ETV Bharat / sitara

Tweet Today: लता मंगेशकर लौटीं हॉस्पिटल से घर, सलमान खान ने की शेख हसीना से मुलाकात - लता मंगेशकर लौटीं हॉस्पिटल से घर

आज 90 वर्ष की हो चुकीं भारतीय सिनेमा की स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी फाइनली अस्पताल से इलाज कराकर अपने घर वापस लौट आईं हैं, वहीं बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने कटरीना संग बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात की.

bollywood celebs today's special tweets
bollywood celebs today's special tweets
author img

By

Published : Dec 9, 2019, 12:06 AM IST

Updated : Dec 9, 2019, 12:22 AM IST

मुंबई : हर दिन की तरह आज भी बॉलीवुड के कई सितारों ने खुद से और अपनी फिल्मों से जुड़ी जानकारी फैंस तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर का सहारा लिया.

1. आज के दिन का सबसे सुखद ट्वीट था लता मंगेशकर जी का घर वापस आना. लेजेंडरी सिंगर जिनकी सेहत को लेकर लगातार संशय बना हुआ था वह करीब 28 दिन के इलाज के बाद फाइनली अपने घर आ पहुंची हैं.

लता जी ने फैंस के अपार प्यार और सपोर्ट के लिए उन्हें शुक्रिया कहते हुए ट्वीट किया, 'नमस्कार.पिछले 28 दिनोंसे मैं ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में थी। मुझे न्यूमोनिया हुआ था.डॉक्टर चाहते थे की मैं पूरी तरह से ठीक हो जाऊँ फिर घर जाऊँ,आज मैं घर वापस आगयी हूँ. ईश्वर, माई बाबा के आशीर्वाद और आप सब के प्यार,प्रार्थनाओं से मैं अब ठीक हूँ.मैं आप सब की हृदयसे आभारी हूँ.'

  • नमस्कार.पिछले 28 दिनोंसे मैं ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में थी। मुझे न्यूमोनिया हुआ था.डॉक्टर चाहते थे की मैं पूरी तरह से ठीक हो जाऊँ फिर घर जाऊँ,आज मैं घर वापस आगयी हूँ. ईश्वर, माई बाबा के आशीर्वाद और आप सब के प्यार,प्रार्थनाओं से मैं अब ठीक हूँ.मैं आप सब की हृदयसे आभारी हूँ.

    — Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) December 8, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

2. आज है बॉलीवुड के हीमैन कहे जाने वाले वेटरन एक्टर धर्मेंद्र देओल का 84वां जन्मदिन. और अपने पापा को विश करते हुए अभिनेत्री ईशा देओल ने अपने ट्विटर पर धर्मेंद्र और अपनी डैशिंग तस्वीर साझा की और उन्हें विश करते हुए लिखा, 'हैप्पी बर्थडे पापा @aapkadharam.'

3. बॉलीवुड के वेटरन एक्टर अनुपम खेर ने बैडमिंटन चैंपियन साइना नेहवाल द्वारा रेप पीड़िताओं को लेकर जाहिर की गई चिंता वाले ट्वीट की तारीफ करते हुए अभिनेता ने लिखा, 'ब्रावो @nsaina.. तुम्हारे जवाब पर गर्व है. कुछ लोग तुम्हें पीड़िता के साथ हुए भयानक ट्रीटमेंट के सच्चे और इमानदार रिस्पॉन्स के लिए बुरा महसूस कराएंगे. वे फेयर जजमेंट का मसीहा बनकर ऐसा दिखावा करते हैं. नकार दो उन्हें. तुम मेरी हीरो हो.'

  • Bravo @NSaina!! Proud of your response. Some people try to make you feel guilty for an HONEST and TRUTHFUL response to a tragic and horrific treatment of the victim. They do so by pretending to be the messiahs of fair judgment. Ignore them. You are my HERO. 🙏👏 https://t.co/k2sh4BVT5R

    — Anupam Kher (@AnupamPKher) December 8, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

4. बॉलीवुड में नाम कमा चुके पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने अपने ट्विटर हैंडल को अपने अपमकिंग फैमिली लव सॉन्ग की पोस्ट से भर रखा है. अभिनेता ने हाल ही में अपकमिंग सॉन्ग से अपने बुजुर्ग कैरेक्टर का लुक शेयर करते हुए सबको गुड नाइट कहा. अभिनेता के साथ फेमस अभिनेत्री सोनम बाजवा बी बुजुर्ग अवतार में नजर आईं. अभिनेता ने फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, 'गुड नाइट पुत्तर जी.'

5. आज का आखिरी ट्वीट है बॉलीवुड के भाईजान यानि सलमान खान का. सलमान खान ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ फोटो से मुलाकात की फोटो शेयर की है, और अभिनेता के साथ मौजूद थीं बॉलीवुड डीवा कटरीना कैफ.

  • Katrina and I, with the Hon. Prime Minister Sheikh Hasina.. it was a pleasure and honour to have met such a beautiful lady . . . pic.twitter.com/bpJcRYoO3G

    — Chulbul Pandey (@BeingSalmanKhan) December 8, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अभिनेता ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'कटरीना और मैं, माननीय प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ... ऐसी शख्सियत से मुलाकात करना सम्मान की बात है...'

मुंबई : हर दिन की तरह आज भी बॉलीवुड के कई सितारों ने खुद से और अपनी फिल्मों से जुड़ी जानकारी फैंस तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर का सहारा लिया.

1. आज के दिन का सबसे सुखद ट्वीट था लता मंगेशकर जी का घर वापस आना. लेजेंडरी सिंगर जिनकी सेहत को लेकर लगातार संशय बना हुआ था वह करीब 28 दिन के इलाज के बाद फाइनली अपने घर आ पहुंची हैं.

लता जी ने फैंस के अपार प्यार और सपोर्ट के लिए उन्हें शुक्रिया कहते हुए ट्वीट किया, 'नमस्कार.पिछले 28 दिनोंसे मैं ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में थी। मुझे न्यूमोनिया हुआ था.डॉक्टर चाहते थे की मैं पूरी तरह से ठीक हो जाऊँ फिर घर जाऊँ,आज मैं घर वापस आगयी हूँ. ईश्वर, माई बाबा के आशीर्वाद और आप सब के प्यार,प्रार्थनाओं से मैं अब ठीक हूँ.मैं आप सब की हृदयसे आभारी हूँ.'

  • नमस्कार.पिछले 28 दिनोंसे मैं ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में थी। मुझे न्यूमोनिया हुआ था.डॉक्टर चाहते थे की मैं पूरी तरह से ठीक हो जाऊँ फिर घर जाऊँ,आज मैं घर वापस आगयी हूँ. ईश्वर, माई बाबा के आशीर्वाद और आप सब के प्यार,प्रार्थनाओं से मैं अब ठीक हूँ.मैं आप सब की हृदयसे आभारी हूँ.

    — Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) December 8, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

2. आज है बॉलीवुड के हीमैन कहे जाने वाले वेटरन एक्टर धर्मेंद्र देओल का 84वां जन्मदिन. और अपने पापा को विश करते हुए अभिनेत्री ईशा देओल ने अपने ट्विटर पर धर्मेंद्र और अपनी डैशिंग तस्वीर साझा की और उन्हें विश करते हुए लिखा, 'हैप्पी बर्थडे पापा @aapkadharam.'

3. बॉलीवुड के वेटरन एक्टर अनुपम खेर ने बैडमिंटन चैंपियन साइना नेहवाल द्वारा रेप पीड़िताओं को लेकर जाहिर की गई चिंता वाले ट्वीट की तारीफ करते हुए अभिनेता ने लिखा, 'ब्रावो @nsaina.. तुम्हारे जवाब पर गर्व है. कुछ लोग तुम्हें पीड़िता के साथ हुए भयानक ट्रीटमेंट के सच्चे और इमानदार रिस्पॉन्स के लिए बुरा महसूस कराएंगे. वे फेयर जजमेंट का मसीहा बनकर ऐसा दिखावा करते हैं. नकार दो उन्हें. तुम मेरी हीरो हो.'

  • Bravo @NSaina!! Proud of your response. Some people try to make you feel guilty for an HONEST and TRUTHFUL response to a tragic and horrific treatment of the victim. They do so by pretending to be the messiahs of fair judgment. Ignore them. You are my HERO. 🙏👏 https://t.co/k2sh4BVT5R

    — Anupam Kher (@AnupamPKher) December 8, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

4. बॉलीवुड में नाम कमा चुके पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने अपने ट्विटर हैंडल को अपने अपमकिंग फैमिली लव सॉन्ग की पोस्ट से भर रखा है. अभिनेता ने हाल ही में अपकमिंग सॉन्ग से अपने बुजुर्ग कैरेक्टर का लुक शेयर करते हुए सबको गुड नाइट कहा. अभिनेता के साथ फेमस अभिनेत्री सोनम बाजवा बी बुजुर्ग अवतार में नजर आईं. अभिनेता ने फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, 'गुड नाइट पुत्तर जी.'

5. आज का आखिरी ट्वीट है बॉलीवुड के भाईजान यानि सलमान खान का. सलमान खान ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ फोटो से मुलाकात की फोटो शेयर की है, और अभिनेता के साथ मौजूद थीं बॉलीवुड डीवा कटरीना कैफ.

  • Katrina and I, with the Hon. Prime Minister Sheikh Hasina.. it was a pleasure and honour to have met such a beautiful lady . . . pic.twitter.com/bpJcRYoO3G

    — Chulbul Pandey (@BeingSalmanKhan) December 8, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अभिनेता ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'कटरीना और मैं, माननीय प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ... ऐसी शख्सियत से मुलाकात करना सम्मान की बात है...'

Intro:Body:

मुंबई : हर दिन की तरह आज भी बॉलीवुड के कई सितारों ने खुद से और अपनी फिल्मों से जुड़ी जानकारी फैंस तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर का सहारा लिया.

1. आज के दिन का सबसे सुखद ट्वीट था लता मंगेशकर जी का घर वापस आना. लेजेंडरी सिंगर जिनकी सेहत को लेकर लगातार संशय बना हुआ था वह करीब 28 दिन के इलाज के बाद फाइनली अपने घर आ पहुंची हैं.

लता जी ने फैंस के अपार प्यार और सपोर्ट के लिए उन्हें शुक्रिया कहते हुए ट्वीट किया, 'नमस्कार.पिछले 28 दिनोंसे मैं ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में थी। मुझे न्यूमोनिया हुआ था.डॉक्टर चाहते थे की मैं पूरी तरह से ठीक हो जाऊँ फिर घर जाऊँ,आज मैं घर वापस आगयी हूँ. ईश्वर, माई बाबा के आशीर्वाद और आप सब के प्यार,प्रार्थनाओं से मैं अब ठीक हूँ.मैं आप सब की हृदयसे आभारी हूँ.'

2. आज है बॉलीवुड के हीमैन कहे जाने वाले वेटरन एक्टर धर्मेंद्र देओल का 84वां जन्मदिन. और अपने पापा को विश करते हुए अभिनेत्री ईशा देओल ने अपने ट्विटर पर धर्मेंद्र और अपनी डैशिंग तस्वीर साझा की और उन्हें विश करते हुए लिखा, 'हैप्पी बर्थडे पापा @aapkadharam.'

3. बॉलीवुड के वेटरन एक्टर बैडमिंटन चैंपियन साइना नेहवाल द्वारा रेप पीड़िताओं को लेकर जाहिर की गई चिंता वाले ट्वीट की तारीफ करते हुए अभिनेता ने लिखा, 'ब्रावो @nsaina.. तुम्हारे जवाब पर गर्व है. कुछ लोग तुम्हें पीड़िता के साथ हुए भयानक ट्रीटमेंट के सच्चे और इमानदार रिस्पॉन्स के लिए बुरा महसूस कराएंगे. वे फेयर जजमेंट का मसीहा बनकर ऐसा दिखावा करते हैं. नकार दो उन्हें. तुम मेरी हीरो हो.'

4. बॉलीवुड में नाम कमा चुके पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने अपने ट्विटर हैंडल को अपने अपमकिंग फैमिली लव सॉन्ग की पोस्ट से भर रखा है. अभिनेता ने हाल ही में अपकमिंग सॉन्ग से अपने बुजुर्ग कैरेक्टर का लुक शेयर करते हुए सबको गुड नाइट कहा. अभिनेता के साथ फेमस अभिनेत्री सोनम बाजवा बी बुजुर्ग अवतार में नजर आईं. अभिनेता ने फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, 'गुड नाइट पुत्तर जी.'

5. आज का आखिरी ट्वीट है बॉलीवुड के भाईजान यानि सलमान खान का. सलमान खान ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ फोटो से मुलाकात की फोटो शेयर की है, और अभिनेता के साथ मौजूद थीं बॉलीवुड डीवा कटरीना कैफ.

अभिनेता ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'कटरीना और मैं, माननीय प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ... ऐसी शख्सियत से मुलाकात करना सम्मान की बात है...'


Conclusion:
Last Updated : Dec 9, 2019, 12:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.