ETV Bharat / sitara

Tweet Today: परिणीति की गड़बड़ वाली पोस्ट, रितिक ने नारायण सिंह के निधन पर जताया शोक - शेखर रविजानी

परिणीति चोपड़ा को लगी चोट तो रितिक ने महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह के निधन पर जताया शोक.

bollywood celebs today's tweet
author img

By

Published : Nov 15, 2019, 11:13 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड सेलेब्स अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए अपने फैंस तक खुद से जुड़ी कई जानकारियां साझा करते हैं. हर बात के लिए सितारे अब टवीटर का सहारा लेते हैं और सिर्फ एक टवीट के जरिए अपनी बात फैंस तक पहुंचा देते हैं.

नज़र डालते हैं कि आज किस सितारे ने किया क्या टवीट...

  • परिणीति चोपड़ा साइना नेहवाल की बायॉपिक के सेट से ट्रेनिंग के बाद की एक तस्वीर सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की. इस फोटो के कैप्शन में परिणीति ने बताया, 'मैं और साइना की पूरी टीम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि मुझे चोट ना लगे, लेकिन गड़बड़ हो ही जाती है. मैं इसको जितना हो सके उतना आराम दूंगी और दोबारा बैडमिंटन खेलना शुरू करूंगी.'
    • Dude. Me and the entire team of Saina have been taking so much care that I shouldn't get an injury, but shit happens! Will rest it as much as I can before I can start playing badminton again. 🙏 #SainaNehwalBiopic pic.twitter.com/mDOZ1iSNfS

      — Parineeti Chopra (@ParineetiChopra) November 15, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक ने गुरूवार को अपने ऊपर लगे #MeToo के आरोपों और टीवी पर बतौर जज वापसी के बारे में बात की थी. अनु ने ट्विटर पर एक ओपन लेटर पोस्ट कर अपने ऊपर लगे आरोपों को झुठला दिया था. अनु मलिक के इस लेटर के सामने आने के बाद सिंगर सोना मोहपात्रा ने रिएक्शन दिया है.
    • Anu Malik finally wrote back to all of us last evening. My response to him, next to his letter. 👇🏾
      In case mine is too long to read, have also attached a shorter, crisper one, one amongst many on my timeline. Thank you @KallolDatta for saying it better #India @IndiaMeToo pic.twitter.com/NNeW59fLPs

      — ShutUpSona (@sonamohapatra) November 15, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • रितिक रोशन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह के निधन पर शोक जताया. उन्होंने लिखा, कई लोगों को नहीं पता कि कल हमने एक सबसे बड़े गणितज्ञ को खो दिया, जिन्हें भारत ने मॉर्डन एरा में पैदा किया था। वशिष्ठ नारायण सिंह बिहार के गांव में पैदा हुए थे, उन्होंने मैथ्स की सबसे कठिन इक्वेशंस सॉल्व की हैं, उनकी मौत से बहुत दुख हुआ।'
    • Not many people know that yesterday we lost one of the biggest mathematicians that India produced in modern era. Vashishtha Narayan Singh, born in a village in Bihar, solved some of the most difficult equations of mathematics. Deeply saddened by his demise. https://t.co/uYL1mYhzrJ

      — Hrithik Roshan (@iHrithik) November 15, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुंबई: बॉलीवुड सेलेब्स अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए अपने फैंस तक खुद से जुड़ी कई जानकारियां साझा करते हैं. हर बात के लिए सितारे अब टवीटर का सहारा लेते हैं और सिर्फ एक टवीट के जरिए अपनी बात फैंस तक पहुंचा देते हैं.

नज़र डालते हैं कि आज किस सितारे ने किया क्या टवीट...

  • परिणीति चोपड़ा साइना नेहवाल की बायॉपिक के सेट से ट्रेनिंग के बाद की एक तस्वीर सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की. इस फोटो के कैप्शन में परिणीति ने बताया, 'मैं और साइना की पूरी टीम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि मुझे चोट ना लगे, लेकिन गड़बड़ हो ही जाती है. मैं इसको जितना हो सके उतना आराम दूंगी और दोबारा बैडमिंटन खेलना शुरू करूंगी.'
    • Dude. Me and the entire team of Saina have been taking so much care that I shouldn't get an injury, but shit happens! Will rest it as much as I can before I can start playing badminton again. 🙏 #SainaNehwalBiopic pic.twitter.com/mDOZ1iSNfS

      — Parineeti Chopra (@ParineetiChopra) November 15, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक ने गुरूवार को अपने ऊपर लगे #MeToo के आरोपों और टीवी पर बतौर जज वापसी के बारे में बात की थी. अनु ने ट्विटर पर एक ओपन लेटर पोस्ट कर अपने ऊपर लगे आरोपों को झुठला दिया था. अनु मलिक के इस लेटर के सामने आने के बाद सिंगर सोना मोहपात्रा ने रिएक्शन दिया है.
    • Anu Malik finally wrote back to all of us last evening. My response to him, next to his letter. 👇🏾
      In case mine is too long to read, have also attached a shorter, crisper one, one amongst many on my timeline. Thank you @KallolDatta for saying it better #India @IndiaMeToo pic.twitter.com/NNeW59fLPs

      — ShutUpSona (@sonamohapatra) November 15, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • रितिक रोशन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह के निधन पर शोक जताया. उन्होंने लिखा, कई लोगों को नहीं पता कि कल हमने एक सबसे बड़े गणितज्ञ को खो दिया, जिन्हें भारत ने मॉर्डन एरा में पैदा किया था। वशिष्ठ नारायण सिंह बिहार के गांव में पैदा हुए थे, उन्होंने मैथ्स की सबसे कठिन इक्वेशंस सॉल्व की हैं, उनकी मौत से बहुत दुख हुआ।'
    • Not many people know that yesterday we lost one of the biggest mathematicians that India produced in modern era. Vashishtha Narayan Singh, born in a village in Bihar, solved some of the most difficult equations of mathematics. Deeply saddened by his demise. https://t.co/uYL1mYhzrJ

      — Hrithik Roshan (@iHrithik) November 15, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
Intro:Body:

मुंबई: बॉलीवुड सेलेब्स अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए अपने फैंस तक खुद से जुड़ी कई जानकारियां साझा करते हैं. हर बात के लिए सितारे अब टवीटर का सहारा लेते हैं और सिर्फ एक टवीट के जरिए अपनी बात फैंस तक पहुंचा देते हैं.



नज़र डालते हैं कि आज किस सितारे ने किया क्या टवीट...



परिणीति चोपड़ा साइना नेहवाल की बायॉपिक के सेट से ट्रेनिंग के बाद की एक तस्वीर सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की. इस फोटो के कैप्शन में परिणीति ने बताया, 'मैं और साइना की पूरी टीम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि मुझे चोट ना लगे, लेकिन गड़बड़ हो ही जाती है. मैं इसको जितना हो सके उतना आराम दूंगी और दोबारा बैडमिंटन खेलना शुरू करूंगी.'

म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक ने गुरूवार को अपने ऊपर लगे #MeToo के आरोपों और टीवी पर बतौर जज वापसी के बारे में बात की थी. अनु ने ट्विटर पर एक ओपन लेटर पोस्ट कर अपने ऊपर लगे आरोपों को झुठला दिया था. अनु मलिक के इस लेटर के सामने आने के बाद सिंगर सोना मोहपात्रा ने रिएक्शन दिया है.

रितिक रोशन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल  महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह के निधन पर शोक जताया. उन्होंने लिखा, कई लोगों को नहीं पता कि कल हमने एक सबसे बड़े गणितज्ञ को खो दिया, जिन्हें भारत ने मॉर्डन एरा में पैदा किया था। वशिष्ठ नारायण सिंह बिहार के गांव में पैदा हुए थे, उन्होंने मैथ्स की सबसे कठिन इक्वेशंस सॉल्व की हैं, उनकी मौत से बहुत दुख हुआ।'

इमरान हाशमी ने फिल्म 'द बॉडी' का पोस्टर शेयर किया, जिसमें उन्होंने वीट किया है, मौत हमेशा अंत नहीं होती। ट्रेलर में ऋषि कपूर एक पावरफुल बिजनसवुमन माया की मौत की पड़ताल करते नजर आ रहे हैं। माया की बॉडी मिसिंग है और इमरान हाशमी पर मर्डर की शक सुई घूम रही है।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.