ETV Bharat / sitara

Tweet Today: दिल्ली की हालात पर ऋषि ने जताई चिंता, अमिताभ ने फैंस को दी सेहत संबंधी जानकारी - amitabh bachchan today's tweet

ऋषि कपूर का दिल्ली की हालात पर ट्वीट, अमिताभ बच्चन को मिली चिकित्सकों से चेतावनी, सलमान खान और सुनील शेट्टी रजनीकांत से हुए इम्प्रेस, फिल्म 'बाला' की स्क्रीनिंग के बाद शुरू हुआ 'आस्क आयुष्मान' अभियान और नवाजुद्दीन सिद्द्की ने कहा-'लो देख लो #कैसे बनेगी सरकार #मोतीचूर चकनाचूर'.

bollywood celebs today's tweet
author img

By

Published : Nov 7, 2019, 11:40 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड सेलेब्स अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए अपने फैंस तक खुद से जुड़ी कई जानकारियां साझा करते हैं. हर बात के लिए सितारे अब टवीटर का सहारा लेते हैं और सिर्फ एक टवीट के जरिए अपनी बात फैंस तक पहुंचा देते हैं.

नज़र डालते हैं कि आज किस सितारे ने किया क्या टवीट...

  • एक्टर ऋषि कपूर ने दिल्ली की हालात पर ट्वीट कर चिंता जाहिर की. उन्होंने लिखा, "वाह री दिल्ली! पुलिस मांगे सुरक्षा- वकील मांगे न्याय- पब्लिक मांगे ऑक्सीजन! देख तेरे इंसान की हालत क्या हो गई भगवान कितना बदल गया इंसान."
    • Wah re Dilli! Police maange Protection - lawyer maange Justice - public maange Oxygen!!!!!! Dekh tere insan ki haalat kya ho gai Bhagwan kitna badal gaya insaan!

      — Rishi Kapoor (@chintskap) November 7, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने गुरुवार को अपने प्रशसंकों के साथ अपनी सेहत संबंधी जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि चिकित्सकों ने उन्हें सलाह दी है कि वह कुछ वक्त के लिए काम से दूरी बना लें.
    • T 3541 - .. the claustrophobic sound inside the 'tube' be of such magnitude that the elements that gave those indications of illness, themselves perish in the volume of thought that has prevailed ..
      saying from recent experience ..

      — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 6, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • सलमान खान और सुनील शेट्टी ने फ़िल्म 'दरबार' से रजनीकांत का लुक पोस्टर शेयर किया, जिसमें सलमान ने लिखा, 'सिर्फ़ सुपरस्टार नहीं, बल्कि एकमात्र सुपरस्टार को बधाई. रजनी गरु फुल मोशन में.' वहीं, सुनील शेट्टी ने मोशन पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- थलायवा इज़ बैक. इस ड्रीम प्रोजेक्ट का हिस्सा बनना सम्मान से कम नहीं. यह बहुत बड़ी सफलता बनने वाली है.
  • फिल्म 'बाला' की स्क्रीनिंग के बाद आयुष्मान खुराना ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस से जुड़ने की सोची और उन्होंने ट्विटर 'आस्क आयुष्मान' (#AshAyushmann) के जरिए फैंस के सवालों का जवाब देना भी शुरू किया. इसी बीच एक फैन ने उनसे पूछा कि वह इतनी फिल्में इकट्ठी कैसे कर लेते हैं. फैन के इस सवाल पर आयुष्मान खुराना ने ट्वीट कर जबरदस्त जवाब दिया, जो खूब वायरल भी हो रहा है.


1-आयुष्मान ने अपने ट्विटर हैंडल के से फैन के सवाल का जवाब देते हुए लिखा, "मम्मी पिन्नियां भेजती हैं चंडीगढ़ से, उससे ताकत मिल जाती है थोड़ी."

मुंबई: बॉलीवुड सेलेब्स अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए अपने फैंस तक खुद से जुड़ी कई जानकारियां साझा करते हैं. हर बात के लिए सितारे अब टवीटर का सहारा लेते हैं और सिर्फ एक टवीट के जरिए अपनी बात फैंस तक पहुंचा देते हैं.

नज़र डालते हैं कि आज किस सितारे ने किया क्या टवीट...

  • एक्टर ऋषि कपूर ने दिल्ली की हालात पर ट्वीट कर चिंता जाहिर की. उन्होंने लिखा, "वाह री दिल्ली! पुलिस मांगे सुरक्षा- वकील मांगे न्याय- पब्लिक मांगे ऑक्सीजन! देख तेरे इंसान की हालत क्या हो गई भगवान कितना बदल गया इंसान."
    • Wah re Dilli! Police maange Protection - lawyer maange Justice - public maange Oxygen!!!!!! Dekh tere insan ki haalat kya ho gai Bhagwan kitna badal gaya insaan!

      — Rishi Kapoor (@chintskap) November 7, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने गुरुवार को अपने प्रशसंकों के साथ अपनी सेहत संबंधी जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि चिकित्सकों ने उन्हें सलाह दी है कि वह कुछ वक्त के लिए काम से दूरी बना लें.
    • T 3541 - .. the claustrophobic sound inside the 'tube' be of such magnitude that the elements that gave those indications of illness, themselves perish in the volume of thought that has prevailed ..
      saying from recent experience ..

      — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 6, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • सलमान खान और सुनील शेट्टी ने फ़िल्म 'दरबार' से रजनीकांत का लुक पोस्टर शेयर किया, जिसमें सलमान ने लिखा, 'सिर्फ़ सुपरस्टार नहीं, बल्कि एकमात्र सुपरस्टार को बधाई. रजनी गरु फुल मोशन में.' वहीं, सुनील शेट्टी ने मोशन पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- थलायवा इज़ बैक. इस ड्रीम प्रोजेक्ट का हिस्सा बनना सम्मान से कम नहीं. यह बहुत बड़ी सफलता बनने वाली है.
  • फिल्म 'बाला' की स्क्रीनिंग के बाद आयुष्मान खुराना ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस से जुड़ने की सोची और उन्होंने ट्विटर 'आस्क आयुष्मान' (#AshAyushmann) के जरिए फैंस के सवालों का जवाब देना भी शुरू किया. इसी बीच एक फैन ने उनसे पूछा कि वह इतनी फिल्में इकट्ठी कैसे कर लेते हैं. फैन के इस सवाल पर आयुष्मान खुराना ने ट्वीट कर जबरदस्त जवाब दिया, जो खूब वायरल भी हो रहा है.


1-आयुष्मान ने अपने ट्विटर हैंडल के से फैन के सवाल का जवाब देते हुए लिखा, "मम्मी पिन्नियां भेजती हैं चंडीगढ़ से, उससे ताकत मिल जाती है थोड़ी."

Intro:Body:

मुंबई: बॉलीवुड सेलेब्स अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए अपने फैंस तक खुद से जुड़ी कई जानकारियां साझा करते हैं. हर बात के लिए सितारे अब टवीटर का सहारा लेते हैं और सिर्फ एक टवीट के जरिए अपनी बात फैंस तक पहुंचा देते हैं.





नज़र डालते हैं कि आज किस सितारे ने किया क्या टवीट...

⦁    एक्टर ऋषि कपूर ने दिल्ली की हालात पर ट्वीट कर चिंता जाहिर की. उन्होंने लिखा,  "वाह री दिल्ली! पुलिस मांगे सुरक्षा- वकील मांगे न्याय- पब्लिक मांगे ऑक्सीजन! देख तेरे इंसान की हालत क्या हो गई भगवान कितना बदल गया इंसान."  

⦁    सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने गुरुवार को अपने प्रशसंकों के साथ अपनी सेहत संबंधी जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि चिकित्सकों ने उन्हें सलाह दी है कि वह कुछ वक्त के लिए काम से दूरी बना लें.

⦁    सलमान खान और सुनील शेट्टी ने फ़िल्म 'दरबार' से रजनीकांत का लुक पोस्टर शेयर किया, जिसमें सलमान ने लिखा, 'सिर्फ़ सुपरस्टार नहीं, बल्कि एकमात्र सुपरस्टार को बधाई. रजनी गरु फुल मोशन में.' वहीं, सुनील शेट्टी ने मोशन पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- थलायवा इज़ बैक. इस ड्रीम प्रोजेक्ट का हिस्सा बनना सम्मान से कम नहीं. यह बहुत बड़ी सफलता बनने वाली है. 

⦁     फिल्म 'बाला' की स्क्रीनिंग के बाद आयुष्मान खुराना ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस से जुड़ने की सोची और उन्होंने ट्विटर 'आस्क आयुष्मान'  (#AshAyushmann) के जरिए फैंस के सवालों का जवाब देना भी शुरू किया. इसी बीच एक फैन ने उनसे पूछा कि वह इतनी फिल्में इकट्ठी कैसे कर लेते हैं. फैन के इस सवाल पर आयुष्मान खुराना ने ट्वीट कर जबरदस्त जवाब दिया, जो खूब वायरल भी हो रहा है. 

1-आयुष्मान ने अपने ट्विटर हैंडल के से फैन के सवाल का जवाब देते हुए लिखा, "मम्मी पिन्नियां भेजती हैं चंडीगढ़ से, उससे ताकत मिल जाती है थोड़ी."

⦁     नवाजुद्दीन सिद्द्की ने अपनी आगामी फिल्म 'मोतीचूर चकनाचूर' का नया गाना  'कैसे बनेगी सरकार' का वीडियो शेयर किया.  नवाजुद्दीन ने ये गाना शेयर करते हुए लिखा -'लो देख लो #कैसे बनेगी सरकार #मोतीचूर चकनाचूर'. 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.