ETV Bharat / sitara

बॉलीवुड सेलेब्स ने धूमधाम से मनाया राखी का त्योहार - Raksha Bandhan celebration

बॉलीवुड सितारों में भी रक्षाबंधन को लेकर काफी क्रेज देखने को मिल रहा है. हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक रक्षाबंधन भाई-बहन के रिश्ते के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है. जिसे सभी सितारों ने बहुत धूमधाम से मनाया और इसकी झलक अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा की.

Bollywood celebs share glimpse of Raksha Bandhan celebration
Image Source : Instagram
author img

By

Published : Aug 3, 2020, 9:47 PM IST

Updated : Aug 3, 2020, 10:51 PM IST

मुंबई : देश में कोरोना वायरस महामारी की भयावह स्थिति के बीच रक्षा बंधन के त्योहार पर कुछ समय के लिए इस तनाव को दूर रखकर बॉलीवुड सेलेब्स ने धूमधाम से राखी का त्योहार मनाया.

सबसे पहले बात करें कपूर खानदान की तो इस दिन करीना कपूर खान, रणबीर कपूर, रिद्धिमा कपूर साहनी, आदर जैन और अरमान जैन सभी भाई-बहनों ने मिलकर इस दिन को खास बनाया.

करीना ने इस पारिवारिक जश्न की कुछ तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर साझा किया. तस्वीरों में करीना के पति व अभिनेता सैफ अली खान, रणबीर की दोस्त आलिया भट्ट, आदर जैन की गर्लफ्रेंड तारा सुतारिया, नीतू कपूर, रणधीर कपूर और उनकी बहन रीमा जैन और उनके बच्चे, तैमूर सभी नजर आ रहे हैं.

Bollywood celebs share glimpse of Raksha Bandhan celebration
Image Source : Instagram

वहीं बात करें अमिताभ बच्चन की तो वह रविवार को कोविड 19 से ठीक होकर घर पहुंचे हैं. बिग बी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. उन्होंने अभिषेक बच्चन, श्वेता बच्चन, आराध्या और अगस्त्य नंदा की तस्वीरें पोस्ट कीं. तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'भाई बहन के इस त्योहार के दिन सुरक्षा का वादा किया जाता है कि हर मुश्किल घड़ी में भाई अपनी बहन का साथ देगा.'

Bollywood celebs share glimpse of Raksha Bandhan celebration
Image Source : Instagram

अभिनेत्री कृति सेनन अपनी बहन नूपुर सेनन को ही भाई मानती हैं. अभिनेत्री ने रक्षा बंधन के अवसर पर बहन के लिए अपनी भावनाएं व्यक्त कीं. उन्होंने भी अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह बहन नुपूर को राखी बांधती नजर हा रही हैं.

Bollywood celebs share glimpse of Raksha Bandhan celebration
Image Source : Instagram

कृति ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, "मुझे वह क्षण याद है जब मैंने तुम्हें पहली बार पकड़ा था. या हो सकता है कि मैंने अपने दिमाग में सिर्फ उस स्मृति का अपना संस्करण बनाया हो. तुम इतनी कीमती हो कि मुझे लगा कि तुम्हें बहुत ही सावधानी और प्यार से पकड़ना चाहिए. तुम्हारी हिफाजत करना और तुम्हें हंसाना. मैंने कभी भाई को मिस नहीं किया. क्योंकि मुझे पता था कि मुझे हमेशा के लिए मेरा सबसे अच्छा दोस्त मिल गया है. मुझे पता है कि मेरे बुरे समय में तुम्हारे पास मुझे हंसाने की क्षमता है. तुम मुझे गुस्सा भी दिलाती हो. लव यू नुप्स. हमेशा बच्चे की तरह हंसती रहो."

नूपुर ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह कृति की कलाई पर राखी बांधती नजर आ रही हैं.

Bollywood celebs share glimpse of Raksha Bandhan celebration
Image Source : Instagram

उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, "उस बहन के लिए जिसने मुझे किसी भी भाई से ज्यादा सुरक्षित रखा है.. हैप्पी रक्षाबंधन. "

बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन ने भी रक्षाबंधन के मौके पर अस्पताल के अपने कोविड-19 वॉर्ड से ही अपनी बहन श्वेता और चचेरी बहनों नैना, नम्रता और नीलिमा को याद किया. अभिनेता ने अपने बचपन की एक पुरानी तस्वीर साझा की. जिसमें रक्षाबंधन के दिन वह अपनी बहनों के साथ जमीन पर बैठकर खाना खाते नजर आ रहे हैं.

Bollywood celebs share glimpse of Raksha Bandhan celebration
Image Source : Instagram

इंस्टाग्राम पर इस तस्वीर को साझा करते हुए अभिषेक ने कैप्शन में लिखा, "हैप्पी राखी टू द बेस्ट सिस्टर्स. मैं तुम सभी से बहुत प्यार करता हूं. इस फोटो को पोस्ट करने के लिए प्लीज मुझे मत मारो."

अभिनेत्री करीना कपूर खान और उनकी ननद सोहा अली खान ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तैमूर और इनाया की रक्षाबंधन के अवसर पर तस्वीर साझा की. सोहा ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी इनाया और करीना के बेटे तैमूर की तस्वीर साझा की, जिसमें तैमूर और इनाया पोज देते नजर आ रहे हैं.

सोहा ने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, "ऑन दी बॉल एंड इन माई कार्नर. हैशटैग हैप्पी रक्षाबंधन."

इसी तस्वीर को करीना ने शेयर करते हुए लिखा, "इन्नी सोच रही है कि टिम को यह पॉउट कहां से मिला."

अभिनेत्री सोहा अली खान ने सोमवार ने एक पुरानी तस्वीर साझा की, जिसमें वह अपने भाई सैफ अली खान के साथ नजर आ रही हैं. हालांकि सोशल मीडिया पर अधिकतर लोग उन्हें सारा और इब्राहिम अली खान समझने की गलती कर बैठे. सोहा इस तस्वीर के माध्यम से रक्षा बंधन के मौके पर अपने भाई को बधाई देना चाहती थीं.

Bollywood celebs share glimpse of Raksha Bandhan celebration
Image Source : Instagram

इंस्टाग्राम पर इसे साझा करते हुए वह लिखती हैं, "इसमें कोई शक नहीं है कि आप मेरे जानने वालों में सबसे कूल भाई हैं और इसमें भी शक नहीं है कि मुझे कूल बनने के बारे में पहली चीज ही पता नहीं है. हैशटैगहैप्पीरक्षाबंधन भाई हैशटैगथ्रोबैक."

सोनम कपूर की बहन और निर्माता रिया कपूर ने एक वीडियो पोस्ट किया. जिसमें रिया बताती हैं कि वह पक्के दोस्त की तरह हैं. यह मायने नहीं रखता कि वह कितनी दूर हैं लेकिन उनके दिलों में हमेशा खास जगह रही है.

Bollywood celebs share glimpse of Raksha Bandhan celebration
Image Source : Instagram

इस अवसर पर मानुषी छिल्लर बताती हैं, 'परिवार में मेरे माता-पिता ने हमारे हर काम और हर गतिविधि के लिए हमेशा समानता और बराबरी की भावना मन में भरी है. जब हम रक्षाबंधन मनाते हैं तो हमारे लिए यह बड़ा ही समावेशी अवसर होता है. देवांगना, दलमित्र और मैंने इस पर्व को हमेशा अपने बीच के लगाव और आत्मीयता को सेलिब्रेट करने वाले दिन की तरह मनाया है. इस अवसर पर हम वादा करते हैं कि एक-दूसरे के साथ हमेशा खड़े रहेंगे. हम बेस्ट फ्रेंड हैं.'

Bollywood celebs share glimpse of Raksha Bandhan celebration
Image Source : Instagram

सिंगर नेहा कक्कड़ ने भी भाई टोनी कक्कड़ संग रक्षाबंधन सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर की हैं.

Bollywood celebs share glimpse of Raksha Bandhan celebration
Image Source : Instagram

बॉलीवुड अदाकारा प्रियंका चोपड़ा भी रक्षाबंधन के दिन भाई को याद किया.

मलाइका अरोड़ा ने भी अपनी बहन अमृता अरोड़ा के साथ तस्‍वीर शेयर की. इस पोस्‍ट में उन्‍होंने लिखा है कि अमृता ही उनके लिए हर रिश्‍ते का मतलब है. पोस्‍ट में उन्‍होंने ल‍िखा है- तुम्‍ही हो बंधु, सखा तुम ही हो.

Bollywood celebs share glimpse of Raksha Bandhan celebration
Image Source : Instagram

सारा अली खान ने भी सोशल मीडिया के जरिए सभी को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं.

Bollywood celebs share glimpse of Raksha Bandhan celebration
Image Source : Instagram

इसके अलावा कार्तिक आर्यन, विक्की कौशल, जेनेलिया देशमुख और तापसी पन्नू ने भी सेलिब्रेशन की तस्वीरें साझा कीं.

Bollywood celebs share glimpse of Raksha Bandhan celebration
Image Source : Instagram
Bollywood celebs share glimpse of Raksha Bandhan celebration
Image Source : Instagram
Bollywood celebs share glimpse of Raksha Bandhan celebration
Image Source : Instagram
Bollywood celebs share glimpse of Raksha Bandhan celebration
Image Source : Instagram

कंगना रनौत ने भी मनाली में अपने परिवार के साथ रक्षाबंधन का त्योहार खास अंदाज में मनाया. इस मौके पर उन्होंने अपने छोटे भाई अक्षत के लिए एक इमोशनल पोस्ट भी शेयर की, जिसमें एक्ट्रेस ने कहा कि मैं अक्षत जैसा भाई पाकर अपने आपको भाग्यशाली मानती हूं. इसके साथ ही कंगना रनौत ने पोस्ट में भाई अक्षत के साथ अपने बचपन के किस्से भी साझा किये.

Bollywood celebs share glimpse of Raksha Bandhan celebration
Image Source : Instagram

मुंबई : देश में कोरोना वायरस महामारी की भयावह स्थिति के बीच रक्षा बंधन के त्योहार पर कुछ समय के लिए इस तनाव को दूर रखकर बॉलीवुड सेलेब्स ने धूमधाम से राखी का त्योहार मनाया.

सबसे पहले बात करें कपूर खानदान की तो इस दिन करीना कपूर खान, रणबीर कपूर, रिद्धिमा कपूर साहनी, आदर जैन और अरमान जैन सभी भाई-बहनों ने मिलकर इस दिन को खास बनाया.

करीना ने इस पारिवारिक जश्न की कुछ तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर साझा किया. तस्वीरों में करीना के पति व अभिनेता सैफ अली खान, रणबीर की दोस्त आलिया भट्ट, आदर जैन की गर्लफ्रेंड तारा सुतारिया, नीतू कपूर, रणधीर कपूर और उनकी बहन रीमा जैन और उनके बच्चे, तैमूर सभी नजर आ रहे हैं.

Bollywood celebs share glimpse of Raksha Bandhan celebration
Image Source : Instagram

वहीं बात करें अमिताभ बच्चन की तो वह रविवार को कोविड 19 से ठीक होकर घर पहुंचे हैं. बिग बी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. उन्होंने अभिषेक बच्चन, श्वेता बच्चन, आराध्या और अगस्त्य नंदा की तस्वीरें पोस्ट कीं. तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'भाई बहन के इस त्योहार के दिन सुरक्षा का वादा किया जाता है कि हर मुश्किल घड़ी में भाई अपनी बहन का साथ देगा.'

Bollywood celebs share glimpse of Raksha Bandhan celebration
Image Source : Instagram

अभिनेत्री कृति सेनन अपनी बहन नूपुर सेनन को ही भाई मानती हैं. अभिनेत्री ने रक्षा बंधन के अवसर पर बहन के लिए अपनी भावनाएं व्यक्त कीं. उन्होंने भी अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह बहन नुपूर को राखी बांधती नजर हा रही हैं.

Bollywood celebs share glimpse of Raksha Bandhan celebration
Image Source : Instagram

कृति ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, "मुझे वह क्षण याद है जब मैंने तुम्हें पहली बार पकड़ा था. या हो सकता है कि मैंने अपने दिमाग में सिर्फ उस स्मृति का अपना संस्करण बनाया हो. तुम इतनी कीमती हो कि मुझे लगा कि तुम्हें बहुत ही सावधानी और प्यार से पकड़ना चाहिए. तुम्हारी हिफाजत करना और तुम्हें हंसाना. मैंने कभी भाई को मिस नहीं किया. क्योंकि मुझे पता था कि मुझे हमेशा के लिए मेरा सबसे अच्छा दोस्त मिल गया है. मुझे पता है कि मेरे बुरे समय में तुम्हारे पास मुझे हंसाने की क्षमता है. तुम मुझे गुस्सा भी दिलाती हो. लव यू नुप्स. हमेशा बच्चे की तरह हंसती रहो."

नूपुर ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह कृति की कलाई पर राखी बांधती नजर आ रही हैं.

Bollywood celebs share glimpse of Raksha Bandhan celebration
Image Source : Instagram

उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, "उस बहन के लिए जिसने मुझे किसी भी भाई से ज्यादा सुरक्षित रखा है.. हैप्पी रक्षाबंधन. "

बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन ने भी रक्षाबंधन के मौके पर अस्पताल के अपने कोविड-19 वॉर्ड से ही अपनी बहन श्वेता और चचेरी बहनों नैना, नम्रता और नीलिमा को याद किया. अभिनेता ने अपने बचपन की एक पुरानी तस्वीर साझा की. जिसमें रक्षाबंधन के दिन वह अपनी बहनों के साथ जमीन पर बैठकर खाना खाते नजर आ रहे हैं.

Bollywood celebs share glimpse of Raksha Bandhan celebration
Image Source : Instagram

इंस्टाग्राम पर इस तस्वीर को साझा करते हुए अभिषेक ने कैप्शन में लिखा, "हैप्पी राखी टू द बेस्ट सिस्टर्स. मैं तुम सभी से बहुत प्यार करता हूं. इस फोटो को पोस्ट करने के लिए प्लीज मुझे मत मारो."

अभिनेत्री करीना कपूर खान और उनकी ननद सोहा अली खान ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तैमूर और इनाया की रक्षाबंधन के अवसर पर तस्वीर साझा की. सोहा ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी इनाया और करीना के बेटे तैमूर की तस्वीर साझा की, जिसमें तैमूर और इनाया पोज देते नजर आ रहे हैं.

सोहा ने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, "ऑन दी बॉल एंड इन माई कार्नर. हैशटैग हैप्पी रक्षाबंधन."

इसी तस्वीर को करीना ने शेयर करते हुए लिखा, "इन्नी सोच रही है कि टिम को यह पॉउट कहां से मिला."

अभिनेत्री सोहा अली खान ने सोमवार ने एक पुरानी तस्वीर साझा की, जिसमें वह अपने भाई सैफ अली खान के साथ नजर आ रही हैं. हालांकि सोशल मीडिया पर अधिकतर लोग उन्हें सारा और इब्राहिम अली खान समझने की गलती कर बैठे. सोहा इस तस्वीर के माध्यम से रक्षा बंधन के मौके पर अपने भाई को बधाई देना चाहती थीं.

Bollywood celebs share glimpse of Raksha Bandhan celebration
Image Source : Instagram

इंस्टाग्राम पर इसे साझा करते हुए वह लिखती हैं, "इसमें कोई शक नहीं है कि आप मेरे जानने वालों में सबसे कूल भाई हैं और इसमें भी शक नहीं है कि मुझे कूल बनने के बारे में पहली चीज ही पता नहीं है. हैशटैगहैप्पीरक्षाबंधन भाई हैशटैगथ्रोबैक."

सोनम कपूर की बहन और निर्माता रिया कपूर ने एक वीडियो पोस्ट किया. जिसमें रिया बताती हैं कि वह पक्के दोस्त की तरह हैं. यह मायने नहीं रखता कि वह कितनी दूर हैं लेकिन उनके दिलों में हमेशा खास जगह रही है.

Bollywood celebs share glimpse of Raksha Bandhan celebration
Image Source : Instagram

इस अवसर पर मानुषी छिल्लर बताती हैं, 'परिवार में मेरे माता-पिता ने हमारे हर काम और हर गतिविधि के लिए हमेशा समानता और बराबरी की भावना मन में भरी है. जब हम रक्षाबंधन मनाते हैं तो हमारे लिए यह बड़ा ही समावेशी अवसर होता है. देवांगना, दलमित्र और मैंने इस पर्व को हमेशा अपने बीच के लगाव और आत्मीयता को सेलिब्रेट करने वाले दिन की तरह मनाया है. इस अवसर पर हम वादा करते हैं कि एक-दूसरे के साथ हमेशा खड़े रहेंगे. हम बेस्ट फ्रेंड हैं.'

Bollywood celebs share glimpse of Raksha Bandhan celebration
Image Source : Instagram

सिंगर नेहा कक्कड़ ने भी भाई टोनी कक्कड़ संग रक्षाबंधन सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर की हैं.

Bollywood celebs share glimpse of Raksha Bandhan celebration
Image Source : Instagram

बॉलीवुड अदाकारा प्रियंका चोपड़ा भी रक्षाबंधन के दिन भाई को याद किया.

मलाइका अरोड़ा ने भी अपनी बहन अमृता अरोड़ा के साथ तस्‍वीर शेयर की. इस पोस्‍ट में उन्‍होंने लिखा है कि अमृता ही उनके लिए हर रिश्‍ते का मतलब है. पोस्‍ट में उन्‍होंने ल‍िखा है- तुम्‍ही हो बंधु, सखा तुम ही हो.

Bollywood celebs share glimpse of Raksha Bandhan celebration
Image Source : Instagram

सारा अली खान ने भी सोशल मीडिया के जरिए सभी को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं.

Bollywood celebs share glimpse of Raksha Bandhan celebration
Image Source : Instagram

इसके अलावा कार्तिक आर्यन, विक्की कौशल, जेनेलिया देशमुख और तापसी पन्नू ने भी सेलिब्रेशन की तस्वीरें साझा कीं.

Bollywood celebs share glimpse of Raksha Bandhan celebration
Image Source : Instagram
Bollywood celebs share glimpse of Raksha Bandhan celebration
Image Source : Instagram
Bollywood celebs share glimpse of Raksha Bandhan celebration
Image Source : Instagram
Bollywood celebs share glimpse of Raksha Bandhan celebration
Image Source : Instagram

कंगना रनौत ने भी मनाली में अपने परिवार के साथ रक्षाबंधन का त्योहार खास अंदाज में मनाया. इस मौके पर उन्होंने अपने छोटे भाई अक्षत के लिए एक इमोशनल पोस्ट भी शेयर की, जिसमें एक्ट्रेस ने कहा कि मैं अक्षत जैसा भाई पाकर अपने आपको भाग्यशाली मानती हूं. इसके साथ ही कंगना रनौत ने पोस्ट में भाई अक्षत के साथ अपने बचपन के किस्से भी साझा किये.

Bollywood celebs share glimpse of Raksha Bandhan celebration
Image Source : Instagram
Last Updated : Aug 3, 2020, 10:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.