मुंबईः एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित नेने और डायना पेंटी ने रविवार को इंटरनेशनल टी डे के मौके पर चाय के लिए अपने प्यार को अपने अपने सोशल मीडिया के जरिए दर्शाया.
माधुरी जो फिलहाल छुट्टी पर हैं उन्होंने अपनी शानदार हॉलिडे लोकेशन से अपनी आइस्ड टी की फोटो शेयर करते हुए इंटरनेशनल टी डे सेलिब्रेट किया. शेयर की गई फोटो में किसी ग्रीन लोकेशन पर जहां पीछे हरियाली से भरे पेड़ और पहाड़ नजर आ रहें हैं, और उसके साथ टेबल पर आईस टी रखी हुई है.
अभिनेत्री ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन दिया, 'आपको शांत करने के लिए आइस्ड टी जैसा कुछ भी नहीं.'
![bollywood celebrated international tea day](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5383614_btowntea-3.jpg)
पढ़ें- महेश भट्ट हुए नागरिकता संशोधन अधिनियन के खिलाफ आंदोलन में शामिल
वहीं, अभिनेत्री 'कॉकटेल' अभिनेत्री ने अपने हाथों में चाय का कप लिए हुए स्माइल वाली तस्वीर शेयर कर टी डे सेलिब्रेट किया.
अभिनेत्री ने फोटो को कैप्शन दिया. 'चाय के साथ चीयर्स #टी विथ डी #इंटरनेशनल टी डे.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">