मुंबई : बिग बॉस 13 के घर में कंटेस्टेंट्स के बीच जोरदार लड़ाई-झगड़ों के बाद बीते कुछ दिनों से प्यार की हवा चल पड़ी है. शो में सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई की सिजलिंग केमिस्ट्री और रोमांस को देखकर फैन्स काफी इंप्रेस हुए थे. सोशल मीडिया पर रश्मि और सिद्धार्थ का रोमांटिक वीडियो अब तक वायरल है.
सिद्धार्थ और रश्मि देसाई की रोमांटिक केमिस्ट्री को शहनाज गिल ने कैमरे में कैद किया था. उनकी रोमांटिक केमिस्ट्री देखने के बाद फैन्स सोशल मीडिया पर शहनाज संग सिद्धार्थ का रोमांस देखने की डिमांड कर रहे थे. शहनाज और सिद्धार्थ को एक साथ देखने के लिए उनके फैंस बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर #SidNaazdate ट्रेंड करा रहे हैं.
पढ़ें- BB13: देवोलीना हुईं घर से बाहर, रश्मि से लिपटकर रोईं और गाया 'ये दोस्ती' वाला गाना
ऑडियंस की डिमांड को देखते हुए बिग बॉस के मेकर्स ने सिद्धार्थ और शहनाज के लिए एक रोमांटिक डेट का आयोजन किया है. इस दौरान सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल एक दूसरे के साथ रोमांस करते हुए दिखाई देंगे. बिग बॉस के फैन क्लब पर जारी शो के प्रोमो वीडियो में आप देख सकते हैं कि शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला एक दूसरे के साथ रोमांस करते हुए अपना क्यूट वीडियो शूट करेंगे.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
सिद्धार्थ और शहनाज रोमांटिक सॉन्ग 'इश्क वाला लव' गाने पर अपने रोमांस से बिग बॉस के घर में जादू बिखेरेंगे. शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की बात करें तो शो में दोनों की काफी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिल रही है. फैन्स शहनाज और सिद्धार्थ की क्यूट फ्रेंडशिप, फाइट्स और मस्ती को काफी पसंद कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर फैन्स दोनों को एक साथ देखकर काफी खुश हैं.