपने जीवन में ऐसा करते हैं जिससे वह महान बन जाते हैं. वह ये काम दिमाग और पूर्ण ध्यान के साथ करते हैं और अपने काम में उत्कृष्टता हासिल करते हैं. ऐसी ही एक शानदार कर्म योगी लता मंगेशकर जी है."

  • Wishing legendary #LataMangeshkar ji a very Happy Birthday, some people do what they do with such single mindedness and absolute focus that they don’t only excel in their work but also become synonymous to what they do. Bowing down to one such glorious Karma Yogi 🙏 pic.twitter.com/lgf3CTDfmj

    — Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुंबई : भारत कोकिला लता मंगेशकर आज 91 साल की हो गईं. इस खास अवसर पर बॉलीवुड कलाकारों ने भी सोशल मीडिया के जरिए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी.

साल 1943 में महज 13 साल की उम्र में मराठी फिल्म 'किती हसाल' के लिए 'नाचू या गाडे, खेलू सारी, मानी हौस भारी' गीत के साथ लता मंगेशकर ने अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वसंत जोगलेकर की फिल्म 'आप की सेवा में' के लिए 'पा लागूं कर जोड़ि रे' गीत के साथ उन्होंने हिंदी फिल्मों में अपनी पारी की शुरुआत की थी.

उन्हें उनका पहला बड़ा ब्रेक सन् 1948 में आई फिल्म 'मजबूर' का गाना 'दिल मेरा तोड़ा' के साथ मिला. इसके बाद फिल्म 'महल' का गाना 'आएगा, आएगा, आएगा..आएगा आनेवाला आएगा' को लोगों ने खूब पसंद किया और यह उनकी पहली म्यूजिकल हिट रही.

अब आइए, देखते हैं बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने इस दिग्गज गायिका के जन्मदिन पर उन्हें किन शब्दों में बधाई दी...

दिग्गज सिंगर आशा भोसले ने लिखा, "लता दीदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं ,जो आज 91 साल की हो गई हैं. हमारे बचपन के दिनों को याद करते हुए इस तस्वीर को याद करें जहां दीदी को बाईं ओर बैठा देखा जा सकता है और मीना ताई और मैं उनके पीछे खड़ी हैं."

  • Birthday Greetings to Lata Didi who is 91 today. Remembering our childhood days thru this picture where Didi can be seen seated left and Meena Tai and I are seen standing behind her. pic.twitter.com/bQqCT2ua0l

    — ashabhosle (@ashabhosle) September 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर ने लिखा, "लता मंगेशकर दीदी को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. वह आवाज़ जो हर दिल को छू जाए. मेरे जीवन में एक भी दिन आपके गीतों को सुने बिना नहीं रहता. भगवान गणेश आपके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करें."

रितेश देशमुख ने लता मंगेशकर की एक पुरानी तस्वीर और अपने दिवंगत पिता और राजनीतिज्ञ विलासराव देशमुख के साथ गायक की तस्वीर साझा की. उन्होंने लिखा, "आदरणीय लता मंगेशकर जी, आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. भगवान आपको अच्छे और प्रचुर जीवन का आशीर्वाद दें."

  • आदरणीय @mangeshkarlata ji , आपल्याला वाढदिवसाच्या कोटी कोटी शुभेच्छा !
    आपल्याला उत्तम आरोग्य आणि उदंड आयुष्य लाभो हीच ईश्वर चरणी प्रार्थना. #HappyBirthdayLataMangeshkar pic.twitter.com/tSAJbaoKUW

    — Riteish Deshmukh (@Riteishd) September 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कंगना रनौत ने लिखा, "दिग्गज लता मंगेशकर जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. कुछ अपने जीवन में ऐसा करते हैं जिससे वह महान बन जाते हैं. वह ये काम दिमाग और पूर्ण ध्यान के साथ करते हैं और अपने काम में उत्कृष्टता हासिल करते हैं. ऐसी ही एक शानदार कर्म योगी लता मंगेशकर जी है."

  • Wishing legendary #LataMangeshkar ji a very Happy Birthday, some people do what they do with such single mindedness and absolute focus that they don’t only excel in their work but also become synonymous to what they do. Bowing down to one such glorious Karma Yogi 🙏 pic.twitter.com/lgf3CTDfmj

    — Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.