मुंबई: कोरोनो वायरस महामारी के बीच दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने इंसानों और मानवता पर अपनी भावनाओं को व्यक्त किया. बिग बी ने अपने पुराने दिनों की एक ब्लैक-एंड-व्हाइट तस्वीर शेयर की, जिसमें वह किसी से फोन पर बात करते दिखे.
एक अन्य चित्र में वह पुरानी तस्वीर के साथ हाथ में फोन लिए दिखाई दे रहे हैं.
उन्होंने फोटो कैप्शन में लिखा, 'एक बात तो तय है, इस कोरोना के दौरान, जितनी सद्भावना इंसान ने इंसान को दिखाई है, शायद पहले कभी नहीं देखी गई. आप किसी भी देश, प्रांत, समाज, रंग, जाति, धर्म के हों, हर तरफ बस एक ही आवाज गूंज रही है, सबके लिए, आप ठीक हों, सुरक्षित हों.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
इंस्टाग्राम पर शेयर इस तस्वीर पर वर्तमान में 4 लाख 65 हजार से भी ज्यादा लाइक्स हैं.
पढ़ें- पुलिस पर हमला करने वालों पर फूटा आयुष्मान का गुस्सा, कहा- वह हमारी सुरक्षा कर रहे हैं
अमिताभ बच्चन उन सेलेब्स में शामिल हैं जो लगताार लॉकडाउन के बीच लोगों को प्रेरित करने के लिए सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ अपडेट देते रहते हैं. बीते दिनों उन्होंने अपने पिताजी की कविता सुनाई, उससे पहले शॉर्ट फिल्म फैमिली भी साझा की, जिसमें अनोखे अंदाज से घर में रहने की सलाह दी गई.
(इनपुट्स- आईएएनएस)