मुंबई : अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज 11 अगस्त को अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं. श्रीलंकाई ब्यूटी जैकलीन के चाहने वालों की जितनी लंबी लिस्ट भारत में है उससे कहीं ज्यादा श्रीलंका में उनके फॉलोअर्स हैं.
साल 2006 में जैकलीन मिस श्रीलंका यूनिवर्स का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं. फिल्मों में आने से पहले जैकलीन मॉडलिंग भी करती थीं. कई रैंप शोज में जैकलीन नजर आ चुकी हैं.
जैकलीन का रुझान शुरू से ही एक्टिंग और फिल्मों की ओर था. बहरीन में उन्होंने केवल 14 साल की उम्र में एक कार्यक्रम को होस्ट किया था.
जैकलीन ने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई यूनिवर्सिटी ऑफ सिडनी से मॉस कम्यूनिकेशन में की. पढ़ाई खत्म करने के बाद वह श्रीलंका में बतौर टीवी रिपोर्टर काम करने लगीं. जल्द ही उन्होंने मॉडलिंग शुरू कर दी.
साल 2009 में वह एक मॉडलिंग असाइनमेंट के सिलसिले में भारत आईं. यहां पहुंचने पर जैकलीन ने निर्देशक सुजॉय घोष की फैंटेसी ड्रामा 'अलादीन' के लिए ऑडिशन दिया और सेलेक्ट हो गईं. यह उनकी पहली फिल्म थी.
इस फिल्म के लिए जैकलीन फर्नांडीज को साल 2010 में आइफा का बेस्ट फीमेल डेब्यू और स्टारडस्ट अवार्ड पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
बॉलीवुड में काम करने के लिए जैकलीन ने हिंदी सीखी. इसके अलावा उन्हें स्पेनिश, फ्रेंच और अरबी भाषा आती है.
जैकलीन की पहली हिट फिल्म 'मर्डर 2' (2011) रही, इसके बाद इंडस्ट्री में उन्हें पहचाना जाने लगा. 'मर्डर 2' की सफलता के बाद अगले ही साल जैकलीन की 'हाउसफुल 2' (2012) और 'रेस 3' (2013) आईं.
इसके अलावा जैकलीन 2014 में फिल्म 'किक' में सलमान खान के साथ नजर आईं. कहते हैं 'किक' की सफलता के बाद सलमान खान ने उन्हें बांद्रा में 3 बीएचके फ्लैट गिफ्ट किया था.
इसी के साथ 'हाउसफुल' का 'धन्नो' हो, 'रमैया वस्तावैया' का 'जादू की झप्पी', 'बागी 2' का 'एक दो तीन' या फिर 'साहो' का 'बेड बॉय'. हर गाने में जैकलीन ने अपनी मौजूदगी से चार चांद लगाए.
फिल्मी करियर के अलावा जैकलीन टीवी रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' के नौवें सीजन में जज बनी थीं.
इसके अलावा जैकलीन इन दिनों म्यूजिक एलबम में भी काम कर रही हैं. बीते दिनों ही वह बादशाह के गाने 'गेंदा फूल' में बंगाली बाला के रूप में दिखाई दी थीं. इस गाने को खासा पसंद किया गया था.
इसके अलावा असीम रियाज के साथ उनके गाने 'मेरे अंगने में' को भी पसंद किया गया, वहीं लॉकडाउन के दौरान सलमान खान के साथ उनके 'तेरे बिना' गाने ने जमकर सुर्खियां बटोरी थीं.
साल 2019 में जैकलीन करण जौहर द्वारा निर्देशित फिल्म 'ड्राइव' में दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की हीरोइन रह चुकी हैं. यह फ़िल्म ऑनलाइन नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
इसी साल उनकी एक और फिल्म 'मिसेज सीरियल किलर' भी नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई. जिसे खासा पसंद किया गया.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो जैकलीन जल्द ही अभिनेता जॉन अब्राहम और रकुल प्रीत के साथ फिल्म 'अटैक' में नजर आएंगी.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">