मुंबई : बिग बॉस 13 में लगातार उतार-चढ़ाव हो रहे हैं. कंटेस्टेंट्स के लिए लगातार चुनौतियां बढ़ रही हैं और विनर का टाइटल जीतने के लिए प्रतिभागियों ने अपने हरसभंव प्रयास करना भी शुरू कर दिए हैं. टास्क में जीतने की बात हो या घर की पॉलीटिक्स... सभी प्रतिभागी अपना पक्ष मजबूत करने में लगे हुए हैं. जैसे-जैसे घर में एक-एक दिन बीत रहा है वैसे-वैसे घरवालों के बीच दूरियां बढ़ती दिखाई दे रही है. तो चलिए देखते हैं आखिर हर बार की तरह घर में इस बार कौन है निशाने पर..
बिग बॉस में आज बारी है नॉमिनेशन की प्रक्रिया की. देखिए, कैसा था आज का नॉमिनेशन का टास्क. इसके अलावा बिग बॉस शेफाली बग्गा को भी घरवालों की असली पर्सनालिटी एक्सपोज करने का मौका देते हैं. देखिए, क्या कुछ दिलचस्प हुआ आज बिग बॉस के घर में.
घरवाले 'गुलाबो' गाने के साथ जागते हैं. नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू होती है. पारस नॉमिनेशन का टास्क पढ़ते हैं. आज की प्रक्रिया में लड़कियों को अधिकार दिया जाएगा कि वह किसी लड़कों को नॉमिनेट कर सकती हैं. साथ ही कोई एक लड़की आज नॉमिनेशन से सेफ भी हो सकती है. इसके लिए आज घर में रोज डे मनाया जाएगा.
गार्डन एरिया में बिग बॉस ने एक बड़ा सा गुलाब लगाया है. टास्क के अनुसार तीन बार बजर बजेगा. बजर बजते ही लड़कों को गुलाब लेने भागना है, जो लड़का सबसे पहले गुलाब के पास बने बॉक्स के अंदर होगा उसे अधिकार होगा कि वह किसी एक लड़की को यह गुलाब दे. जिस लड़की को गुलाब मिलेगा वह किसी एक लड़के को नॉमिनेट करने के लिए वोट करेगी.
-
Dekhiye @shefali_bagga aaj kaise lengi gharwalon ki khabar! Watch #BiggBoss News aaj raat 10:30 baje. Anytime on @justvoot. @Vivo_India @BeingSalmanKhan @bharatpeindia @AmlaDaburIndia #BiggBoss13 #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/lAdIa8HNd7
— Bigg Boss (@BiggBoss) October 22, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Dekhiye @shefali_bagga aaj kaise lengi gharwalon ki khabar! Watch #BiggBoss News aaj raat 10:30 baje. Anytime on @justvoot. @Vivo_India @BeingSalmanKhan @bharatpeindia @AmlaDaburIndia #BiggBoss13 #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/lAdIa8HNd7
— Bigg Boss (@BiggBoss) October 22, 2019Dekhiye @shefali_bagga aaj kaise lengi gharwalon ki khabar! Watch #BiggBoss News aaj raat 10:30 baje. Anytime on @justvoot. @Vivo_India @BeingSalmanKhan @bharatpeindia @AmlaDaburIndia #BiggBoss13 #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/lAdIa8HNd7
— Bigg Boss (@BiggBoss) October 22, 2019
जब बजर बजता है तब सिद्धार्थ डे, पारस, सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम बॉक्स की तरफ जाते हैं. रिजल्ट को लेकर घरवालों में झगड़ा हो जाता है. तय होता है कि सबसे पहले पारस रोज बॉक्स में पहुंचे थे. पारस माहिरा को गुलाब देती हैं. माहिरा सिद्धार्थ शुक्ला को नॉमिनेट करती हैं.
रश्मि के डिसिजन पर आरती उनसे झगड़ा करती हैं. अगले राउंड में गुलाब आरती को मिलता है. आरती पारस को नॉमिनेट करती है. अगले राउंड में आसिम गुलाब जीतते हैं. वह ये गुलाब आरती को देते हैं. आरती इस बार सिद्धार्थ डे को नॉमिनेट करती हैं. इसके साथ नॉमिनेशन की प्रक्रिया समाप्त होती है.
बिग बॉस नॉमिनेटेड सदस्यों की घोषणा करते हैं. सिद्धार्थ शुक्ला, सिद्धार्थ डे, पारस, रश्मि, देवोलीना नॉमिनेट हो जाते हैं. इसके बाद घरवाले नॉमिनेशन पर बातें करते हैं. बिग बॉस अब एक नया टास्क देते हैं. इस टास्क में शेफाली को घर के सदस्यों का इंटरव्यू लेना है और उनकी असली पर्सनैलिटी को एक्सपोज करना है.
इसके लिए शेफाली सबसे पहले रश्मि को चुनती हैं. शेफाली रश्मि से सिद्धार्थ शुक्ला के बारे में पूछती हैं. रश्मि भी बेबाकी से सारे जवाब देती हैं. इसके बाद शेफाली पारस को बुलाती हैं. शेफाली पारस से पूछती हैं कि वह लड़कियों के पीछे छिपकर अपना गेम खेल रहे हैं. पारस और शेफाली में झगड़ा हो जाता है.