मुंबई: बॉलीवुड के 'चिंटू' कहे जाने वाले एक्टर ऋषि कपूर का जन्म 4 सितंबर1952 को चेम्बूर में राज कपूर और कृष्णा कपूर के घर हुआ. आज ऋषि 67 साल के हो गए हैं. ऋषि कपूर ने अपना डेब्यू एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर फिल्म 'मेरा नाम जोकर' से किया और नेशनल अवार्ड जीता.
इसके बाद बतौर एक्टर ऋषि पहली बार फिल्म 'बॉबी' में नजर आए थे. इस फिल्म के हिट होते ही ऋषि का फिल्मी सफर भी चल पड़ा. 80 से 90 के दशक में उन्हें सबसे ज्यादा फेम हासिल हुआ.
ऋषि कपूर और नीतू कपूर की जोड़ी को हिंदी सिनेमा की पॉपुलर जोड़ियों में से एक माना जाता है. ऋषि कपूर और नीतू कपूर ने पहली फिल्म 'जहरीला इंसान' की थी जो कि बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी.
ऋषि कपूर की सिर्फ 11 ऐसी फिल्में हैं जिनमें उन्होंने सोलो हीरो के तौर पर काम किया है. उन्होंने ज्यादातर अमिताभ बच्चन, शत्रुघ्न सिन्हा, राजेश खन्ना, विनोद खन्ना जैसे कलाकारों के साथ मल्टीस्टारर फिल्मों में ही काम किया है.
ऋषि कपूर अपने रोमांटिक अंदाज के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने ज्यादातर न्यू कमर हिरोइनों के साथ ही काम किया फिर चाहे वह डिंपल कपाड़िया हो या दिव्या भारती.
साल 1974 में उन्हें फिल्म 'बॉबी' के लिए फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर अवार्ड दिया गया.
लेकिन इस अचीवमेंट के बाद उन्हें अगली ट्र्रॉफी के लिए साल 2018 तक का इंतजार करना पड़ा. यही वो साल था जब उन्हें 'फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड' से सम्मानित किया गया.
वैसे चिंटू जी की लव स्टोरी भी उन्हीं की तरह काफी खास है. ऋषि और नीतू की मुलाकात 'बॉबी' की शूटिंग के दौरान हुई. जहां नीतू दूसरी कोई फिल्म कर रही थीं. ऋषि, नीतू की मासूमियत पर फिदा हो गए स्क्रीन पर दोनों एक साथ फिल्म 'जहरीला इंसान' में दिखे. जिसके सेट पर ऋषि ने नीतू को खूब सताया और फिर किसी और शूटिंग के लिए विदेश जाने के बाद वहां से उन्हें टेलीग्राम के जरीए अपने प्यार का इजहार करते हुए कहा 'ये सिखणी बड़ी याद आती है'.
बता दें कि ऋषि कपूर और नीतू कपूर हर मोड़ पर एकदूसरे के साथ खड़े हैं. इनदिनों वे इलाज के लिए न्यूयॉर्क में हैं जहां नीतू उनके साथ हैं. ऋषि कपूर सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव है. वह किसी भी मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं. आखिरी बार वह बीते साल आई फिल्म '102 Not Out' में अमिताभ बच्चन संग नजर आए थे. आशा करते हैं कि ऋषि जल्द ही स्वस्थ हो जाएं और अपने फैंस के बीच वापस आ जाएं.