मुंबई: एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने साल 2003 में डार्क कॉमेडी थ्रिलर 'बूम' के साथ बॉलीवुड में कदम रखा था. वह इस फिल्म में मॉडल मेघना रेड्डी के बदले लास्ट मिनट पर कास्ट की गई थीं.
कैटरीना को साल 2005 में आई रोमांटिक कॉमेडी 'मैने प्यार क्यूं किया' के साथ पहचान मिली. 2006 में, अभिनेत्री ने 'हमको दीवाना कर गए' में अक्षय कुमार के साथ काम किया.
2017 में बैक टू बैक हिट उनके करियर के लिए एक टर्निंग पॉइंट साबित हुईं. कैटरीना 'नमस्ते लंदन', 'अपने', 'पार्टनर' और 'वेलकम' जैसी फिल्मों में नजर आईं, इन सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया.
'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा', 'एक था टाइगर', 'जब तक है जान', 'धूम 3', और 'टाइगर जिन्दा है' जैसी फिल्मों में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के साथ, कैटरीना ने खुद को बॉलीवुड की लीडिंग एक्ट्रेसेस में से एक के रूप में स्थापित किया.
हालांकि, कैटरीना के करियर को 'फैंटम' (2015), 'फितूर' (2016) और 'जग्गा जासूस' (2017) जैसी कई बैक टू बैक फ्लॉप फिल्मों से बड़ा झटका भी लगा.
कई फ्लॉप के बाद, साल 2017 में रिलीज़ हुई 'टाइगर ज़िंदा है' के साथ तीन साल के बुरे दौर के बाद उन्होंने राहत की सांस ली.
साल 2018 में अपने बिग प्रोजेक्ट्स 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' और 'जीरो' के बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से असफल हो जाने से कैटरीना को फिर से एक झटका लगा.
2019 में रिलीज हुई कैटरीना की फिल्म 'भारत' बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक कमाल नहीं दिखा पाई.
कैटरीना अपने डांस मूव्स से भी सभी को दीवाना बना देती हैं. 'टच मी' हो, 'शीला की जवानी', 'चिकनी चमेली', 'इश्क शवा' या 'कमली' हर गाने में कैटरीना की अदा और डांस ने सभी का दिल चुरा लिया.
कैटरीना जल्द ही रोहित शेट्टी की एक्शन ड्रामा फिल्म 'सूर्यवंशी' में अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी. इसी के साथ वह अली अब्बास जफर के साथ भी एक फिल्म करने वाली हैं.
ईटीवी भारत की तरफ से कैटरीना को जन्मदिन की ढ़ेरों शुभकामनाएं.