ETV Bharat / sitara

जया बच्‍चन के समर्थन में उतरे बॉलीवुड सेलेब्स - jaya bachchan

समाजवादी पार्टी की सांसद और अभिनेत्री जया बच्चन ने 'फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स' के मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखी. जिसके बाद तापसी पन्नू, सोनम कपूर और फरहान अख्तर समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स ने जया का समर्थन किया.

bollywood celebs supports jaya bachchan on her statement in parliament
जया बच्‍चन के समर्थन में उतरे बॉलीवुड सेलेब्स
author img

By

Published : Sep 15, 2020, 5:23 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस और समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने आज बालीवुड और ड्रग्स संबंध‍ित मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखी.

जया ने राज्यसभा में चल रहे मॉनसून सत्र में कहा कि ड्रग्स से बॉलीवुड को बदनाम करने की कोश‍िश की जा रही है. हालांकि, उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन साफ तौर पर जाहिर है कि वह कंगना रनौत पर निशाना साध रही हैं.

इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने जया बच्चन की इस स्पीच का सपोर्ट करते हुए ट्वीट किया. जिस तरह जया बच्चन बॉलीवुड इंडस्ट्री के लोगों के सपोर्ट में खड़ी हुईं, इसके लिए तापसी ने उनका शुक्रिया अदा किया है.

.
.

जया बच्चन की राज्यसभा स्पीच के वीडियो को शेयर करते हुए तापसी ने लिखा, 'हम जिस तरह हमेशा पहल, कारण और जागरूकता अभियान के लिए खड़े रहे, आज उसी के लिए पेबैक करने का समय आ गया है. आज फिर एक महिला इंडस्ट्री के हित में खड़ी हुईं. रिस्पेक्ट.'

डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने भी जया के प्रति अपना सम्मान जाहिर किया है. उन्होंने वीड‍ियो ट्वीट कर लिखा- 'जया जी को सादर प्रणाम भेजता हूं, जिनको पता नहीं वो देख लें, रीढ़ की हड्डी ऐसी दिखती है'.

.
.

अनुभव के ही ट्वीट पर रिप्‍लाई करते हुए सोनम ने लिखा, 'जब मैं बड़ी हो जाऊं तो ऐसी ही बनना चाहती हूं.'

.
.

फरहान अख्‍तर ने भी जया बच्‍चन की तारीफ की और लिखा, 'रिस्‍पेक्‍ट. जब भी जरूरी होता है, वह ऐसे मुद्दों पर खड़ी होती हैं.'

.
.

इसके अलावा एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन नगमा, एक्टर-प्रोड्यूसर निखिल और डायरेक्टर अनिल शर्मा ने भी सोशल मीडिया के जरिए जया का समर्थन किया है.

.
.
.
.
  • I stand with JayaBachchanJ as Kangana Ranaut put it Bollywood is a Gutter so JayaJi said that Jis thali mein khate hai ussi mein ched nahi karte And those who hv made a name here don’t spoil the name of Bollywood as for drugs they made fleeting comments if they knw names namethem

    — Nagma (@nagma_morarji) September 15, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इससे पहले कंगना रनौत ने जया के इस बयान पर नाराजगी जताई थी. उन्होंने ट्वीट किया. जया जी, आप तब भी वही बात कहेंगी, अगर मेरी जगह आपकी बेटी श्वेता को टीनएज में पीटा जाता, ड्रग दिया जाता और छेड़छाड़ की जाती. क्या आप तब भी ये ही कहती अगर अभिषेक लगातार बुलिंग और उत्पीड़न की शिकायत करता और एक दिन फांसी पर लटका मिले? हमारे लिए भी करुणा से हाथ जोड़कर दिखाएं'.

.
.

बता दें, राज्‍यसभा सांसद जया बच्‍चन ने कहा, 'जिन लोगों ने फिल्‍म इंडस्‍ट्री से नाम कमाया, वे इसे गटर बता रहे हैं. मैं इससे बिल्‍कुल सहमत नहीं हूं. मैं सरकार से अपील करती हूं कि वे ऐसे लोगों से कहें कि इस तरह की भाषा का इस्‍तेमाल न करें. उन्‍होंने एक वक्‍त ऐसे लोगों के लिए कहा कि 'जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं.'

पढ़ें : कंगना का जया पर हमला, बोलीं- अगर मेरी जगह श्वेता होती तो भी यही कहतीं

राज्यसभा में जया बच्चन ने आगे कहा कि एंटरटेनमेंट इंडस्‍ट्री हर दिन 5 लाख लोगों को सीधे तौर पर रोजगार देती है. ऐसे वक्‍त में जब अर्थव्‍यवस्‍था बेहद बुरी हालत में है, लोगों का ध्‍यान हटाने के लिए हमें (बॉलीवुड) सोशल मीडिया पर निशाना बनाया जा रहा है.

मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस और समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने आज बालीवुड और ड्रग्स संबंध‍ित मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखी.

जया ने राज्यसभा में चल रहे मॉनसून सत्र में कहा कि ड्रग्स से बॉलीवुड को बदनाम करने की कोश‍िश की जा रही है. हालांकि, उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन साफ तौर पर जाहिर है कि वह कंगना रनौत पर निशाना साध रही हैं.

इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने जया बच्चन की इस स्पीच का सपोर्ट करते हुए ट्वीट किया. जिस तरह जया बच्चन बॉलीवुड इंडस्ट्री के लोगों के सपोर्ट में खड़ी हुईं, इसके लिए तापसी ने उनका शुक्रिया अदा किया है.

.
.

जया बच्चन की राज्यसभा स्पीच के वीडियो को शेयर करते हुए तापसी ने लिखा, 'हम जिस तरह हमेशा पहल, कारण और जागरूकता अभियान के लिए खड़े रहे, आज उसी के लिए पेबैक करने का समय आ गया है. आज फिर एक महिला इंडस्ट्री के हित में खड़ी हुईं. रिस्पेक्ट.'

डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने भी जया के प्रति अपना सम्मान जाहिर किया है. उन्होंने वीड‍ियो ट्वीट कर लिखा- 'जया जी को सादर प्रणाम भेजता हूं, जिनको पता नहीं वो देख लें, रीढ़ की हड्डी ऐसी दिखती है'.

.
.

अनुभव के ही ट्वीट पर रिप्‍लाई करते हुए सोनम ने लिखा, 'जब मैं बड़ी हो जाऊं तो ऐसी ही बनना चाहती हूं.'

.
.

फरहान अख्‍तर ने भी जया बच्‍चन की तारीफ की और लिखा, 'रिस्‍पेक्‍ट. जब भी जरूरी होता है, वह ऐसे मुद्दों पर खड़ी होती हैं.'

.
.

इसके अलावा एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन नगमा, एक्टर-प्रोड्यूसर निखिल और डायरेक्टर अनिल शर्मा ने भी सोशल मीडिया के जरिए जया का समर्थन किया है.

.
.
.
.
  • I stand with JayaBachchanJ as Kangana Ranaut put it Bollywood is a Gutter so JayaJi said that Jis thali mein khate hai ussi mein ched nahi karte And those who hv made a name here don’t spoil the name of Bollywood as for drugs they made fleeting comments if they knw names namethem

    — Nagma (@nagma_morarji) September 15, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इससे पहले कंगना रनौत ने जया के इस बयान पर नाराजगी जताई थी. उन्होंने ट्वीट किया. जया जी, आप तब भी वही बात कहेंगी, अगर मेरी जगह आपकी बेटी श्वेता को टीनएज में पीटा जाता, ड्रग दिया जाता और छेड़छाड़ की जाती. क्या आप तब भी ये ही कहती अगर अभिषेक लगातार बुलिंग और उत्पीड़न की शिकायत करता और एक दिन फांसी पर लटका मिले? हमारे लिए भी करुणा से हाथ जोड़कर दिखाएं'.

.
.

बता दें, राज्‍यसभा सांसद जया बच्‍चन ने कहा, 'जिन लोगों ने फिल्‍म इंडस्‍ट्री से नाम कमाया, वे इसे गटर बता रहे हैं. मैं इससे बिल्‍कुल सहमत नहीं हूं. मैं सरकार से अपील करती हूं कि वे ऐसे लोगों से कहें कि इस तरह की भाषा का इस्‍तेमाल न करें. उन्‍होंने एक वक्‍त ऐसे लोगों के लिए कहा कि 'जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं.'

पढ़ें : कंगना का जया पर हमला, बोलीं- अगर मेरी जगह श्वेता होती तो भी यही कहतीं

राज्यसभा में जया बच्चन ने आगे कहा कि एंटरटेनमेंट इंडस्‍ट्री हर दिन 5 लाख लोगों को सीधे तौर पर रोजगार देती है. ऐसे वक्‍त में जब अर्थव्‍यवस्‍था बेहद बुरी हालत में है, लोगों का ध्‍यान हटाने के लिए हमें (बॉलीवुड) सोशल मीडिया पर निशाना बनाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.