ETV Bharat / sitara

Tweet Today: शाहरूख का रोबीला अंदाज तो अक्की ने दी फैंस को गुड न्यूज और आमिर हैं बेटी से बहुत खुश... - ट्वीट टुडे

शाहरूख खान ने ट्विटर पर नए फिल्टर के इस्तेमाल से अपना रोबील अंदाज फैंस के लिए पेश किया वहीं आमिर खान ने अपनी बेटी ईरा खान को उनके डेब्यू डायरेक्टोरियल प्ले की बधाई दी और बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार लेकर आए फैंस के लिए बहुत बड़ा गुड न्यूज...

bollywood celebs today's special tweet
bollywood celebs today's special tweet
author img

By

Published : Dec 7, 2019, 11:50 PM IST

मुंबई : हर दिन की तरह आज भी बॉलीवुड के कई सितारों ने खुद से और अपनी फिल्मों से जुड़ी जानकारी फैंस तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर का सहारा लिया.

1. अक्षय कुमार ने अपने फैंस को गुड न्यूज देते हुए वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म 'गुड न्यूज' के नए सॉन्ग लॉन्च और एक स्पेशल सर्प्राइज की जानकारी.

अभिनेता ने वीडियो शेयर करते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'आपके द्वारा दिए गए सारे प्यार को लौटाने वापस आया हूं. मिलिए हमें #गुडन्यूजअनप्लग्ड पर सोमवार शाम 6 बजे मेरे इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज पर.

2. बॉलीवुड के किंग खान का अंदाज अपने आप में ही सबसे निराला है यो तो जगजाहिर है. शाहरूख खान अपने किंग स्टाइल में अपना रोबीला अंदाज दिखाते हुए नजर आ रहे हैं.शाहरूख ने वाइट टी-शर्ट के साथ शानदार मैचिंग ब्लू जैकेट के साथ ग्लासेस पहने हुए फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, 'आपकी फीलिंग्स आपकी सुपर पावर्स हैं... सिर्फ गहराई में सुनने की जरूरत है... इस ट्वीट का रियल रीजन है कि मुझे यह फिल्टर ट्राय करना था!'
  • “Your feelings are your Super powers”...just wanted to sound ‘deep’...the real reason for the tweet is to try out this new filter on the pic! pic.twitter.com/vJI71yftGE

    — Shah Rukh Khan (@iamsrk) December 7, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
3. बॉलीवुड के वेटरन एक्टर अनुपम खेर ने जिंदगी का सबक सीखाने वाला वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, 'बिना काम के सोचना सिर्फ एक ख्वाब है. बिना एक्शन के विजन सिर्फ टाइम खराब करता है. एक्शन के साथ विजन दुनिया बदल सकता है. आपके प्यार और सपोर्ट का शुक्रिया. #कुछ भी हो सकता है.'
  • “Vision without action is merely a dream. Action without vision just passes the time. Vision with action can change the world.” Happy & proud to share that today 100th batch of @actorprepares will be passing out. Thank you for your love & support. Jai Ho.🙏😍 #KuchBhiHoSaktaHai pic.twitter.com/uEUHRKNIev

    — Anupam Kher (@AnupamPKher) December 7, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
4. बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल नुशरत भरूचा अपकमिंग फिल्म 'तुर्रम खान' में राजकुमार राव के साथ एक अलग ही अंदाज में नजर आने वाली हैं. लेकिन यह क्या तुर्रम खान तो तुर्रम खान रही नहीं... बल्कि अब वह बन गई है 'छलांग'! जी हां फिल्म के टाइटल में तब्दीली आ गई है.जिसके बारे में बताते हुए अभिनेत्री ने ट्वीट में लिखा, 'वही टीम, वही फिल्म, वही रिलीज डेट.. सिर्फ एक नया नाम- छलांग! मिलते हैं 31 जनवरी, 2020 को सिनेमाघरों में.'
5. बॉलीवुड की मिस्टर पर्फेक्शनिस्ट आमिर खान ने अपनी बेटी ईरा खान को उनके डेब्यू प्ले 'यूरिपीडिस मेडेआ' के लिए मुबारकबाद देते हुए उनपर गर्व जताया है.
अभिनेता ने अपनी बेटी के डेब्यू प्ले का पोस्टर शेयर कर किया जिसे ईरा ने डायरेक्ट किया है. अभिनेता ने ट्वीट में लिखा, 'बहुत अच्छे ईरा. तुम पर गर्व है. लव. ए.'

मुंबई : हर दिन की तरह आज भी बॉलीवुड के कई सितारों ने खुद से और अपनी फिल्मों से जुड़ी जानकारी फैंस तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर का सहारा लिया.

1. अक्षय कुमार ने अपने फैंस को गुड न्यूज देते हुए वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म 'गुड न्यूज' के नए सॉन्ग लॉन्च और एक स्पेशल सर्प्राइज की जानकारी.

अभिनेता ने वीडियो शेयर करते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'आपके द्वारा दिए गए सारे प्यार को लौटाने वापस आया हूं. मिलिए हमें #गुडन्यूजअनप्लग्ड पर सोमवार शाम 6 बजे मेरे इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज पर.

2. बॉलीवुड के किंग खान का अंदाज अपने आप में ही सबसे निराला है यो तो जगजाहिर है. शाहरूख खान अपने किंग स्टाइल में अपना रोबीला अंदाज दिखाते हुए नजर आ रहे हैं.शाहरूख ने वाइट टी-शर्ट के साथ शानदार मैचिंग ब्लू जैकेट के साथ ग्लासेस पहने हुए फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, 'आपकी फीलिंग्स आपकी सुपर पावर्स हैं... सिर्फ गहराई में सुनने की जरूरत है... इस ट्वीट का रियल रीजन है कि मुझे यह फिल्टर ट्राय करना था!'
  • “Your feelings are your Super powers”...just wanted to sound ‘deep’...the real reason for the tweet is to try out this new filter on the pic! pic.twitter.com/vJI71yftGE

    — Shah Rukh Khan (@iamsrk) December 7, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
3. बॉलीवुड के वेटरन एक्टर अनुपम खेर ने जिंदगी का सबक सीखाने वाला वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, 'बिना काम के सोचना सिर्फ एक ख्वाब है. बिना एक्शन के विजन सिर्फ टाइम खराब करता है. एक्शन के साथ विजन दुनिया बदल सकता है. आपके प्यार और सपोर्ट का शुक्रिया. #कुछ भी हो सकता है.'
  • “Vision without action is merely a dream. Action without vision just passes the time. Vision with action can change the world.” Happy & proud to share that today 100th batch of @actorprepares will be passing out. Thank you for your love & support. Jai Ho.🙏😍 #KuchBhiHoSaktaHai pic.twitter.com/uEUHRKNIev

    — Anupam Kher (@AnupamPKher) December 7, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
4. बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल नुशरत भरूचा अपकमिंग फिल्म 'तुर्रम खान' में राजकुमार राव के साथ एक अलग ही अंदाज में नजर आने वाली हैं. लेकिन यह क्या तुर्रम खान तो तुर्रम खान रही नहीं... बल्कि अब वह बन गई है 'छलांग'! जी हां फिल्म के टाइटल में तब्दीली आ गई है.जिसके बारे में बताते हुए अभिनेत्री ने ट्वीट में लिखा, 'वही टीम, वही फिल्म, वही रिलीज डेट.. सिर्फ एक नया नाम- छलांग! मिलते हैं 31 जनवरी, 2020 को सिनेमाघरों में.'
5. बॉलीवुड की मिस्टर पर्फेक्शनिस्ट आमिर खान ने अपनी बेटी ईरा खान को उनके डेब्यू प्ले 'यूरिपीडिस मेडेआ' के लिए मुबारकबाद देते हुए उनपर गर्व जताया है.
अभिनेता ने अपनी बेटी के डेब्यू प्ले का पोस्टर शेयर कर किया जिसे ईरा ने डायरेक्ट किया है. अभिनेता ने ट्वीट में लिखा, 'बहुत अच्छे ईरा. तुम पर गर्व है. लव. ए.'
Intro:Body:

मुंबई : हर दिन की तरह आज भी बॉलीवुड के कई सितारों ने खुद से और अपनी फिल्मों से जुड़ी जानकारी फैंस तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर का सहारा लिया.

1. अक्षय कुमार ने अपने फैंस को गुड न्यूज देते हुए वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म 'गुड न्यूज' के नए सॉन्ग लॉन्च और एक स्पेशल सर्प्राइज की जानकारी.

अभिनेता ने वीडियो शेयर करते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'आपके द्वारा दिए गए सारे प्यार को लौटाने वापस आया हूं. मिलिए हमें #गुडन्यूजअनप्लग्ड पर सोमवार शाम 6 बजे मेरे इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज पर.

2. बॉलीवुड के किंग खान का अंदाज अपने आप में ही सबसे निराला है यो तो जगजाहिर है. शाहरूख खान अपने किंग स्टाइल में अपना रोबीला अंदाज दिखाते हुए नजर आ रहे हैं.

शाहरूख ने वाइट टी-शर्ट के साथ शानदार मैचिंग ब्लू जैकेट के साथ ग्लासेस पहने हुए फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, 'आपकी फीलिंग्स आपकी सुपर पावर्स हैं... सिर्फ गहराई में सुनने की जरूरत है... इस ट्वीट का रियल रीजन है कि मुझे यह फिल्टर ट्राय करना था!'

3. बॉलीवुड के वेटरन एक्टर अनुपम खेर ने जिंदगी का सबक सीखाने वाला वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, 'बिना काम के सोचना सिर्फ एक ख्वाब है. बिना एक्शन के विजन सिर्फ टाइम खराब करता है. एक्शन के साथ विजन दुनिया बदल सकता है. आपके प्यार और सपोर्ट का शुक्रिया. #कुछ भी हो सकता है.'

4. बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल नुशरत भरूचा अपकमिंग फिल्म 'तुर्रम खान' में राजकुमार राव के साथ एक अलग ही अंदाज में नजर आने वाली हैं. लेकिन यह क्या तुर्रम खान तो तुर्रम खान रही नहीं... बल्कि अब वह बन गई है 'छलांग'! जी हां फिल्म के टाइटल में तब्दीली आ गई है.

जिसके बारे में बताते हुए अभिनेत्री ने ट्वीट में लिखा, 'वही टीम, वही फिल्म, वही रिलीज डेट.. सिर्फ एक नया नाम- छलांग! मिलते हैं 31 जनवरी, 2020 को सिनेमाघरों में.'

5. बॉलीवुड की मिस्टर पर्फेक्शनिस्ट आमिर खान ने अपनी बेटी ईरा खान को उनके डेब्यू प्ले 'यूरिपीडिस मेडेआ' के लिए मुबारकबाद देते हुए उनपर गर्व जताया है.

अभिनेता ने अपनी बेटी के डेब्यू प्ले का पोस्टर शेयर कर किया जिसे ईरा ने डायरेक्ट किया है. अभिनेता ने ट्वीट में लिखा, 'बहुत अच्छे ईरा. तुम पर गर्व है. लव. ए.'


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.