ETV Bharat / sitara

Tweet Today: गांधी जयंती पर 'हे राम' शॉर्ट फिल्म का ऐलान, दीपिका ने किंग खान से पूछा ये सवाल - गांधी जयंती 150

सलमान खान ने अपनी आगामी फिल्म 'दबंग 3' के लिए बदला ट्विटर हैंडल का नाम तो महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर भारत सरकार ने 'हे राम' नामक शॉर्ट फिल्म की रिलीज.

bollywood celebs todays tweet
author img

By

Published : Oct 1, 2019, 10:26 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 7:46 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड सेलेब्स के सोशल मीडिया अकाउंट उनके फैंस तक पहुंचने का एक जरिए बन चुके हैं. खुद से जुड़ी कई जानकारियां साझा करनी हो या फिर अपनी किसी फिल्म की कोई अनाउंसमेंट करनी हो. हर बात के लिए सितारे अब टवीटर का सहारा लेते हैं और सिर्फ एक टवीट के जरिए अपनी बात फैंस तक पहुंचा देते हैं.

⦁ नज़र डालते हैं कि आज किस सितारे ने किया क्या टवीट...

1- सलमान खान ने अपनी आगामी फिल्म 'दबंग 3' के प्रमोशन के लिए ट्विटर हैंडल का नाम बदलकर 'चुलबुल पांडे' रख दिया है. वहीं, उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'हेलो! मेरा नाम चुलबुल पांडे है. आपसे मिलकर अच्छा लगा.'

2- पटना में आई बाढ़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक रिक्शावाला बाढ़ के पानी में अपने रिक्शे के साथ फंसा नजर आ रहा है. इस वीडियो को बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान ने अपने ट्विटर एकाउंट पर साझा किया है, जिसमें उन्होंने लिखा-"अगर इसे देखकर आपको रोना नहीं आता तो आप जीवित नहीं हैं. अगर यह आपको विकास के नाम पर काटे जा रहे पेड़ों के लिए आवाज उठाने पर मजबूर नहीं करता है तो भी आप जीवित नहीं हैं. सत्ता में मौजूद लोग कृप्या जागो."
  • If this doesn’t make u cry , then u probably aren’t alive ! If this doesn’t make u stop ppl from littering, if this doesn’t make u wanna raise ur voice against trees being cut in the name of development , then ur definitely not alive you’re just existing ! Ppl in power wake up ! https://t.co/nGHizaxh6r

    — Gauahar Khan (@GAUAHAR_KHAN) September 29, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
3- किंग खान ने ट्वीटर पर एक सेल्फी पोस्ट की और उन्होंने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा - सारी रात काम किया.. अपनी लाइब्रेरी साफ की है. थोड़ा गंदा हो गया हूं लेकिन किताबों, धूल और खुशी की खुशबू भी आ रही है. शाहरुख की इस तस्वीर पर दीपिका ने कमेंट करते हुए लिखा - हेलो, आप मुझे कॉल करने वाले थे.
4- महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर भारत सरकार ने 'हे राम' नामक शॉर्ट फिल्म रिलीज की है. इस शॉर्ट फिल्म की वीडियो को भारत के सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने रिलीज किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है, 'गांधी जयंती के अवसर पर हम 'हे राम' नामक शॉर्ट फिल्म बापू को श्रद्धाजंलि के तौर पर रिलीज कर रहे हैं. इसमें महात्मा गांधी के बचपन में किस प्रकार निडरता के भाव लाए गए थे, उसे दर्शाया गया है. यह फिल्म एफटीआईआई पुणे और ला फेमिस पेरिस नामक फिल्म स्कूल के माध्यम से बनाई गई है.'
5- प्रियंका चोपड़ा की आगामी फिल्म 'द स्काई इज पिंक' का गाना 'पिंक गुलाबी स्काय' रिलीज कर दिया गया है. एक्ट्रेस ने गाने का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा- "#पिंकगुलाबीस्काय #PinkGulaabiSky...मेरा हैप्पी सॉन्ग."

मुंबई : बॉलीवुड सेलेब्स के सोशल मीडिया अकाउंट उनके फैंस तक पहुंचने का एक जरिए बन चुके हैं. खुद से जुड़ी कई जानकारियां साझा करनी हो या फिर अपनी किसी फिल्म की कोई अनाउंसमेंट करनी हो. हर बात के लिए सितारे अब टवीटर का सहारा लेते हैं और सिर्फ एक टवीट के जरिए अपनी बात फैंस तक पहुंचा देते हैं.

⦁ नज़र डालते हैं कि आज किस सितारे ने किया क्या टवीट...

1- सलमान खान ने अपनी आगामी फिल्म 'दबंग 3' के प्रमोशन के लिए ट्विटर हैंडल का नाम बदलकर 'चुलबुल पांडे' रख दिया है. वहीं, उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'हेलो! मेरा नाम चुलबुल पांडे है. आपसे मिलकर अच्छा लगा.'

2- पटना में आई बाढ़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक रिक्शावाला बाढ़ के पानी में अपने रिक्शे के साथ फंसा नजर आ रहा है. इस वीडियो को बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान ने अपने ट्विटर एकाउंट पर साझा किया है, जिसमें उन्होंने लिखा-"अगर इसे देखकर आपको रोना नहीं आता तो आप जीवित नहीं हैं. अगर यह आपको विकास के नाम पर काटे जा रहे पेड़ों के लिए आवाज उठाने पर मजबूर नहीं करता है तो भी आप जीवित नहीं हैं. सत्ता में मौजूद लोग कृप्या जागो."
  • If this doesn’t make u cry , then u probably aren’t alive ! If this doesn’t make u stop ppl from littering, if this doesn’t make u wanna raise ur voice against trees being cut in the name of development , then ur definitely not alive you’re just existing ! Ppl in power wake up ! https://t.co/nGHizaxh6r

    — Gauahar Khan (@GAUAHAR_KHAN) September 29, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
3- किंग खान ने ट्वीटर पर एक सेल्फी पोस्ट की और उन्होंने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा - सारी रात काम किया.. अपनी लाइब्रेरी साफ की है. थोड़ा गंदा हो गया हूं लेकिन किताबों, धूल और खुशी की खुशबू भी आ रही है. शाहरुख की इस तस्वीर पर दीपिका ने कमेंट करते हुए लिखा - हेलो, आप मुझे कॉल करने वाले थे.
4- महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर भारत सरकार ने 'हे राम' नामक शॉर्ट फिल्म रिलीज की है. इस शॉर्ट फिल्म की वीडियो को भारत के सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने रिलीज किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है, 'गांधी जयंती के अवसर पर हम 'हे राम' नामक शॉर्ट फिल्म बापू को श्रद्धाजंलि के तौर पर रिलीज कर रहे हैं. इसमें महात्मा गांधी के बचपन में किस प्रकार निडरता के भाव लाए गए थे, उसे दर्शाया गया है. यह फिल्म एफटीआईआई पुणे और ला फेमिस पेरिस नामक फिल्म स्कूल के माध्यम से बनाई गई है.'
5- प्रियंका चोपड़ा की आगामी फिल्म 'द स्काई इज पिंक' का गाना 'पिंक गुलाबी स्काय' रिलीज कर दिया गया है. एक्ट्रेस ने गाने का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा- "#पिंकगुलाबीस्काय #PinkGulaabiSky...मेरा हैप्पी सॉन्ग."
Intro:Body:

मुंबई : बॉलीवुड सेलेब्स के सोशल मीडिया अकाउंट उनके फैंस तक पहुंचने का एक जरिए बन चुके हैं. खुद से जुड़ी कई जानकारियां साझा करनी हो या फिर अपनी किसी फिल्म की कोई अनाउंसमेंट करनी हो. हर बात के लिए सितारे अब टवीटर का सहारा लेते हैं और सिर्फ एक टवीट के जरिए अपनी बात फैंस तक पहुंचा देते हैं.

⦁ नज़र डालते हैं कि आज किस सितारे ने किया क्या टवीट...

1- सलमान खान ने अपनी आगामी फिल्म 'दबंग 3' के प्रमोशन के लिए ट्विटर हैंडल का नाम बदलकर 'चुलबुल पांडे' रख दिया है. वहीं, उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'हेलो! मेरा नाम चुलबुल पांडे है. आपसे मिलकर अच्छा लगा.' 

2- पटना में आई बाढ़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक रिक्शावाला बाढ़ के पानी में अपने रिक्शे के साथ फंसा नजर आ रहा है. इस वीडियो को बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान ने अपने ट्विटर एकाउंट पर साझा किया है, जिसमें उन्होंने लिखा-"अगर इसे देखकर आपको रोना नहीं आता तो आप जीवित नहीं हैं. अगर यह आपको विकास के नाम पर काटे जा रहे पेड़ों के लिए आवाज उठाने पर मजबूर नहीं करता है तो भी आप जीवित नहीं हैं. सत्ता में मौजूद लोग कृप्या जागो."

3- किंग खान ने ट्वीटर पर एक सेल्फी पोस्ट की और उन्होंने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा - सारी रात काम किया.. अपनी लाइब्रेरी साफ की है. थोड़ा गंदा हो गया हूं लेकिन किताबों, धूल और खुशी की खुशबू भी आ रही है. शाहरुख की इस तस्वीर पर दीपिका ने कमेंट करते हुए लिखा - हेलो, आप मुझे कॉल करने वाले थे. 

4- महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर भारत सरकार ने 'हे राम' नामक शॉर्ट फिल्म रिलीज की है. इस शॉर्ट फिल्म की वीडियो को भारत के सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने रिलीज किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है, 'गांधी जयंती के अवसर पर हम 'हे राम' नामक शॉर्ट फिल्म बापू को श्रद्धाजंलि के तौर पर रिलीज कर रहे हैं. इसमें महात्मा गांधी के बचपन में किस प्रकार निडरता के भाव लाए गए थे, उसे दर्शाया गया है. यह फिल्म एफटीआईआई पुणे और ला फेमिस पेरिस नामक फिल्म स्कूल के माध्यम से बनाई गई है.'

5- प्रियंका चोपड़ा की आगामी फिल्म 'द स्काई इज पिंक' का गाना 'पिंक गुलाबी स्काय' रिलीज कर दिया गया है. एक्ट्रेस ने  गाने का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा- "#पिंकगुलाबीस्काय #PinkGulaabiSky...मेरा हैप्पी सॉन्ग."





 


Conclusion:
Last Updated : Oct 2, 2019, 7:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.