ETV Bharat / sitara

Tweet Today: अमिताभ का लता मंगेशकर को शुक्रिया, करण-जेनेलिया ने 'मरजावां' के सितारों को दी बधाई - नवाजुद्दीन सिद्दीकी

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपकमिंग फिल्म 'बोले चूड़ियां' का टीजर किया शेयर तो फिल्म निर्माता करण जौहर और अभिनेत्री जेनेलिया देशमुख ने 'मरजावां' के सितारों को दी बधाई.

bollywood celebs todays tweet
author img

By

Published : Sep 26, 2019, 10:46 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 3:59 AM IST

मुंबई : बॉलीवुड सेलेब्स के सोशल मीडिया अकाउंट उनके फैंस तक पहुंचने का एक जरिए बन चुके हैं. खुद से जुड़ी कई जानकारियां साझा करनी हो या फिर अपनी किसी फिल्म की कोई अनाउंसमेंट करनी हो. हर बात के लिए सितारे अब टवीटर का सहारा लेते हैं और सिर्फ एक टवीट के जरिए अपनी बात फैंस तक पहुंचा देते हैं.

⦁ नज़र डालते हैं कि आज किस सितारे ने किया क्या टवीट...

1- नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने ट्विटर पर अपकमिंग फिल्म 'बोले चूड़ियां' का टीजर शेयर करते हुए लिखा, 'अब अपुन को लाइफ में कोई लफड़ा नहीं चाहिए बस रोमांस और फैमली... #बोले चूडियां की पहली झलक.'

2- सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने ट्विटर पर अपकमिंग फिल्म 'मरजावां' का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, 'रावण के दस सिर के लिए एक तीर ही काफी है.#मरजावां ट्रेलर आउट नाउ.'3- अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर पर लता मंगेशकर का आभार व्यक्त किया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'आदरनिया लता जी , आपकी इन भावनाओं की सहारना मैं किन शब्दों में व्यक्त करूँ? असमर्थ हूँ मैं। कृतज्ञता , आभार , और धन्यवाद बहुत छोटे लगते हैं. 🙏🏻चरण स्पर्श , एक विनयपूर्ण , विनम्र , अमिताभ बच्चन.'
  • आदरनिया लता जी , आपकी इन भावनाओं की सहारना मैं किन शब्दों में व्यक्त करूँ ?
    असमर्थ हूँ मैं ।
    कृतज्ञता , आभार , और धन्यवाद बहुत छोटे लगते हैं 🙏🏻
    चरण स्पर्श ,
    एक विनयपूर्ण , विनम्र , अमिताभ बच्चन

    — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) September 26, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
4- फिल्म निर्माता करण जौहर और अभिनेत्री जेनेलिया देशमुख ने अपने ट्विटर पर आगामी फिल्म 'मरजावां' के सितारों को बधाई दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "@EmmayEntertain, @monishaadvani, @madhubhojwani और @nikkhiladvani मेरे दोस्तों आपको फिल्म #Marjaavaan के लिए ढेरों बधाई... 💪 !! 👍❤️. "
जेनेलिया ने लिखा, "सबसे अच्छी शुभकामनाएं .. मैं इस फिल्म के लिए सबसे ज्यादा उत्साहित हूं.."
5- जूही चावला ने अपने ट्विटर पर केकेआर द्वारा की गई एक पहल के लिए खुश जाहिर की. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "केकेआर द्वारा एक उज्जवल भविष्य के लिए बधाई हो...by @KKRiders #CauveryCinging."

मुंबई : बॉलीवुड सेलेब्स के सोशल मीडिया अकाउंट उनके फैंस तक पहुंचने का एक जरिए बन चुके हैं. खुद से जुड़ी कई जानकारियां साझा करनी हो या फिर अपनी किसी फिल्म की कोई अनाउंसमेंट करनी हो. हर बात के लिए सितारे अब टवीटर का सहारा लेते हैं और सिर्फ एक टवीट के जरिए अपनी बात फैंस तक पहुंचा देते हैं.

⦁ नज़र डालते हैं कि आज किस सितारे ने किया क्या टवीट...

1- नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने ट्विटर पर अपकमिंग फिल्म 'बोले चूड़ियां' का टीजर शेयर करते हुए लिखा, 'अब अपुन को लाइफ में कोई लफड़ा नहीं चाहिए बस रोमांस और फैमली... #बोले चूडियां की पहली झलक.'

2- सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने ट्विटर पर अपकमिंग फिल्म 'मरजावां' का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, 'रावण के दस सिर के लिए एक तीर ही काफी है.#मरजावां ट्रेलर आउट नाउ.'3- अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर पर लता मंगेशकर का आभार व्यक्त किया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'आदरनिया लता जी , आपकी इन भावनाओं की सहारना मैं किन शब्दों में व्यक्त करूँ? असमर्थ हूँ मैं। कृतज्ञता , आभार , और धन्यवाद बहुत छोटे लगते हैं. 🙏🏻चरण स्पर्श , एक विनयपूर्ण , विनम्र , अमिताभ बच्चन.'
  • आदरनिया लता जी , आपकी इन भावनाओं की सहारना मैं किन शब्दों में व्यक्त करूँ ?
    असमर्थ हूँ मैं ।
    कृतज्ञता , आभार , और धन्यवाद बहुत छोटे लगते हैं 🙏🏻
    चरण स्पर्श ,
    एक विनयपूर्ण , विनम्र , अमिताभ बच्चन

    — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) September 26, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
4- फिल्म निर्माता करण जौहर और अभिनेत्री जेनेलिया देशमुख ने अपने ट्विटर पर आगामी फिल्म 'मरजावां' के सितारों को बधाई दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "@EmmayEntertain, @monishaadvani, @madhubhojwani और @nikkhiladvani मेरे दोस्तों आपको फिल्म #Marjaavaan के लिए ढेरों बधाई... 💪 !! 👍❤️. "
जेनेलिया ने लिखा, "सबसे अच्छी शुभकामनाएं .. मैं इस फिल्म के लिए सबसे ज्यादा उत्साहित हूं.."
5- जूही चावला ने अपने ट्विटर पर केकेआर द्वारा की गई एक पहल के लिए खुश जाहिर की. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "केकेआर द्वारा एक उज्जवल भविष्य के लिए बधाई हो...by @KKRiders #CauveryCinging."
Intro:Body:

मुंबई : बॉलीवुड सेलेब्स के सोशल मीडिया अकाउंट उनके फैंस तक पहुंचने का एक जरिए बन चुके हैं. खुद से जुड़ी कई जानकारियां साझा करनी हो या फिर अपनी किसी फिल्म की कोई अनाउंसमेंट करनी हो. हर बात के लिए सितारे अब टवीटर का सहारा लेते हैं और सिर्फ एक टवीट के जरिए अपनी बात फैंस तक पहुंचा देते हैं.



⦁ नज़र डालते हैं कि आज किस सितारे ने किया क्या टवीट...

1- नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने ट्विटर पर अपकमिंग फिल्म 'बोले चूड़ियां' का टीजर शेयर करते हुए लिखा, 'अब अपुन को लाइफ में कोई लफड़ा नहीं चाहिए बस रोमांस और फैमली... #बोले चूडियां की पहली झलक.'

2- सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने ट्विटर पर अपकमिंग फिल्म 'मरजावां' का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, 'रावण के दस सिर के लिए एक तीर ही काफी है.#मरजावां ट्रेलर आउट नाउ.'

3- अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर पर लता मंगेशकर का आभार व्यक्त किया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'आदरनिया लता जी ,  आपकी इन भावनाओं की सहारना मैं किन शब्दों में व्यक्त करूँ? असमर्थ हूँ मैं। कृतज्ञता , आभार , और धन्यवाद बहुत छोटे लगते हैं. 🙏🏻चरण स्पर्श , एक विनयपूर्ण , विनम्र , अमिताभ बच्चन.'

4- फिल्म निर्माता करण जौहर और अभिनेत्री जेनेलिया देशमुख ने अपने ट्विटर पर आगामी फिल्म 'मरजावां' के सितारों को बधाई दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "@EmmayEntertain, @monishaadvani, @madhubhojwani और @nikkhiladvani मेरे दोस्तों आपको फिल्म #Marjaavaan के लिए ढेरों बधाई... 💪 !! 👍❤️. "

जेनेलिया ने लिखा, "सबसे अच्छी शुभकामनाएं .. मैं इस फिल्म के लिए सबसे ज्यादा उत्साहित हूं.."

5- जूही चावला ने अपने ट्विटर पर केकेआर द्वारा की गई एक पहल के लिए खुश जाहिर की. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "केकेआर द्वारा एक उज्जवल भविष्य के लिए बधाई हो...by @KKRiders #CauveryCinging."


Conclusion:
Last Updated : Oct 2, 2019, 3:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.