ETV Bharat / sitara

Tweet Today: भूमि ने नाना के लिए लिखा 'ओपन लेटर', विक्रम भट्ट ने शेयर किया 'घोस्ट' का ट्रेलर - सिद्धार्थ मल्होत्रा

भूमि पेडनेकर ने अपने नाना के निधन पर हाल ही में एक सोशल मीडिया पोस्ट लिखते हुए उन्हें याद किया तो फिल्म निर्माता विक्रम भट्ट ने सोमवार को अपनी आगामी हॉरर फ्लिक 'घोस्ट' का दिल को दहला देने वाला ट्रेलर रिलीज किया.

bollywood celebs todays tweet
author img

By

Published : Sep 23, 2019, 10:54 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 6:33 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड सेलेब्स के सोशल मीडिया अकाउंट उनके फैंस तक पहुंचने का एक जरिए बन चुके हैं. खुद से जुड़ी कई जानकारियां साझा करनी हो या फिर अपनी किसी फिल्म की कोई अनाउंसमेंट करनी हो. हर बात के लिए सितारे अब टवीटर का सहारा लेते हैं और सिर्फ एक टवीट के जरिए अपनी बात फैंस तक पहुंचा देते हैं.



⦁ नज़र डालते हैं कि आज किस सितारे ने किया क्या टवीट...

1- बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर के नाना मेजर ध्यानचंद हुड्डा का रविवार 22 सितंबर को निधन हो गया था. भूमि अपने नाना के काफी क्लोज थीं और हाल ही में उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट लिखते हुए अपे नाना को याद किया. तस्वीर में भूमि अपने नाना के पीछे खड़ी नजर आ रही हैं. तस्वीर में उनकी मां और उनकी बहन भी हैं.



⦁ तस्वीर के साथ भूमि ने लिखा, "मुझे याद है कि जब मैं छोटी थी तो मैं आपसे कहा करती थी कि नाना मैं आपको पिक कर लूंगी, जैसे आप मुझे पिक कर लेते हो." ये एक ऐसा किस्सा था जो आप हर किसी को मजे से बताया करते थे. आज मैं आपके बारे में सोच रही थी, और उस प्यार के बारे में जो आपने हम सबको दिया है. सर्दियों और गर्मियों के वो दिन जो हम जयपुर में बिताया करते थे, जहां हम आपकी आर्मी यूनिफॉर्म देखा करते थे."

  • I remember I used to tell you as a kid that “nana I will pick you up, the way you pick me up”, a story you very fondly told everyone always ♥️ Today, I think of u & all the love you’ve given us all - The summers & winters in Jaipur, where we used to look at your Army uniform (1) pic.twitter.com/CCmwW8cWpP

    — bhumi pednekar (@bhumipednekar) September 23, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">



2- बॉलीवुड डायरेक्टर आनंद एल राय ने सोशल मीडिया पर अपनी आगामी फिल्म 'लाल कप्तान' का पोस्टर रिलीज किया है. पोस्टर के रिलीज के साथ फिल्म की नई रिलीज डेट की भी घोषणा की. पहले लाल कप्तान 11 अक्टूबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसकी रिलीज डेट बदल दी गई है. फिल्म स्टार सैफ अली खान, लाल कप्तान में लीड रोल में हैं.



3- सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​ने अपनी आगामी फिल्म 'मरजावां' को लेकर एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा- '26th को देखते हैं ना @Riteishd कौन गुरू और कैसा वॉर! #Marjaavaan का ट्रेलर 26th सितंबर को रिलीज होगा.'



4- डरावने और रोंगटे खड़े कर देने वाले पोस्टर्स के बाद, फिल्म निर्माता विक्रम भट्ट ने सोमवार को अपनी आगामी हॉरर फ्लिक 'घोस्ट' का दिल को दहला देने वाला ट्रेलर रिलीज किया. फिल्ममेकर ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्रेलर को साझा करते हुए कैप्शन लिखा, "सबूतों का अभाव अनुपस्थिति का सबूत नहीं है! मेरी फिल्म 'घोस्ट' का ट्रेलर आ गया है.''

मुंबई: बॉलीवुड सेलेब्स के सोशल मीडिया अकाउंट उनके फैंस तक पहुंचने का एक जरिए बन चुके हैं. खुद से जुड़ी कई जानकारियां साझा करनी हो या फिर अपनी किसी फिल्म की कोई अनाउंसमेंट करनी हो. हर बात के लिए सितारे अब टवीटर का सहारा लेते हैं और सिर्फ एक टवीट के जरिए अपनी बात फैंस तक पहुंचा देते हैं.



⦁ नज़र डालते हैं कि आज किस सितारे ने किया क्या टवीट...

1- बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर के नाना मेजर ध्यानचंद हुड्डा का रविवार 22 सितंबर को निधन हो गया था. भूमि अपने नाना के काफी क्लोज थीं और हाल ही में उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट लिखते हुए अपे नाना को याद किया. तस्वीर में भूमि अपने नाना के पीछे खड़ी नजर आ रही हैं. तस्वीर में उनकी मां और उनकी बहन भी हैं.



⦁ तस्वीर के साथ भूमि ने लिखा, "मुझे याद है कि जब मैं छोटी थी तो मैं आपसे कहा करती थी कि नाना मैं आपको पिक कर लूंगी, जैसे आप मुझे पिक कर लेते हो." ये एक ऐसा किस्सा था जो आप हर किसी को मजे से बताया करते थे. आज मैं आपके बारे में सोच रही थी, और उस प्यार के बारे में जो आपने हम सबको दिया है. सर्दियों और गर्मियों के वो दिन जो हम जयपुर में बिताया करते थे, जहां हम आपकी आर्मी यूनिफॉर्म देखा करते थे."

  • I remember I used to tell you as a kid that “nana I will pick you up, the way you pick me up”, a story you very fondly told everyone always ♥️ Today, I think of u & all the love you’ve given us all - The summers & winters in Jaipur, where we used to look at your Army uniform (1) pic.twitter.com/CCmwW8cWpP

    — bhumi pednekar (@bhumipednekar) September 23, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">



2- बॉलीवुड डायरेक्टर आनंद एल राय ने सोशल मीडिया पर अपनी आगामी फिल्म 'लाल कप्तान' का पोस्टर रिलीज किया है. पोस्टर के रिलीज के साथ फिल्म की नई रिलीज डेट की भी घोषणा की. पहले लाल कप्तान 11 अक्टूबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसकी रिलीज डेट बदल दी गई है. फिल्म स्टार सैफ अली खान, लाल कप्तान में लीड रोल में हैं.



3- सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​ने अपनी आगामी फिल्म 'मरजावां' को लेकर एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा- '26th को देखते हैं ना @Riteishd कौन गुरू और कैसा वॉर! #Marjaavaan का ट्रेलर 26th सितंबर को रिलीज होगा.'



4- डरावने और रोंगटे खड़े कर देने वाले पोस्टर्स के बाद, फिल्म निर्माता विक्रम भट्ट ने सोमवार को अपनी आगामी हॉरर फ्लिक 'घोस्ट' का दिल को दहला देने वाला ट्रेलर रिलीज किया. फिल्ममेकर ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्रेलर को साझा करते हुए कैप्शन लिखा, "सबूतों का अभाव अनुपस्थिति का सबूत नहीं है! मेरी फिल्म 'घोस्ट' का ट्रेलर आ गया है.''

Intro:Body:

मुंबई: बॉलीवुड सेलेब्स के सोशल मीडिया अकाउंट उनके फैंस तक पहुंचने का एक जरिए बन चुके हैं. खुद से जुड़ी कई जानकारियां साझा करनी हो या फिर अपनी किसी फिल्म की कोई अनाउंसमेंट करनी हो. हर बात के लिए सितारे अब टवीटर का सहारा लेते हैं और सिर्फ एक टवीट के जरिए अपनी बात फैंस तक पहुंचा देते हैं.





⦁    नज़र डालते हैं कि आज किस सितारे ने किया क्या टवीट...



1- बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर के नाना मेजर ध्यानचंद हुड्डा का रविवार 22 सितंबर को निधन हो गया था. भूमि अपने नाना के काफी क्लोज थीं और हाल ही में उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट लिखते हुए अपे नाना को याद किया. तस्वीर में भूमि अपने नाना के पीछे खड़ी नजर आ रही हैं. तस्वीर में उनकी मां और उनकी बहन भी हैं.





⦁    तस्वीर के साथ भूमि ने लिखा, "मुझे याद है कि जब मैं छोटी थी तो मैं आपसे कहा करती थी कि नाना मैं आपको पिक कर लूंगी, जैसे आप मुझे पिक कर लेते हो." ये एक ऐसा किस्सा था जो आप हर किसी को मजे से बताया करते थे. आज मैं आपके बारे में सोच रही थी, और उस प्यार के बारे में जो आपने हम सबको दिया है. सर्दियों और गर्मियों के वो दिन जो हम जयपुर में बिताया करते थे, जहां हम आपकी आर्मी यूनिफॉर्म देखा करते थे." 





2- बॉलीवुड डायरेक्टर आनंद एल राय ने सोशल मीडिया पर अपनी आगामी फिल्म 'लाल कप्तान' का पोस्टर रिलीज किया है. पोस्टर के रिलीज के साथ फिल्म की नई रिलीज डेट की भी घोषणा की. पहले लाल कप्तान 11 अक्टूबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसकी रिलीज डेट बदल दी गई है. फिल्म स्टार सैफ अली खान, लाल कप्तान में लीड रोल में हैं.





3- सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​ने अपनी आगामी फिल्म 'मरजावां' को लेकर एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा- '26th को देखते हैं ना @Riteishd कौन गुरू और कैसा वॉर! #Marjaavaan का ट्रेलर 26th सितंबर को रिलीज होगा.' 





4- डरावने और रोंगटे खड़े कर देने वाले पोस्टर्स के बाद, फिल्म निर्माता विक्रम भट्ट ने सोमवार को अपनी आगामी हॉरर फ्लिक 'घोस्ट' का दिल को दहला देने वाला ट्रेलर रिलीज किया. फिल्ममेकर ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्रेलर को साझा करते हुए कैप्शन लिखा, "सबूतों का अभाव अनुपस्थिति का सबूत नहीं है! मेरी फिल्म 'घोस्ट' का ट्रेलर आ गया है.''

 


Conclusion:
Last Updated : Oct 1, 2019, 6:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.