ETV Bharat / sitara

Tweet Today: अनुपम ने शेयर किया केन्या के काजोल और शाहरूख, गौरी को याद आए 90 के शाहरूख - shahrukh khan

बॉलीवुड सेलेब्स आजकल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. सोशल मीडिया ही फैंस तक पहुंचने का रास्ता है, इसीलिए सेलेब्स अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर हर इंपोर्टेंट बात शेयर करते हैं, इनमें से ट्वीटर ज्यादा ऑफिशियल माना जाता है, तो बॉलीवुड सेलेब्स की इन्हीं ट्वीट्स में से ट्वीट टुडे में पेश है कुछ खास टवीटस.

tt
author img

By

Published : Sep 12, 2019, 11:36 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 9:53 AM IST

मुंबईः बॉलीवुड सेलेब्स ने आज कुछ मजेदार ट्वीट्स किए जिन्हें देखकर आपका मन खुश हो जाएगा. तो आज के टवीट टुडे में उन्हीं कुछ मजेदार ट्वीट्स में से पेश हैं सबसे खास टवीट्स.


ट्वीटर पर सबसे एक्टिव बॉलीवुड सेलेब्स में से एक अनुपम खेर ने आज अपने ट्वीटर पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है. जिसमें आप केन्या के शाहरूख औक काजोल का लुत्फ उठा पाएंगे. शाहरूख खान के सुपरहिट सॉन्ग तुझे देखा तो यह जाना सनम का केन्या लिपसिंग वर्जन वीडियो में दो केन्या के एक्टर्स पर्फोर्म कर रहे हैं.

अभिनेता ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "पेश है केन्या के लिप-सिंकिंग #शाहरूख और #काजोल रूहानी लव सॉन्ग बेहतरीन फिल्म #दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे. जिसने गाना कंपोज किया है उसी ने भेजा है, @pandiy_lalit. एन्जॉय. 🤓🙏😎😍 #म्यूजिकल्स यूनिवर्सल."

किंग खान की पत्नी गौरी खान भी ट्वीटर पर काफी एक्टिव रहतीं हैं. गौरी खान ने आज दो पुरानी तस्वीरें शेयर कीं जिन्में शाहरूख खान और काजोल नजर आ रहें हैं. दरअसल ये तस्वीरें किंग खान की फिल्म बाजीगर के ये काली काली आंखे गाने की है जिसमें गौरी खान ने अपने पति शाहरूख खान का लुक डिजाइन किया था.गौरी ने थ्रोबैक फोटोज शेयर करते हुए ट्वीट किया, "यकीन नहीं होता 90 में मैंने यह लुक डिजाइन किया था... वो जींस, #लेगवार्मर टी, बुलेट बेल्ट और उसके ऊपर से लाल शर्ट. हैंड प्रिंट जींस मेरे फेवरेट थे. #गौरीखानडिजाइन्स! मेजर थ्रोबैक.. @iamsrk @kajol."
अभिनेता अक्षय कुमार ने अपने आज के ट्वीट में बहादुर सिख रेजीमेंट को उनकी बहादुरी के लिए ट्रीब्यूट पेश किया.अभिनेता ने फोटो शेयर करते हुए ट्वीट में लिखा, "36वें सिख रेजीमेंट के सबसे बहादुरों को मेरा सलाम, 10000 के खिलाफ 21... एक त्याग जो हमेशा इतिहास के पन्नों और हमारे दिलों में अमर रहेगा #सारागढ़ीडे."
सारा बॉलीवुड बप्पा के जश्न में मग्न है. बॉलीवुड के किंग खान ने भी इसी कड़ी में शामिल होते हुए आज के अपने ट्वीट में बप्पा के विसर्जन की तस्वीरें शेयर की हैं.अभिनेता ने बप्पा की फोटोज के साथ लिखा, "पूजा खत्म.... विसर्जन पूरा हूआ. गणपति बप्पा मोरया!! सबके घरों में तमाम दुनिया जहान की खुशियां आए."
  • Pooja done....Visarjan done. Ganpati Bappa Morya!! May the happiness of the world and beyond come into every household & for every family. pic.twitter.com/D8pKXtZk3K

    — Shah Rukh Khan (@iamsrk) September 12, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
लगातार बैक टू बैक हिट्स दे रहीं अभिनेत्री श्रद्दा कपूर ने आज एक और सुपरहिट की तैयारी की तस्वीरें अपने टवीटर हैंडल पर शेयर की हैं. अभिनेत्री ने नडियाडवाला ग्रैंडसन के ऑफिशियल ट्वीट को रिट्वीट किया जिसमें 'बागी 3' की शूटिंग की तस्वीरें हैं.अभिनेत्री ने कई फोटोज शेयर किया जिसमें लिखा था, "किक. फ्लाई. पंच. इस बार तीगुना एक्शन होगा🔥 #साजिद नडियाडवाला की #बागी3 आज शूटिंग शुरू हुई! 💪🏻🌪😎👊🏻"

मुंबईः बॉलीवुड सेलेब्स ने आज कुछ मजेदार ट्वीट्स किए जिन्हें देखकर आपका मन खुश हो जाएगा. तो आज के टवीट टुडे में उन्हीं कुछ मजेदार ट्वीट्स में से पेश हैं सबसे खास टवीट्स.


ट्वीटर पर सबसे एक्टिव बॉलीवुड सेलेब्स में से एक अनुपम खेर ने आज अपने ट्वीटर पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है. जिसमें आप केन्या के शाहरूख औक काजोल का लुत्फ उठा पाएंगे. शाहरूख खान के सुपरहिट सॉन्ग तुझे देखा तो यह जाना सनम का केन्या लिपसिंग वर्जन वीडियो में दो केन्या के एक्टर्स पर्फोर्म कर रहे हैं.

अभिनेता ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "पेश है केन्या के लिप-सिंकिंग #शाहरूख और #काजोल रूहानी लव सॉन्ग बेहतरीन फिल्म #दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे. जिसने गाना कंपोज किया है उसी ने भेजा है, @pandiy_lalit. एन्जॉय. 🤓🙏😎😍 #म्यूजिकल्स यूनिवर्सल."

किंग खान की पत्नी गौरी खान भी ट्वीटर पर काफी एक्टिव रहतीं हैं. गौरी खान ने आज दो पुरानी तस्वीरें शेयर कीं जिन्में शाहरूख खान और काजोल नजर आ रहें हैं. दरअसल ये तस्वीरें किंग खान की फिल्म बाजीगर के ये काली काली आंखे गाने की है जिसमें गौरी खान ने अपने पति शाहरूख खान का लुक डिजाइन किया था.गौरी ने थ्रोबैक फोटोज शेयर करते हुए ट्वीट किया, "यकीन नहीं होता 90 में मैंने यह लुक डिजाइन किया था... वो जींस, #लेगवार्मर टी, बुलेट बेल्ट और उसके ऊपर से लाल शर्ट. हैंड प्रिंट जींस मेरे फेवरेट थे. #गौरीखानडिजाइन्स! मेजर थ्रोबैक.. @iamsrk @kajol."
अभिनेता अक्षय कुमार ने अपने आज के ट्वीट में बहादुर सिख रेजीमेंट को उनकी बहादुरी के लिए ट्रीब्यूट पेश किया.अभिनेता ने फोटो शेयर करते हुए ट्वीट में लिखा, "36वें सिख रेजीमेंट के सबसे बहादुरों को मेरा सलाम, 10000 के खिलाफ 21... एक त्याग जो हमेशा इतिहास के पन्नों और हमारे दिलों में अमर रहेगा #सारागढ़ीडे."
सारा बॉलीवुड बप्पा के जश्न में मग्न है. बॉलीवुड के किंग खान ने भी इसी कड़ी में शामिल होते हुए आज के अपने ट्वीट में बप्पा के विसर्जन की तस्वीरें शेयर की हैं.अभिनेता ने बप्पा की फोटोज के साथ लिखा, "पूजा खत्म.... विसर्जन पूरा हूआ. गणपति बप्पा मोरया!! सबके घरों में तमाम दुनिया जहान की खुशियां आए."
  • Pooja done....Visarjan done. Ganpati Bappa Morya!! May the happiness of the world and beyond come into every household & for every family. pic.twitter.com/D8pKXtZk3K

    — Shah Rukh Khan (@iamsrk) September 12, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
लगातार बैक टू बैक हिट्स दे रहीं अभिनेत्री श्रद्दा कपूर ने आज एक और सुपरहिट की तैयारी की तस्वीरें अपने टवीटर हैंडल पर शेयर की हैं. अभिनेत्री ने नडियाडवाला ग्रैंडसन के ऑफिशियल ट्वीट को रिट्वीट किया जिसमें 'बागी 3' की शूटिंग की तस्वीरें हैं.अभिनेत्री ने कई फोटोज शेयर किया जिसमें लिखा था, "किक. फ्लाई. पंच. इस बार तीगुना एक्शन होगा🔥 #साजिद नडियाडवाला की #बागी3 आज शूटिंग शुरू हुई! 💪🏻🌪😎👊🏻"
Intro:Body:

Tweet Today: अनुपम ने शेयर किया केन्या के काजोल और शाहरूख, गौरी को याद आए 90 के शाहरूख



मुंबईः बॉलीवुड सेलेब्स ने आज कुछ मजेदार ट्वीट्स किए जिन्हें देखकर आपका मन खुश हो जाएगा. तो आज के टवीट टुडे में उन्हीं कुछ मजेदार ट्वीट्स में से पेश हैं सबसे खास टवीट्स.

ट्वीटर पर सबसे एक्टिव बॉलीवुड सेलेब्स में से एक अनुपम खेर ने आज अपने ट्वीटर पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है. जिसमें आप केन्या के शाहरूख औक काजोल का लुत्फ उठा पाएंगे. शाहरूख खान के सुपरहिट सॉन्ग तुझे देखा तो यह जाना सनम का केन्या लिपसिंग वर्जन वीडियो में दो केन्या के एक्टर्स पर्फोर्म कर रहे हैं.

अभिनेता ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "पेश है केन्या के लिप-सिंकिंग #शाहरूख और #काजोल रूहानी लव सॉन्ग बेहतरीन फिल्म #दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे. जिसने गाना कंपोज किया है उसी ने भेजा है, @pandiy_lalit. एन्जॉय. 🤓🙏😎😍 #म्यूजिकल्स यूनिवर्सल."

किंग खान की पत्नी गौरी खान भी ट्वीटर पर काफी एक्टिव रहतीं हैं. गौरी खान ने आज दो पुरानी तस्वीरें शेयर कीं जिन्में शाहरूख खान और काजोल नजर आ रहें हैं. दरअसल ये तस्वीरें किंग खान की फिल्म बाजीगर के ये काली काली आंखे गाने की है जिसमें गौरी खान ने अपने पति शाहरूख खान का लुक डिजाइन किया था.

गौरी ने थ्रोबैक फोटोज शेयर करते हुए ट्वीट किया, "यकीन नहीं होता 90 में मैंने यह लुक डिजाइन किया था... वो जींस, #लेगवार्मर टी, बुलेट बेल्ट और उसके ऊपर से लाल शर्ट. हैंड प्रिंट जींस मेरे फेवरेट थे. #गौरीखानडिजाइन्स! मेजर थ्रोबैक.. @iamsrk @kajol."

अभिनेता अक्षय कुमार ने अपने आज के ट्वीट में बहादुर सिख रेजीमेंट को उनकी बहादुरी के लिए ट्रीब्यूट पेश किया.

अभिनेता ने फोटो शेयर करते हुए ट्वीट में लिखा, "36वें  सिख रेजीमेंट के सबसे बहादुरों को मेरा सलाम, 10000 के खिलाफ 21... एक त्याग जो हमेशा इतिहास के पन्नों और हमारे दिलों में अमर रहेगा #सारागढ़ीडे."

सारा बॉलीवुड बप्पा के जश्न में मग्न है. बॉलीवुड के किंग खान ने भी इसी कड़ी में शामिल होते हुए आज के अपने ट्वीट में बप्पा के विसर्जन की तस्वीरें शेयर की हैं.

अभिनेता ने बप्पा की फोटोज के साथ लिखा, "पूजा खत्म.... विसर्जन पूरा हूआ. गणपति बप्पा मोरया!! सबके घरों में तमाम दुनिया जहान की खुशियां आए."

लगातार बैक टू बैक हिट्स दे रहीं अभिनेत्री श्रद्दा कपूर ने आज एक और सुपरहिट की तैयारी की तस्वीरें अपने टवीटर हैंडल पर शेयर की हैं. अभिनेत्री ने नडियाडवाला ग्रैंडसन के ऑफिशियल ट्वीट को रिट्वीट किया जिसमें 'बागी 3' की शूटिंग की तस्वीरें हैं.

अभिनेत्री ने कई फोटोज शेयर किया जिसमें लिखा था, "किक. फ्लाई. पंच. इस बार तीगुना एक्शन होगा🔥 #साजिद नडियाडवाला की #बागी3 आज शूटिंग शुरू हुई! 💪🏻🌪😎👊🏻"


Conclusion:
Last Updated : Sep 30, 2019, 9:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.