ETV Bharat / sitara

Bigg Boss 15 : 50 लाख की प्राइज मनी के लिए घर में मचा 'आतंक', देखें वीडियो - राखी सावंत बिग बॉस 15

बिग बॉस 15 में घर वीआईपी और नॉन-वीआईपी धड़े में बंट चुका है. वहीं, नॉन-वीआईपी कंटेस्टेंट्स ने ठान लिया है कि वह वीआईपी कंटेस्टेंट्स के कहने पर नहीं चलेंगे और ना ही उनकी कोई बात मानेंगे. इतना नहीं उन्होंने घर में वीआईपी कंटेस्टेंट्स का कुछ सामान भी चुरा लिया है

Bigg Boss 15
Bigg Boss 15
author img

By

Published : Dec 1, 2021, 8:06 AM IST

हैदराबाद : सलमान खान का मोस्ट पॉपुलर टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस' का 15वां चल रहा है. वाइल्ड कार्ड एंट्री के जरिए घर में गए राखी सावंत और उनके पति रितेश, रश्मि देसाई और देवोलीना भट्टाचार्जी ने तहलका मचा दिया है. अब अभिजीत बिचुकले ने भी शो में एंट्री कर ली है, जिसके बाद से घर का माहौल और भी ज्यादा गर्म हो चुका है. घर में चारों ओर सभी कंटेस्टेंट्स (वीआईपी और नॉन-वीआईपी) में जमकर तू-तू-मैं-मैं हो रही है.

चैनल ने एपिसोड का कुछ प्रोमो वीडियो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किये हैं. इन वीडियो में एक जगह प्यार तो दूसरी जगह कंटेस्टेंट्स के बीच जमकर तरकार देख जा रही है.

घर वीआईपी और नॉन-वीआईपी धड़े में बंट चुका है. वहीं, नॉन-वीआईपी कंटेस्टेंट्स ने ठान लिया है कि वह वीआईपी कंटेस्टेंट्स के कहने पर नहीं चलेंगे और ना ही उनकी कोई बात मानेंगे. इतना नहीं उन्होंने घर में वीआईपी कंटेस्टेंट्स का कुछ सामान भी चुरा लिया है, जिसके चलते रश्मि देसाई और राखी सावंत गर्म हो गए हैं.

इधर , नॉन-वीआईपी कंटेस्टेंट्स करण कुंद्रा, तेजस्वी, शमिता शेट्टी, निशांत भट्ट, उमर रियाज और प्रतीक मिलकर योजना बनाते दिखते हैं कि वो किसी भी कीमत पर वीआईपी सदस्यों का काम नहीं करेंगे.

उनकी नाक में दम कर देंगे. इसी को लेकर राखी सावंत और निशांत की लड़ाई हो जाती है. राखी, निशांत से कुछ काम करने के लिए कहती हैं, लेकिन वह इनकार कर देते हैं और बोलते हैं कि खाना नहीं बनाएंगे. इसके बाद घर में घमासान मच जाता है.

दूसरी ओर, बिग बॉस ने घरवालों को 50 लाख की प्राइज मनी जीतने का आखिरी मौका भी दिया है. गौरतलब है कि घरवालों की गलती से प्राइज मनी जीरो हो चुकी है.

अब प्राइज मनी के लिए घरवालों को टास्क दिया गया. इस टास्क में जमकर लड़ाई हुई.

ये भी पढे़ं : 'मुक्काबाज' एक्टर विनीत ने रचाई गर्लफ्रेंड संग शादी, शेयर की मंडप से तस्वीरें

हैदराबाद : सलमान खान का मोस्ट पॉपुलर टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस' का 15वां चल रहा है. वाइल्ड कार्ड एंट्री के जरिए घर में गए राखी सावंत और उनके पति रितेश, रश्मि देसाई और देवोलीना भट्टाचार्जी ने तहलका मचा दिया है. अब अभिजीत बिचुकले ने भी शो में एंट्री कर ली है, जिसके बाद से घर का माहौल और भी ज्यादा गर्म हो चुका है. घर में चारों ओर सभी कंटेस्टेंट्स (वीआईपी और नॉन-वीआईपी) में जमकर तू-तू-मैं-मैं हो रही है.

चैनल ने एपिसोड का कुछ प्रोमो वीडियो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किये हैं. इन वीडियो में एक जगह प्यार तो दूसरी जगह कंटेस्टेंट्स के बीच जमकर तरकार देख जा रही है.

घर वीआईपी और नॉन-वीआईपी धड़े में बंट चुका है. वहीं, नॉन-वीआईपी कंटेस्टेंट्स ने ठान लिया है कि वह वीआईपी कंटेस्टेंट्स के कहने पर नहीं चलेंगे और ना ही उनकी कोई बात मानेंगे. इतना नहीं उन्होंने घर में वीआईपी कंटेस्टेंट्स का कुछ सामान भी चुरा लिया है, जिसके चलते रश्मि देसाई और राखी सावंत गर्म हो गए हैं.

इधर , नॉन-वीआईपी कंटेस्टेंट्स करण कुंद्रा, तेजस्वी, शमिता शेट्टी, निशांत भट्ट, उमर रियाज और प्रतीक मिलकर योजना बनाते दिखते हैं कि वो किसी भी कीमत पर वीआईपी सदस्यों का काम नहीं करेंगे.

उनकी नाक में दम कर देंगे. इसी को लेकर राखी सावंत और निशांत की लड़ाई हो जाती है. राखी, निशांत से कुछ काम करने के लिए कहती हैं, लेकिन वह इनकार कर देते हैं और बोलते हैं कि खाना नहीं बनाएंगे. इसके बाद घर में घमासान मच जाता है.

दूसरी ओर, बिग बॉस ने घरवालों को 50 लाख की प्राइज मनी जीतने का आखिरी मौका भी दिया है. गौरतलब है कि घरवालों की गलती से प्राइज मनी जीरो हो चुकी है.

अब प्राइज मनी के लिए घरवालों को टास्क दिया गया. इस टास्क में जमकर लड़ाई हुई.

ये भी पढे़ं : 'मुक्काबाज' एक्टर विनीत ने रचाई गर्लफ्रेंड संग शादी, शेयर की मंडप से तस्वीरें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.