ETV Bharat / sitara

Tweet Today: अजय ने तानाजी के लिए फैंस को कहा शुक्रिया, बिग बी को आई पिता की याद

author img

By

Published : Jan 11, 2020, 11:23 PM IST

अजय देवगन ने अपनी लेटेस्ट रिलीज फिल्म 'तानाजीः द अनसंग वॉरियर' को मिले शानदार रिस्पॉन्स के लिए फैंस को शुक्रिया कहा और अमिताभ बच्चन ने अपने पिता हरिवंश राय बच्चन को याद करते हुए पुरानी तस्वीर शेयर की. और भी बहुत कुछ खास है आज के ट्वीट टुडे में...

ETVbharat
ट्वीट टुडे

मुंबई: हर रोज की तरह आज भी सेलेब्स ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए फैंस तक अपनी बात पहुंचाई.

आइए नजर डालते हैं बॉलीवुड के कुछ खास ट्वीट्स पर...

रणवीर सिंह ने अपनी आने वाली स्पोर्ट्स-ड्रामा फिल्म '83' से ताहिर राज भसीन का यंग सुनील गावस्कर लुक शेयर किया. अभिनेता ने लुक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'ताहिर राज भसीन बतौर द लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर.'

करण जौहर ने ट्विटर हैंडल पर अपने चैट शो 'कॉफी विथ करण' की नई अचिवमेंट के बारे में बताया. कॉफी विथ करण को 24वें टीवी अवॉर्ड्स में बेस्ट टॉक शो का विनर घोषित किया गया है. करण ने पोस्टर शेयर करते हुए टीम को मुबारकबाद दी.
अमिताभ बच्चन ने अपने पिता हरिवंश राय बच्चन के साथ पुरानी मोनोक्रोम तस्वीर साझा की जिसमें वह अपने पिता के साथ नजर आ रहे हैं. बिग बी ने पिता संग तस्वीर शेयर करते हुए हिंदी में लिखा, 'कहते हैं तारे गाते हैं.. - हरिवंश राय बच्चन.'
  • T 3606 -
    "कहते हैं तारे गाते हैं ! ~ हरिवंश राय बच्चन
    they say the stars they sing ; i put my ears to the skies heard nothing from countless throats of the sky ; heavens they hear this song, we on earth know but this ; all we get are dew drops as silent tears from above pic.twitter.com/rkltjRaHTK

    — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) January 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
अनुपम खेर ने देश की वर्तमान हालात के लिए विपक्ष को जिम्मेदार बताते हुए वीडियो शेयर किया और सरकार की सराहना और बचाव कर रहे हैं. छात्र आंदोलन की आलोचना कहते हुए गुस्सा भरा वीडियो शेयर करते हुए अभिनेता ने लिखा, 'जब देश के कुछ लोग देश की अखंडता को भंग करने की कोशिश करें तो हमारा फ़र्ज़ है हम ऐसा ना होने दें. ये वो लोग है जो सबसे ज़्यादा intolerant है. हमें संयम और दृढ़ता से ऐसे लोगों को बताना है कि भारत हमारा देश है, हमारा अस्तित्व है हमारी ताक़त है. हम इसे बिखरने नहीं देंगे. जय हिंद!! 🙏'
  • जब देश के कुछ लोग देश की अखंडता को भंग करने की कोशिश करें तो हमारा फ़र्ज़ है हम ऐसा ना होने दें।ये वो लोग है जो सबसे ज़्यादा intolerant है।हमें संयम और दृढ़ता से ऐसे लोगों को बताना है कि भारत हमारा देश है, हमारा अस्तित्व है हमारी ताक़त है।हम इसे बिखरने नहीं देंगे। जय हिंद!! 🙏🇮🇳 pic.twitter.com/mxVuVUCjWe

    — Anupam Kher (@AnupamPKher) January 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
अजय देवगन ने वीडियो शेयर करते हुए फैंस को शुक्रिया कहा कि उन्होंने 'तानाजीः द अनसंग वॉरियर' को बहुत प्यार दिया.

मुंबई: हर रोज की तरह आज भी सेलेब्स ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए फैंस तक अपनी बात पहुंचाई.

आइए नजर डालते हैं बॉलीवुड के कुछ खास ट्वीट्स पर...

रणवीर सिंह ने अपनी आने वाली स्पोर्ट्स-ड्रामा फिल्म '83' से ताहिर राज भसीन का यंग सुनील गावस्कर लुक शेयर किया. अभिनेता ने लुक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'ताहिर राज भसीन बतौर द लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर.'

करण जौहर ने ट्विटर हैंडल पर अपने चैट शो 'कॉफी विथ करण' की नई अचिवमेंट के बारे में बताया. कॉफी विथ करण को 24वें टीवी अवॉर्ड्स में बेस्ट टॉक शो का विनर घोषित किया गया है. करण ने पोस्टर शेयर करते हुए टीम को मुबारकबाद दी.
अमिताभ बच्चन ने अपने पिता हरिवंश राय बच्चन के साथ पुरानी मोनोक्रोम तस्वीर साझा की जिसमें वह अपने पिता के साथ नजर आ रहे हैं. बिग बी ने पिता संग तस्वीर शेयर करते हुए हिंदी में लिखा, 'कहते हैं तारे गाते हैं.. - हरिवंश राय बच्चन.'
  • T 3606 -
    "कहते हैं तारे गाते हैं ! ~ हरिवंश राय बच्चन
    they say the stars they sing ; i put my ears to the skies heard nothing from countless throats of the sky ; heavens they hear this song, we on earth know but this ; all we get are dew drops as silent tears from above pic.twitter.com/rkltjRaHTK

    — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) January 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
अनुपम खेर ने देश की वर्तमान हालात के लिए विपक्ष को जिम्मेदार बताते हुए वीडियो शेयर किया और सरकार की सराहना और बचाव कर रहे हैं. छात्र आंदोलन की आलोचना कहते हुए गुस्सा भरा वीडियो शेयर करते हुए अभिनेता ने लिखा, 'जब देश के कुछ लोग देश की अखंडता को भंग करने की कोशिश करें तो हमारा फ़र्ज़ है हम ऐसा ना होने दें. ये वो लोग है जो सबसे ज़्यादा intolerant है. हमें संयम और दृढ़ता से ऐसे लोगों को बताना है कि भारत हमारा देश है, हमारा अस्तित्व है हमारी ताक़त है. हम इसे बिखरने नहीं देंगे. जय हिंद!! 🙏'
  • जब देश के कुछ लोग देश की अखंडता को भंग करने की कोशिश करें तो हमारा फ़र्ज़ है हम ऐसा ना होने दें।ये वो लोग है जो सबसे ज़्यादा intolerant है।हमें संयम और दृढ़ता से ऐसे लोगों को बताना है कि भारत हमारा देश है, हमारा अस्तित्व है हमारी ताक़त है।हम इसे बिखरने नहीं देंगे। जय हिंद!! 🙏🇮🇳 pic.twitter.com/mxVuVUCjWe

    — Anupam Kher (@AnupamPKher) January 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
अजय देवगन ने वीडियो शेयर करते हुए फैंस को शुक्रिया कहा कि उन्होंने 'तानाजीः द अनसंग वॉरियर' को बहुत प्यार दिया.
Intro:Body:

Tweet Today: अजय ने तानाजी के लिए फैंस को कहा शुक्रिया, बिग बी को आई पिता की याद

अजय देवगन ने अपनी लेटेस्ट रिलीज फिल्म 'तानाजीः द अनसंग वॉरियर' को मिले शानदार रिस्पॉन्स के लिए फैंस को शुक्रिया कहा और अमिताभ बच्चन ने अपने पिता हरिवंश राय बच्चन को याद करते हुए पुरानी तस्वीर शेयर की. और भी बहुत कुछ खास है आज के ट्वीट टुडे में...

मुंबई: हर रोज की तरह आज भी सेलेब्स ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए फैंस तक अपनी बात पहुंचाई.

आइए नजर डालते हैं बॉलीवुड के कुछ खास ट्वीट्स पर...

रणवीर सिंह ने अपनी आने वाली स्पोर्ट्स-ड्रामा फिल्म '83' से ताहिर राज भसीन का यंग सुनील गावस्कर लुक शेयर किया. अभिनेता ने लुक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'ताहिर राज भसीन बतौर द लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर.'

करण जौहर ने ट्विटर हैंडल पर अपने चैट शो 'कॉफी विथ करण' की नई अचिवमेंट के बारे में बताया. कॉफी विथ करण को 24वें टीवी अवॉर्ड्स में बेस्ट टॉक शो का विनर घोषित किया गया है. करण ने पोस्टर शेयर करते हुए टीम को मुबारकबाद दी.

अमिताभ बच्चन ने अपने पिता हरिवंश राय बच्चन के साथ पुरानी मोनोक्रोम तस्वीर साझा की जिसमें वह अपने पिता के साथ नजर आ रहे हैं. बिग बी ने पिता संग तस्वीर शेयर करते हुए हिंदी में लिखा, 'कहते हैं तारे गाते हैं.. - हरिवंश राय बच्चन.'

अनुपम खेर ने देश की वर्तमान हालात के लिए विपक्ष को जिम्मेदार बताते हुए वीडियो शेयर किया और सरकार की सराहना और बचाव कर रहे हैं. छात्र आंदोलन की आलोचना कहते हुए गुस्सा भरा वीडियो शेयर करते हुए अभिनेता ने लिखा, 'जब देश के कुछ लोग देश की अखंडता को भंग करने की कोशिश करें तो हमारा फ़र्ज़ है हम ऐसा ना होने दें. ये वो लोग है जो सबसे ज़्यादा intolerant है. हमें संयम और दृढ़ता से ऐसे लोगों को बताना है कि भारत हमारा देश है, हमारा अस्तित्व है हमारी ताक़त है. हम इसे बिखरने नहीं देंगे. जय हिंद!! 🙏'

अजय देवगन ने वीडियो शेयर करते हुए फैंस को शुक्रिया कहा कि उन्होंने 'तानाजीः द अनसंग वॉरियर' को बहुत प्यार दिया.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.